CG Dashahara Diwali Chhutti 2021:- लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेशानुसार शिक्षा सत्र 16 जून 2021 से 30 अप्रैल 2022 में शासकीय अनुदान प्राप्त , गैर अनुदान प्राप्त शालाओं एवं डीएड , बीएड , एमएड कालेजों में निम्नानुसार अवकाश विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को छत्तीसगढ़़़ शासन द्वाराााााा स्वीकृत कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के सभी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेजों में दशहरा दिवाली शीतकालीन अवकाश के छुट्टियों का एलान कर दिया गया है आप नीचे दिए गए विभागीय लेटर को देख सकते हैं
स्कूलों में दशहरा की चार व दीपावली में पांच दिन की छुट्टी घोषित
- दशहरा अवकाश – 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2021 तक।
- दीपावली अवकाश – 02 नवम्बर से 06 नवम्बर 2021 तक।
- शीतकालीन अवकाश – 04 दिसम्बर से 28 दिसंबर 2021 तक।
- ग्रीष्मकालीन अवकाश – 01 मई 2022 से 15 जून 2022 तक।
इस साल शैक्षणिक संस्थानों में 60 दिन की छुट्टी
आदेश के मुताबिक 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक दशहरे की छुट्टी होगी। इसके बाद दो नवंबर से छह नवंबर तक दीपावली अवकाश होगा। 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टी घोषित है।
जिसके मुताबिक इस साल दशहरा में चार व दीपावली में पांच दिनों का अवकाश रहेगा। दिसंबर में पांच दिनों का शीतकालीन तथा 46 दिनों का ग्रीष्मावकाश होगा।
इसके संबंधित और विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विभागीय आदेश को देख सकते हैं
छत्तीसगढ़ में अब लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर,जितना का रिचार्ज करोवोगे उतनी ही बिजली चलेगा