Gramin Ujala Yojana मित्रो आज हम आपके लिए एक और योजना ग्रामीण उजाला कार्यक्रम ( Gramin Ujala Yojana ) ले के आये हैं इसके बारें हम आपको सभी प्रकार की जानकारी देंगे जैसे की आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं आशानी से और किया योग्यता राखी गई इस योजना का इसके बारें में हम आपको आगे की आर्टिकल में बता रहें है …..
आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से …इसका उद्देश्य, इसके के लिए पात्रता, तथा लाभ,आवश्यक दस्तावेज़ सब आप को निचे बताया गया हैं अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें
सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ऊर्जा दक्षता को गांवों में ले जाने और बिजली बिल में कमी के जरिये लोगों की बचत बढ़ाने के इरादे से जल्दी ही ग्रामीण उजाला नाम से नया कार्यक्रम शुरू करेगी ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत गांवों में प्रति परिवार 10 रुपये मूल्य पर तीन से चार एलईडी बल्ब वितरित किये जाएंगे।
15 करोड़ ग्रामीण परिवार को मिलेगा इस योजन का लाभ ..
जी हा मित्रो उन्होंने बताया कि देशभर में करीब 15 करोड़ ग्रामीण परिवार के बीच एलईडी बल्ब का वितरण किया जाएगा। बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले उपक्रमों…एनटीपीसी, पीएफसी, आरईसी और पावरग्रिड… की संयुक्त उद्यम कंपनी ईईएसएल की
इस योजना में लगभग 50 करोड़ एलईडी बल्ब का वितरण होगा। आइये जान्ते हैं इसके बरतें में कुछ और महत्पूर्ण बाते जो की आपको जानना चाहिए …
इन बल्बों से 12,000 मेगावॉट की कमी आएगी..
उन्होंने बताया कि इन प्रमाणपत्रों की विकसित देशों में मांग है. उन देशों में वह इन प्रमाणपत्रों को बेचेंगे और एलईडी बल्ब की लागत वसूल करेंगे. कंपनी के निदेशक ने बताया कि पूरे देश के गांवों में 50 करोड़ एलईडी बल्ब के वितरण से बिजली उत्सर्जन में 12,000 मेगावॉट की कमी आएगी, इसके अलावा ग्राहकों के बिजली बिल में 25 से 30 हजार करोड़ रुपए की सालाना बचत होगी.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित