Trending

अटल पेंशन योजना में रोजाना सिर्फ 7 रुपए देकर पा सकते हैं 5 हजार रुपए महीना पेंशन

Atal Pension Yojana घर बैठे खोल सकते हैं इसमें अकाउंट ऑनलाइन करें आवेदन, पाएं पेंशन-बचाएं टैक्स

मित्रो आज हम आपके लिए एक और योजना  Atal Pension Yojana  ले के आये हैं , आप इसे अच्छे से समझ कर आवेदन कर सकते हैं ,आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से …इसका उद्देश्य, इसके के लिए पात्रता, तथा लाभ,आवश्यक दस्तावेज़ सब आप को निचे बताया गया हैं अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें

कई लोगों अपने रिटायरमेंट को लेकर टेंशन में रहते हैं कि वो बुढ़ापे में अपने लिए मासिक आय का इंतजाम कैसे कर सकेंगे। ऐसे में आप पेंशन प्लान लेकर अपने बुढ़ापे को आर्थिक समस्याओं से बचा सकते हैं। आप से निवेदन हैं की आप पूरा आर्टिकल जरुर देखें साथ ही निचे एक विडियो दिया गया हैं उसे भी देख सकते हैं,

क्या है अटल पेंशन योजना ?

अटल पेंशन योजना (एपीवाई), भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। इसके निम्नलिखित पात्रता मानदंड हैं:

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप का आयु 18 से ४० साल के बिच होना चहिये आपको  इस योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से 5000 रुपए की पेंशन मिलती है,

  • योजना का नाम:-  अटल पेंशन योजना
  • उद्देश्य :-  एक पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करना 

कौन ले सकता है इसका लाभ..?

आपको बता दे मित्रो कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।  इसके तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है।

पेंशन की आवश्यकता क्यों हैं ?

एक पेंशन लोगों को एक मासिक आय प्रदान करता है जब वे कमाई नही कर रहे होते हैं।

  • उम्र के साथ संभावित कमाई आय में कमी
  • दीर्घायु में वृद्धि
  • निश्चित मासिक आय बुढ़ापे में सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करता
  • परमाणु परिवार का उदय – कमाउ सदस्य का पलायन
  • जीवन यापन की लागत में वृद्धि

अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि…

मित्रो आइये आपको बताते हैं  1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा। वहीं यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा। यानि ये सब आप के उम्र पर निर्भर करता हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पेंशन  ग्राहक की मृत्यु होने पर 

  • 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर :- 60 वर्ष की समाप्ति पर ग्राहक संबंधित बैंक को गारंटी न्यूनतम मासिक पेंशन या अधिक मासिक पेंशन निकासी के लिए, अगर निवेश रिटर्न एपीवाई में एम्बेडेड गारंटीड रिटर्न की तुलना में अधिक हैं। मासिक पेंशन की समान राशि ग्राहक की मृत्यु पर पति या पत्नी (डिफ़ॉल्ट नामित) को देय है। नामांकित ग्राहक और पति या पत्नी दोनों की मौत पर 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन की वापसी के लिए पात्र होंगे।

 

  • 60 साल की उम्र के बाद किसी भी कारण की वजह से ग्राहक की मृत्यु के मामले में :- ग्राहक की मृत्यु के मामले में, वही पेंशन पति या पत्नी को देय है और दोनों की मृत्यु पर (ग्राहक और पति या पत्नी) 60 साल की उम्र तक संचित पेंशन धन नामांकित को वापस किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

अटल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन/ पंजीकरण 

  • यदि आप अटल पेंशन योजना शुरू करना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके पास अटल पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिखाई देगा
  • LINK पर क्लिक करें|
  • अब अटल पेंशन योजना एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें|

अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाईट पर जा सकते हैं :

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

https://npscra.nsdl.co.in/nsdl/scheme-details/APY_Scheme_Details.pdf

  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जानकारी पूछी गई है उसको ध्यानपूर्वक भरें|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें|

अटल पेंशन योजना में खाता खोलने  की ऑफलाइन प्रक्रिया

  • आवेदक को अपने बैंक या डाकघर में संपर्क करना होगा या फिर नया खाता खोलना होगा |
  • आवेदक अपने डाकघर या बैंक कर्मचारी की मदद से अटल पेंशन योजना का पंजीकरण फार्म भर सकता है |
  • अटल पेंशन योजना की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधार/मोबाइल नंबर पंजीकरण करना होगा |
  •  प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक या डाकघर में कभी भी प्रीमियम से अधि राशी जमा होनी चाहिए |

पीएम किसान की अगली किस्त आज से आने वाली है ..चेक करें लिस्ट में अपना नाम

 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Back to top button
close