CGPSC Recruitment 2021: डिप्टी कलेक्टर, DSP, नायब तहसीलदार सहित 171 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Chhattisgarh PSC Recruitment 2021 – 22 Online Application 171 post

Online Application – Welcome to Chhattisgarh Public Service :-  छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा अधिकारियों के 171 पदों पर भर्ती CGPSC Recruitment 2021 Apply Online के लिए ने शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर के 15 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 30 पदों के साथ अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट में अपना परीक्ष फार्म भर सकते है। आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप हमारा CGPSC Recruitment 2021: Notification, Full Form, Post List आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े !

CGPSC Recruitment 2021 Notification 

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस ADVERTISEMENT FOR STATE SERVICE EXAMINATION-2021 (26-11-2021) (Chhattisgarh PSC Recruitment 2021 – 22) में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

Organization NameChhattisgarh Public Service Commission
आर्टिकल नाम :-CGPSC Recruitment 2021 Notification
पदों का नाम डीएसपी,नायब तहसीलदार,छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी,जिला आबकारी अधिकारी सहित 171 पदों पर
आवेदन कब से कब तक 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक
ऑफिशियल वेबसाइट :-www.psc.cg.gov.in
 

CG Forest Guard Recruitment 2021 | वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी

इन पदों पर इतनी भर्ती

  • डीएसपी- 30-
  • नायब तहसीलदार- 30-
  • छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी- 10-
  • जिला आबकारी अधिकारी
  • श्रम पदाधिकारी
  • रोजगार अधिकारी
  • सहायक संचालक/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी
  • जिला सेनानी नगर सेना
  • सहायक संचालक वित्त विभाग
  • सहायक संचालक आदिम जाति तथा
  • अनुसूचित जाति विकास विभाग- 11
  • अधीक्षक जिला जेल
  • मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग
  •  छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा-12
  • सहायक अधीक्षक भू अभिलेख- 10
  • नायब तहसीलदार-30
  • आबकारी उप निरीक्षक
  • उपपंजीयक
  • सहायक निरीक्षक/सहकारिता विकास अधिकारी- बैकलॉग
  • सहायक जेल अधीक्षक

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन :-1 दिसंबर 2021 से
  • लास्ट तिथि CGPSC 2021 हेतु :- 30 दिसंबर 2021 तक  रात 11.59 बजे तक
  • आवेदन में त्रुटि सुधार 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2022 तक
  • वहीं सशुल्क त्रुटि सुधार 5 जनवरी से 9 जनवरी 2022 तक किया जा सकता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी 2022 को
  • सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी
  • मुख्य परीक्षा के लिए 26, 27, 28 और 29 मई निर्धारित किया गया है।

CGPSC Recruitment 2021 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के विभिन्न पदों पर भर्ती

Chhattisgarh Public Service Commission or CGPSC has released the notification for State Service Exam 2021. CGPSC notification can be seen by visiting psc.cg.gov.in. According to the notification, the CGPSC State Service Prelims exam will be held on February 13, 2021. Main exam will be held in May 2022. Online registration can be done from 1st December to 30th December 2021. CGPSC has released the notification for 171 posts in the state service.

शैक्षिक योग्यता: –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 171 पदों पर निकाली भर्तियां के Educational Qualification Details बारें में बात करें तो आपको बता दे की , किसी भी मान्यता प्राप्त सस्था से किसी भी विषय से कॉलेज (  ग्रेजुएट ) पास  इसकी विस्तृत जानकारी के लिए अधिकृत भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आयु सीमा:-

Chhattisgarh PSC Recruitment 2021 – 22  में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। अलग -अलग पदों के लिए अलग -अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है !

हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को Chhattisgarh Public Service Commission आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

  • जनरल और छ.ग से बहार के उम्मीदवारों के लिए :-  400 रुपए आवेदन शुल्क
  • ओबीसी/ST/SC कैटेगरी के उम्मीदवारों को:- 300 रुपए
  • Payment Mode: Through Credit/ Debit Card/ Internet Banking OR Challan
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के लिए आवेदन कैसे करें

  • CGPSC Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • या CGPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Online Application फॉर्म को खोलें और उसमें मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • इसके बाद Photo को Upload करें और Form को Submit करें।
  • ध्यान रखें फोटो का Size वेबसाइट में दिए गए निर्देश के अनुसार रखें।
  • अब आप Application Fee जमा करें।
  • Fee जमा करने के लिए आप Credit Card, Debit card, Netbanking, UPI का प्रयोग कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना फॉर्म Final submit करना होगा।
  • फाइनल सबमिट करनेेे के बाद Form का Print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

 नोटिफिकेशन ||  CGPSC Online Link

Selection Process for CGPSC Recruitment 2021

he selection process for the post of Medical Specialist is mentioned below. The candidates can be rejected if they don’t match the eligibility criteria.

  • Written Exam
  • Interview

CGPSC Online Form VIDEO देखें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर | How to apply CGPSC Exam Form 2021-22 

chhattisgarh,cgpsc recruitment,chhatisgarh professor recruitment 2021,chhattisgarh pcs merit list 2021,cgpsc recruitment 2021,cgpsc recruitment 2019-20,recruitment 2021,cgpsc 2022,cgpsc recruitment 2021 |,chhattisgarh pcs waiting list 2021,chhattisgarh current affairs 2021,chhattisgarh psc,cg.gov.in recruitment 2021,cgpsce new recruitment 2021,chhattisgarh pcs cut off 2021,chhattisgarh pcs final result 2021,chhattisgarh today,chhattisgarh current affairs

Back to top button
close