CG SAIL Recruitment 2022:- भारतीय इस्पात प्राधिकरण स्टील प्लांट नौकरी :- स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भिलाई में अपरेंटिस सरकार के पद के लिए आमंत्रित, आवेदन प्रक्रिया शुरू,आवेदन, चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़े ! आपको हम बता दे की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भिलाई छत्तीसगढ़ में Apprentice के 639 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है !
विभाग का नाम | भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ (Bhilai Steel Plant) |
---|---|
पद का नाम : | भिलाई स्टील प्लांट अपरेंटिस भर्ती 2022 |
पदों की संख्या :- | 639 post |
आवेदन प्रक्रिया | online |
आधिकारिक वेबसाइट | www.sail-bhilaisteel.com |
शैक्षिक योग्यता :
भारतीय इस्पात प्राधिकरण भिलाई छत्तीसगढ़ भर्ती SAIL Bhilai Vacancy 2022 पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में 12th pass / ITI/ Diploma/समकक्ष होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
- आवेदन कब से शुरू होगा :- 14 फरवरी 2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 06 मार्च 2022
Age Range / आयु सीमा :
भारतीय इस्पात प्राधिकरण भिलाई छत्तीसगढ़ भर्ती के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष होना चाहिए ! आयु सीमा में छुट के बारें में अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें !
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 24 Years
- आयु में छूट नियमानुसार लागू है।
आवेदन शुल्क :
अगर बात करें Application fee की तो सभी वर्गों के लिए नि शुल्क रखी गई है !
- UR/OBC: Rs. Nil/-
- SC/ST/PH : Nil
- All Category Female: Nil
- Mode of Payment: Online
CG SAIL Recruitment Apprentice Form 2022 कैसे भरें
Steel Authority of India Bhilai Chhattisgarh Vacancy 2022 के लिए आपको निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा ,या आप www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जा सकते हैं जिसका एक्टिव लिंक हम दे दिए हैं ! इस भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ जॉब से जुड़े नौकरी विज्ञापन PDF नीचे श्रृंखला में निर्देशित है. आवेदन फॉर्म भरने से पहले एक बार विज्ञापन PDF का अवलोकन जरूर कर लें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना हो.
महत्वपूर्ण लिंक
नोट :- आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant apprentice recruitment 2022) मे 639 पदों पर कर सकते हैं आवेदन। Educational qualification for Bhilai steel plant apprentice recruitment 2022