धान का समर्थन मूल्य 2022-23 छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में आते ही किसानों का कर्जमाफी करने वाली भूपेश सरकार ने किसानों के लिए एक बार फिर बड़ी बात कही है, बिलासपुर यहां पर राज्य स्तरीय कृषि समृद्धि मेला के समापन पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा की उन्होंने आरोप लगाया कि 15 साल में बीजेपी सरकार ने किसान मेला आयोजित नहीं किया। CM भूपेश की सोच थी कि बिलासपुर में किसान मेला आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि जांजगीर 95% और बिलासपुर 80% सिंचाई वाला क्षेत्र बन गया है।
छत्तीसगढ़ के किसानों को कांग्रेस सरकार की ओर से एक और तोहफा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अगले साल ₹2800 करने का फैसला कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार रविंद्र चौबे ने किया किसानों को समर्थन मूल्य पर l
छत्तीसगढ़ में धान का समर्थन मूल्य 2022-23 में 2800 प्रति क्विंटल
जैसे कि आप सबको पता है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हर साल किसानों के धान का समर्थन मूल्य ( न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2022-23 ) इस साल 2540, 2560 धान का प्रति क्विंटल देंगे। यदि समर्थन मूल्य बढ़ा, तो अगले साल धान का कीमत 2800 रुपए दिया जाएगा। यह फैसला आज कृषि मेला बिलासपुर में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा किया l
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेश द्वारा लगातार किसान भाइयों के लिए नई-नई सौगात ला रही है, अब आप इसे चुनावी घोषणा कर सकते हैं या छत्तीसगढ़ सरकार का किसान प्रेम…
ज्ञात हो छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 में होने है, जिसे दो साल बाकी है। इस दौरान केन्द्र सरकार भी धान समेत अन्य फसलों का एमएसपी प्रति वर्ष बढ़ाएगी।
CG किसान भाइयों के सिर से ऋण का बोझ उतरा..
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि हमारी सरकार आते ही किसान भाइयों के सिर से ऋण का बोझ उतरा और लगातार 3 सालों में किसान भाइयों के अच्छे दिन आने लगे अब किसान भाइयों को कई तरफ से किसानी से फायदा हो रहा है और हम इसे लगातार आगे नई नई योजना के रूप में किसान भाइयों के लिए लाएंगे, ताकि हमारा छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र से समृद्ध बन सके शांति किसान भाइयों से अपील की कि वर्मी कंपोस्ट खाद का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग अपने खेतों में करें और जैविक खेती को महत्त्व दें |
इस न्यूज़ के साभार :- IBC24 TV
कब आएगी पीएम योजना की 11वीं किस्त ? पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त लिस्ट में चेक करें नाम
छत्तीसगढ़ में धान का बोनस कब मिलेगा 2022?
छत्तीसगढ़ में धान का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि का भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दिया जाता है ,अभी तक धान का बोनस 2021 दिया गया है ,आप सभी का सवाल है किसान भाइयों की छत्तीसगढ़ में धान का बोनस 2022 वाला कब मिलेगा ? तो हम आपको बता दें 2022 का बोनस आपको बहुत जल्द राजीव गांधी न्याय योजना के तहत मिलने लगेगा ,अभी तक इस के संबंधित कोई अधिकारिक घोषणा सरकार द्वारा नहीं किया गया है परंतु बहुत जल्द आपको धान का बोनस मिलेगा जैसे ही कोई अधिकारिक घोषणा आता है हम आपको हमारे वेबसाइट एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे इसलिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें
पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?