छ.ग. सरकार का आदेश : महतारी वंदन योजना का लाभ लेना है,तो कर ले आज ये ज़रूरी काम

आधार सीडिंग के लिए आज खुले रहेंगे जिले के सभी बैंक Mahtari Vandana Yojana DBT & Aadhar Link Bank Status Check

DBT & Aadhar Link Bank Status Check:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना का शुरुआत 1 मार्च से शुरू हो चुका है और इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन फार्म 5 फरवरी से 20 फरवरी के बीच आमंत्रित कराया गया था! अगर आप भी आवेदन किए हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, आपके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया है महत्वपूर्ण आदेश।Mahtari Vandana Yojana DBT & Aadhar Link Bank Status Check

आज ये ज़रूरी काम

अगर आपको सालाना ₹12000 वार्षिक किस्त का फायदा उठाना है तो, आपको अपना आधार और बैंक खाता को लिंक करना होगा, साथ ही डी.बी.टी. के माध्यम से लिंक करना अनिवार्य है ,तभी आपको मिलेगा ₹1000 प्रति माह महतारी वंदन योजना के तहत राशि।

बैंक खाते को डीबीटी से कैसे लिंक करें

अपने बैंक खाते में डी. बी. टी. लाभ (DBT & Aadhar Link Bank Status Check)प्राप्त करने के लिए, कृपया उस बैंक शाखा में जाएँ जहाँ आपने खाता खोला है और बैंक से अनुरोध करें कि वह बैंक के आदेश और सहमति पत्र को भरकर आपके आधार को आपके खाते से जोड़े।

(DBT & Aadhar Link Bank Status Check)

बैंक आधार डी.बी.टी. लिंक कैसे होगा ?

छत्तीसगढ़ के अधिकांश महिलाओं के खाते आज भी आधार से लिंक नहीं है ना ही उनमें डी.बी.टी.(Bank Account Se Aadhar DBT Link Kaise Kare) के माध्यम से भुगतान हो पता है, जिसको देखते हुए राज्य सरकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की किरवायन की कार्यवाही के लिए आज राज्य के सभी बैंक रविवार के दिन भी खुले रहेंगे, जिसमें केवल महतारी वंदन योजना के आधार डी.बी.टी. का कार्य किया जाएगा, अगर आपका खाता आधार लिंक नहीं है या डी.बी.टी. नहीं है तो आप अपने नजदीकी बैंक जाकर आज जरूर कर लें।

आधार लिंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से होगा भुगतान

छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा” महतारी वंदन योजना की क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला/त्यागशुदा महिला / परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह राशि रू. 1,000/- (एक हजार रूपये मात्र) उनके आधार लिंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाना है। जिले में बैंक के माध्यम से बैंक खातो को आधार से लिंक करने हेतु 39000 का लक्ष्य है जिसमें से जिले के अधिकांश महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हुआ है। उक्त कार्य को समय सीमा में दिनांक 05 मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाना है!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस हेतु उक्त संबंध में निर्देशित किया जाता है कि-

01. संदर्भित पत्र की कार्यवाही विवरण अनुसार अवकाश दिवस में महिलाओं का बैंक खाता आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय करने के निर्देश है।
02. रविवार दिनांक 03 मार्च 2024 को जिले के सभी ब्रांच केवल महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन हेतु बैंक की कार्यालयीन व्यवस्था चालू रखने वास्ते, सभी बैंक शाखा प्रभारियों को निर्देशित करें।
03. रविवार दिनांक 03 मार्च 2024 को जिले की सभी बैंक शाखाओं में केवल महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य सम्पादित कराया जावे।
04. बैंकर्स उक्त दिवस को बैंक में कितनी महिलाऐं आई, उसमें से कितने महिलाओं का बैंक खाते से आधार लिंक किया गया है, की जानकारी दी जावे।

महतारी वंदन योजना फाइनल लिस्ट कैसे देखें

महतारी वंदन योजना का अंतिम चयन लिस्ट जारी कर दिया गया है, अगर आप अभी तक अपना नाम चयन सूची नहीं देखे हैं तो ,आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, अपना पूरे गांव का नाम देख सकते हैं कि ,किसका किसका चयन योजना के तहत किया गया है ,और किसका नहीं फिलहाल महतारी वंदन योजना का आधार डी.बी.टी का कार्य आज जरूर कर लें तभी, आपको इसका लाभ मिलेगा।

विशेष :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप आज अपना खाता का आधार डी.बी.टी जरूर कर लेंगे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें, अगर आप नए हैं तो लिंक नीचे दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

[ Direct Link ] महतारी वंदन अंतिम सूचि जारी , फ़ाइनल लिस्ट यहाँ डाउनलोड करें

Back to top button
close