PM Kisan Samman Nidhi Yojna 2022: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए सरकार हर साल लाखों किसानों के खातों में पैसे डालती है. इस योजना की 10वीं किस्त (10th installment) अब आने वाली है.Pm Kisan ekyc Update Process Online इस बीच सरकार ने यह ऐलान किया है कि 10वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
जो किसान ई-केवाईसी नहीं कराएगा उसे 10वीं किस्त ( PM Kisan Samman nidhi ) सरकार द्वारा नहीं मिलेगी. ऐसे में अगर आपका e-KYC नहीं हुआ है तो इसे जल्द से जल्द कराएं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त अगर आप पाना चाहते हैं तो आपको के e-KYC करना आवश्यक है कैसे करना है केवाईसी और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा इसके लिए हम आगे आपको बताने वाले हैं Pm Kisan e-Kyc Online/Offline Process.
30 सेकेंड के अंदर कर सकते हैं वह भी बहुत ही सरल स्टेप
वैसे दोस्तों के e-KYC के लिए आपको अपना आधारकार्ड नंबर और मोबाइल नंबर आवश्यक है और कुछ स्थिति में आपका बैंक पास बुक एक्वंट नंबर लगता है पूरी प्रक्रिया मात्रा आप 30 सेकेंड के अंदर कर सकते हैं वह भी बहुत ही सरल स्टेप से हम आपको आगे बताएं हैं कि कैसे आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसी अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं आप
आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिसे अपनाकर आप आसानी से e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
आप यह ई-केवाईसी मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के जरिए घर पर बैठे
PM Kisan Samman Nidhi e-KYC kaise karen mobile se
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त प्राप्त करने के लिए
- सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां e-KYC कराने के लिए आपको किसान कॉर्नर (Farmers Corner) का ऑप्शन मिलेगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां पहुंचकर सारे डिटेल्स को भरे और पूरा प्रेसेस कंपलीट करें.
- इसके अलावा आप अपने सबसे नजदीक सीएससी केंद्र पर जाकर भी इस प्रोसेस को कंपलीट कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण Link :-
https://pmkisan.gov.in/ e-KYC Link
- What will happen if we do not do PM Kisan e-KYC?
- How much is the fee charged for doing PM Kisan e-KYC?
-
New Farmer Registration – PM Kisan
-
PM Kisan E KYC Process & Benefits 2021-22
- PM Kisan e-KYC 2021 | Link Aadhaar with PM Kisan Online