Chhattisgarh Patwari Recruitment 2022 Latest CG Patwari Jobs :- पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा- 2022 हेतु विज्ञापन छ.ग. शासन वित्त विभाग के पत्र क्रमांक एफ 2021-07-00028 दिनांक 20.07.2021 एवं पत्र क्रमांक 311/4-5 / वि / 2021 दिनांक 14.09.2021 द्वारा दी गई स्वीकृति ( CG Vyapam Jobs छत्तीसगढ़ पटवारी ( Patwari ) भर्ती 2022 ) के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के 24 जिलों में पटवारी प्रशिक्षण हेतु 301 अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रतियोगी परीक्षा के लिए संबंधित जिले के ही पात्र एवं इच्छुक स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाइट http://vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते है, पदों का विवरण निम्नानुसार है ! CG Patwari Recruitment 2022
विभाग का नाम :- | राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ |
पद का नाम :- | पटवारी |
पदों की संख्या :- | 301 |
आवेदन प्रकिया :- | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट साइट | vyapam.cgstate.gov.in |
व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने का लिंक | https://chat.whatsapp.com/K8biMpWf6fc95OSIxtt3pW |
Cg Patwari Exam Important Date
- आवेदन शुरू तिथि :- 04 मार्च 2022
- अंतिम तिथि:-22 मार्च 2022
परीक्षा तिथि :-10 अप्रैल 2022-
संशोधन कर परीक्षा तिथि:- 24 अप्रैल 2022
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा दिनांक 17 अप्रैल 2022 को
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, ने एक नोटिस जारी किया है जिसमे पटवारी प्रशिक्षण चयन की परीक्षा उक्त तिथि को का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा दिनांक 24 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह आयोजित की जायेगी ।
व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने का लिंक | .whatsapp.com/CGUx9DPoD2nIW2VE5CJg8i |
---|---|
हमारे YouTube से जुड़ने का लिंक | https://www.youtube.com/c/CGJOBS24/ |
पद विवरण :- CG Patwari Exam Notification के सपना देख रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश के होनहार अभ्यर्थी जो Cg Revenue Department द्वारा प्रकाशित किये गये छत्तीसगढ़ पटवारी जॉब अधिसूचना की पदवार विवरण नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।
पटवारी पद हेतु शैक्षणिक अर्हता
(1) किसी मान्यता प्राप्त मंडल से (10+2) प्रणाली में हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
(2) शासकीय / अर्द्ध शासकीय या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर अहंता होना चाहिये।
(3) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोग्रामिंग में न्यूनतम 01 वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एंट्री की 5000 की (key) डिप्रेशन प्रतिघंटे की गति।
कम्प्यूटर अर्हता हेतु छ.ग. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मान्य किये गये प्रमाण पत्रों को ही स्वीकार किया जाएगा।
CG पटवारी हेतु कम्प्यूटर जरूरी या नहीं?
क्या CG पटवारी के लिए कोई और कंप्यूटर कोर्स होना जरुरी है क्या? तो दोस्तों इसका अनसर है की जरुरी है जैसे की PGDCA,DCA या कोपा कोई सा भी एक साल वाला कंप्यूटर अहंता होना चाहिये।
परन्तु अनुसूचित क्षेत्र के सफल स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो पटवारी पद पर प्रशिक्षण हेतु चयनित होंगे,उन्हें उक्त कम्प्यूटर संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने हेतु एक वर्ष की छूट की पात्रता होगी,वे आराम से चयन के 01 साल बाद भी अपना कंप्यूटर कोर्स जमा कर सकते हैं ।
छत्तीसगढ़ पटवारी की सैलरी कितनी होती है?
वेतनमान वेतन मैट्रिक्स लेबल-8 का वेतनमान तथा इसके अतिरिक्त शासन द्वारा स्वीकृत अन्य भत्ते, जो कि प्रतियोगी परीक्षा में चयन उपरात एक वर्ष का विभागीय कार्यों का प्रशिक्षण एवं उसके पश्चात् ली जाने वाली विभागीय परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पश्चात् पटवारी के पद पर नियुक्त किये जाने पर ही देय होगा।
छत्तीसगढ़ में पटवारी का वेतन कितना है?
Cg patwari salary – पटवारी के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को 5200 – 20200 +2400 के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाता है।
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती हेतु आयु सीमा :-
- आयु सीमा दिनांक 01.01.2018 को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, रायपुर द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रानुसार अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी, किन्तु किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
Chhattisgarh Bijli Vibhag Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ बिजली विभाग अपरेंटिस के 105 पदों पर भर्ती
आवेदन फीस
Chhattisgarh Patwari Recruitment 2022 CG Patwari Jobs Vacancy पर आवेदन शुल्क रूपये सामान्य वर्ग के लिए 350, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 एवं अजा/अजजा वर्ग के लिए 200 निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग ( GEN ) : 300/-
- पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 250/-
- अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 200/-
- Payment Mode : ऑनलाइन ( On – Line )
छत्तीसगढ़ व्यापम पटवारी भर्ती चयन प्रकिया
परीक्षा पद्धति इस परीक्षा में सम्बंधित पाठ्यक्रमों पर आधारित 150 अंकों को 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे।
मूल्यांकन पद्धति प्रत्येक प्रश्न के चार समावित उत्तर दिये गये होंगे। उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर एक अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर पर 1/4 अंक काटे जायेंगे। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।
रोजगार कार्यालय कोनी में प्लेसमेंट कैम्प 4 मार्च को : 1036 पदों पर ली जाएगी भर्ती
छत्तीसगढ़ पटवारी भर्ती चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट सूची तैयार की जावेगी। प्रत्येक जिले की संयुक्त प्रावीण्य सूची वर्गवार (OBC, SC, ST, Female, Ex Serviceman) प्रावीण्य सूची विभाग को सौंप जायेगी, जिसके आधार पर दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात् पात्र पाये जाने पर नियोक्ता द्वारा नियमानुसार चयन की कार्यवाही की जावेगी।
महत्वपूर्ण लिंक
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || विभगीय विज्ञापन
विस्तृत विज्ञापन, पाठ्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क भुगतान की विधि तथा अन्य जानकारी व्यापम की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर देखा जा सकता है।