छत्तीसगढ़ उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 17 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Gov. Fair Price Shop Operation Application invited

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली :- आज हम आपके लिए बहुत अच्छी खबर ले कर आये हैं अगर आपकी इछ्चा उचित मूल्य दुकान संचालन की है तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर है इसलिए पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा गीदम विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम रोंजे, हिरानार, बड़े पनेड़ा, गुमड़ा, कारली-2, भटपाल, मड़से, कटुलनार, एवं सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दन्तेवाड़ा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान मंगनार का समर्पण किया गया जिसे आबंटित किया जाना है।

  • आवेदन करने की शुरू  तिथि –  10 नवम्बर 2020
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि –  17 नवम्बर 2020
  • जमा करने का स्थान आवेदन  – अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय,गीदम विकासखण्ड दंतेवाड़ा

दुकान संचालन हेतु इच्छुक एजेंसी यथा वृहताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समितियां, प्राथमिक कृषि साख समितियां, महिला एवं स्व सहायता समूह, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट सार्वजनिक उपक्रम, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आगामी 10 नवम्बर 2020 से 17 नवम्बर 2020 तक आमंत्रित किया गया है आवेदन पत्र प्रति पूरित कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा  में जमा किया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नोट :- अगर आप छत्तीसगढ़ से है और आप अपने जिले के किसी ग्राम पंचायत के उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन पत्रकैसे भरें और कब निकले गा ये सब के लिए आप हमरें वहट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं आपको उचित समय में सही जानकारी प्रदान की जाएगी ।

छत्तीसगढ़ में स्कूल कब खुलेगा ? एक बेटी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने दिया जवाब जानिए

 

ईच्छुक समूह एवं संस्था अपने पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों सहित आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, दंतेवाड़ा में जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

AADHAAR कार्ड में अपना नाम,जन्मतिथि,पता और मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

Back to top button
close