Bilaspur High Court Recruitment 2023 I हाई कोर्ट बिलासपुर में बंफर भर्ती
High Court of Chhattisgarh Recruitment 2023 Translator Posts cg high court recruitment cg high court vacancy 2023 in hindi c.g. high court cause list cg high court display board c.g. high court case status district court bilaspur c.g. high court case status interim order c.g. e court case status
Bilaspur High Court Recruitment 2023–उच्च न्यायालय बिलासपर छ0ग0 ने कोर्ट के रिक्त पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किया है । Bilaspur High Court Recruitment 2023 में जारी इस विज्ञापन में अुनवादक के रिक्त पदों में भर्ती किया जायेगा । इस विज्ञापन Bilaspur High Court Recruitment 2023 के तहत 04/08/2023 को जारी किया गया है जिसमें 04/08/2023 से 31/08/2023 तक पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा ।
Bilaspur High Court Recruitment 2023 के अंतर्गत जारी इस विज्ञापन में आवेदन करने के संबंधी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, वेतनमान एवं आवेदन शुल्क संबंधी सभी जानाकरी इसी पेज में नीचे दिया गया है । High Court of Chhattisgarh Recruitment 2023 Translator Posts
आवेदकों से निवेदन है कि आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें उसके बाद ही आवेदन करें विभागीय विज्ञापन का लिंक नीचे इसी पेज में दिया गया है । आवेदन करने के पूर्व यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास उपरोक्त पदों में आवेदन करने संंबंधी सभी योग्यता मौजूद हों ।
विभाग का नाम | उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर |
पद का नाम | अनुवादक |
कुल पद संख्या | 08 पद |
विज्ञापन क्रमांक | 04/2023 |
आवेदन की तिथि | 04/08/2023 से 31/08/2023 तक |
विभागीय वेबसाईट | https://highcourt.cg.gov.in/ |
Age Limit For Bilaspur High Court Recruitment 2023
उपरोक्त पदों में आवेदन करने के लिये आवेदक की आयु का निर्धारण निम्नानुसार किया गया है –
- आवेदन करने की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
- आवेदन की अधिकतम आयु सीमा – 30 वर्ष
How to Apply / आवेदन कैसे करें
Bilaspur High Court Recruitment 2023 के विज्ञापित पदों में 31/08/2023 से पहले पंजीयक जनरल , उच्च न्यायालय बिलासपुर छ.ग. 495220 के पते पर निर्धारित प्रारूप में भरकर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा । बता दें कि आवेदन का अन्य कोई भी माध्यम स्वीकार नहीं किया जायेगा ।
Selection Process
- स्क्रीनिंग टेस्ट
- लिखित परीक्षा / कौसल परीक्षा
- उक्त पदों में उपरोक्तानुसार परीक्षा आयोजित कर चयन किया जायेगा ।
आवेश्यक दस्तावेज
आवेदकों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पूर्व यह सुनिश्चित करे लें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हों ताकि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हों ।
- आधार कार्ड
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- वैध ईमेल आईडी
- 5 वीं / 8 वीं की अंकसूची
- 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
- उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी)
- अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
महत्वपूर्ण लिंक
विभागीय विज्ञापन । आवेदन फार्म
- cg high court recruitment
- cg high court vacancy 2023 in hindi
- c.g. high court cause list
- cg high court display board
- c.g. high court case status
- district court bilaspur
- c.g. high court case status interim order
- c.g. e court case status