सीजी छात्रावास भर्ती 2021: रायगढ़ छात्रावास एवं आश्रमों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए एएनएम-नर्स पदों पर भर्ती

सीजी रायगढ़ छात्रावास भर्ती 2021:- दोस्तों आज हम आपके लिए ले कर हैं सीजी छात्रावास भर्ती 2021 के बारें में लेटेस्ट नौकरी के बारें में अपडेट ले कर Cg Chhatrawas jobs के बारें में पूरी जानकारी के लिए आप अंत तक हमारें साथ बने रहे हैं ,अज हम आपको Raigarh Jobs 2021 के बारें  में पूरी जानकारी दे रहे हैं Job Chhattisgarh Raigarh.

रायगढ़ जिला छात्रावास में इन पदों पर होगी भर्ती

आपको बता दे की आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावास आश्रमों में निवासरत बालिकाओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रशिक्षित ए.एन.एम.-नर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। विभाग द्वारा मांगी गई समस्त शैक्षणिक योग्यता रखते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ! आपको सीजी रायगढ़ छात्रावास भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करना है आगे हम आपको बता रहे हैं !

छत्तीसगढ़ में अब लगेगा स्मार्ट बिजली मीटर,जितना का रिचार्ज करोवोगे उतनी ही बिजली चलेगा

योजना का प्रमुख लक्ष्य….

छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का प्रमुख लक्ष्य छात्रावास आश्रमों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु बालिकाओं को होने वाली विभिन्न बीमारियों एवं परेशानियों से अवगत कराना, उनके निवारण के संबंध में आवश्यक चिकित्सकीय ज्ञान बालिकाओं को देना, उनके दैनिक जीवन में होने वाले परेशानियों से अवगत कराना तथा उनके रहन-सहन एवं भोजन आदि के क्षेत्र में आवश्यक सहयोग प्रदान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता व आवश्यक शर्ते 

  • आवेदिका महिला को अनुसूचित जनजाति वर्ग का ही होना अनिवार्य है !
  • वह रायगढ़ जिले का निवासी हो
  • आवेदिका को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • शासकीय संस्था/महाविद्यालय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में पत्रोपाधि
  • या आवेदक को 18 माह का प्रशिक्षण शासकीय/शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छ.ग.नर्सिंग काऊसिलिंग में आवेदिका को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर पंजीकृत होना चाहिए।

सीजी रायगढ़ छात्रावास भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गये शैक्षणिक योग्यता & आवश्यक शर्तों को पूरा करते हैं तो आप रायगढ़ छात्रावास एवं आश्रमों के एएनएम-नर्स के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं ! इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भर कर दिए गये पते पर स्पीड पोस्ट करना होगा !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अतिरिक्त अन्य सभी जानकारी के लिए आप कलेक्टर कार्यालय आदिवासी विकास विभाग से जाकर संपर्क कर सकते हैं, और साथ ही हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें

आप अपना आवेदन पत्र समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अभिलेखों की सत्यापित छायाप्रति के साथ 12 अक्टूबर 2021 शाम 5 बजे तक पंजीकृत डाक से अथवा स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में जमा कर सकते है।

नोट :-  इस जॉब्स के बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

विभाग द्वारा जारी विज्ञापन :- छ.ग जनसंपर्क विभाग 

CG आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती 2021 के बारें में पूरी जानकारी

cg job 2021,cg jobs patwari new vacancy 2021,cg hostel warden exam 2021,व्यापम छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2021 अपडेट,chhattisgarh hostel adhikshak vacancy 2021,cg jobs 2021,cg छात्रावास अधीक्षक न्यू वैकेंसी 2021,छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती 2021,छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द भर्ती अपडेट,छात्रावास अधीक्षक भर्ती योग्यता सिलेबस,छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द सिलेबस 2021,छत्‍तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा,cg psc लोक अभियांत्रिकी भर्ती 2021,cg chhatrawas भर्ती 2021

Back to top button
close