महतारी वंदन योजना का पैसा अवि तक क्यों नहीं आया ? जानिए
Why has the money of Mahtari Vandan Yojana not yet come to your account?
महतारी वंदन योजना: समस्या निराकरण :- छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का प्रथम किस्त आज 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विष्णु देव द्वारा जारी कर दिया गया है, अगर आप भी आवेदन किए थे और अंतिम सूची में नाम था तो भी, आपको अगर महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिला तो क्या करें? कैसे चेक करें? इसका क्या समाधान हो सकता है! इसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में डिटेल के साथ बताने वाले हैं । Why has the money of Mahtari Vandan Yojana not yet come to your account?
खाते में पैसा अवि तक क्यों नहीं आया ? जानिए
महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, आपको बता दें इस योजना के लिए 70 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किए थे, इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं, आप समझ सकते हैं 70 लाख खाते कितने हो सकते हैं, इतने में एक साथ पैसा ट्रांसफर करना आसान नहीं है, अगर आपको अभी तक महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिला है तो, सबसे पहले आप धैर्य बनाए रखें, आपको महतारी ऑनलाइन योजना का पैसा जरूर मिलेगा।
पैसा खाते में आया की नहीं कैसे चेक करें ?
महतारी वंदना योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं इसको चेक करने के लिए आप अपना बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, अपना मोबाइल इनबॉक्स चेक करें, आपके में मैसेज आया होगा अथवा आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र जाकर भी अपना खाता चेक कर सकते हैं, कि आपको पैसा मिला या नहीं पर, आज रुक जाइए थोड़ा धैर्य बनाए रखिए 70 लाख खाते में पैसा ट्रांसफर करना आसान नहीं है थोड़ा टाइम लगता है इसलिए आप आज रुक जाइए कल जाकर बैंक आराम से चेक कर सकते हैं।
इन लोगों को नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का पैसा
अगर आपका महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी महतारी वंदन योजना के फाइनल लिस्ट में नाम आया था तो, भी आपको पैसा नहीं मिला! इसका मतलब है कि आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक एवं DBT नहीं है. इसलिए आप सबसे पहले अपने खाते को आधार लिंक एवं डीवीडी एक्टिव कर लें तभी आपको इस योजना का सुचारू रूप से फायदा मिल पाएगा अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
पैसा नहीं आये तो ,क्या करें
महिला बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना के समस्या का निराकरणके लिए प्रत्येक जिला में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसमें आप अपना समस्या का समाधान जान सकते हैं आप अपने जिले के दिए गए मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं और महतारी ऑनलाइन योजना के लाभार्थी सूची संबंधित डिटेल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपका पैसा मिला या नहीं इस संबंध में जानकारी दिया जाएगा और क्यों नहीं मिला इसको भी बताया जाएगा।
घबराइए नहीं, थोड़ा धैर्य बनाये रखे
महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है, अगर आपको अभी तक इसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है या आपके खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं आए हैं तो, घबराइए नहीं आज भर रुक जाइए कल आराम से चेक कर लीजिएगा या आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं या आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें लिंक नीचे दिया गया है हम आपके प्रत्येक सवाल का जवाब देंगे।
महतारी वंदन योजना हेल्पलाईन नंबर जारी
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं के द्वारा आवेदन किये गये हैं। योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिलों में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन करके अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ जिलावार कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर
संचालनालय, महिला एवं बाल विकास, नवा रायपुर, अटल, नगर, छ.ग. के कंट्रोल रूम का हेल्पलाईन नंबर 0771-2220006, 0771-6637711 है। इसी प्रकार जिला बस्तर 8871318149, 7999742334, 6260045058, 6260045058, 7987458005, 7999513748, 9179572999, जिला बीजापुर 6263815821, जिला बिलासपुर 9424164464, 8770718004, 9617714009, 9406358783, 9827181448, 8770399905, 9399423470, 8815880487, जिला बलौदाबाजार 9993900954, 7646957736, 9754021856, 7805928088, 8238088206, 9993078121, 9599807764, 9406350894, 9425560984, जिला बेमेतरा 7824296013, जिला बालोद 9893232186, जिला बलरामपुर 9993341600, 9399100356, 7974264045, 9977907160, 7067508639, 9713035735, 9685999669, 9165702407,7999351960, 8120047806, 7987381564, 9754131646, 9617609413, 7879222039, 7999925997, 9584502947, जिला दुर्ग 0788-2323704, 9827151283, 8770300407, जिला धमतरी 9981340243, 07722-232249, जिला दंतेवाड़ा 7987121982, 9424198041, 9685910736, जिला गरियाबन्द 7646964932, जिला जशपुर 9244523640, जिला जांजगीर 7646964937, जिला कोरबा 07759-9468931, जिला कांकेर 9303828677, जिला कबीरधाम 7646965061, 7869870005, जिला कोरिया 6263887077, 7415693414, जिला कोण्डांगांव 07786-299028, जिला महासमुन्द 9575937302, 8871420920, 9826198865, 9575877708, 7745940032, 9406448368, 9754340519, जिला मुंगेली 9406275513, 9406275514, 9406275534, 9406275534, 8641002203, जिला नारायणपुर में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 9425598003, 9424286729 है।
इसी प्रकार जिला रायपुर 7247753212, जिला रायगढ़ 9329917929, 9302343682, जिला राजनांदगांव 07744-220405, जिला सरगुुजा 8817462775, जिला सूरजपुर 7489692746, 8878102590, 9285102591, 9165102592, 7566102593, जिला सुकमा 7646972402, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 07751-299336, जिला सक्ती 9300491948, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 9993718434, 9617132287, जिला मोहला-मानपुर-चौकी 7999087515, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 7049709720, 7000719259, 7587085177, 7987301907 और जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष एवं मोबाइल नंबर 8319595219, 8770252356, 9131816722, 8917236578, 7047077681, 7772865290 है।