CG SJSSB Bilaspur Recruitment 2022 (छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर भर्ती ) :- आज दोस्तों हम आपके लाए हैं छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2022 संबंधित एक और बहुत बड़ी अपडेट लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर ( CG SJSSB BILASPUR RECRUITMENT 2022 ) में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है अगर आप इनके द्वारा मांगी गई शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं तो आप अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l
विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा 138 पदों में भर्ती
दोस्तों आप सब को बता दें Chhattisgarh Special Junior Staff Selection Board Bilaspur Recruitment for 138 Posts ( छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा कुल 138 रिक्त पदों ) हेतु आवेदन मंगाया गया है जिसमें आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है आदर कैसे करना है और कब तक करना है सहित अन्य जानकारियां आप नीचे पढ़ते रहे l
छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर ने 138 पदों नौकरी
विभाग का नाम :- | छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर |
पदों का नाम | फार्मासिस्ट (Pharmacist) महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य संयोजक {RHOs (Male & Female)} लैब सहायक (Lab Assistant) डार्करूम सहायक (Darkroom Assistant) ड्रेसर ग्रेड 1 (Dresser Grade I) ड्रेसर ग्रेड 2 (Dresser Grade II) ओटी अटेंडेंट (OT Attendant) वार्ड आया (Ward Aaya) वार्ड बॉय (Ward Boy) भृत्य (Peon) धोबी (Dhobi) चौकीदार (Choukidar) स्वीपर (Sweeper) |
पदों की संख्या :- | 138 POST |
आवेदन प्रकिया :- | ऑनलाइन |
विभागीय वेबसाइट:- | https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in/ |
हमारा व्हाट्सप ग्रुप लिंक : | https://chat.whatsapp.com/IuK0p |
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 26-04-2022
- लास्ट आवेदन की अंतिम तिथि : 30-05-2022
आवेदन शुल्क (Application Fee) :-
सामान्य वर्ग (General) ,अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अजा/अजजा (SC/ST) हेतु आवेदन शुल्क फ्री रखा गया है !!
आयु सीमा :-
छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी 2022 संबंधित जारी विभागीय विज्ञापन के अनुसार आवेदकों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! आयु सीमा में छुट के बारें में अधिक जानकारी के लिए पीडीऍफ़ देखें !
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था, बोर्ड या विश्वविद्यालय से से 18वी/10वी/12 वी/डिप्लोमा/ग्रेजूएट/B. pharma/मेडिकल डिग्री या डिप्लोमा होना चाहियें। सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, एक बार आप भी ध्यानपूर्वक विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लेना आवेदन करने के पूर्व !!
मासिक वेतन:-
दोस्तों छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बिलासपुर द्वारा 138 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आवेदन आमंत्रित किया गया है उसमें से चयनित आयोजकों को उनके पद के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा, जो की 15000 से 80500 रुपये वेतन को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें पर जाए !
छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले https://sjssbbilaspur.cgstate.gov.in/ आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
- जिसका एक्टिव लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
- अब ऑनलाइन आवेदन (Online application) पर क्लिक करें
- उसके बाद District Gourela Pendra Marwahi पर क्लिक करें।
- अब जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं उस पद का चयन करें और एक नया यूजर registration पूरा करें।
- मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर और दस्तावेजों को सबमिट करें,
- आवेदन फॉर्म का लास्ट में प्रिंट कर के रख लेवें !
महत्वपूर्ण लिंक :-
नोट :- दोस्तों आवेदन करने के पूर्व बिलासपुर कनिष्ठ बोर्ड द्वारा जारी की गई विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करने में उसके पश्चात ही आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे आधार फॉर्म भरने का लिंक आपको ऊपर महत्वपूर्ण लिंक के नीचे मिल जाएगा