CG Placement Camp : 10 वीं पास छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 21 नवम्बर को
रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी
Placement camp organized for 10th pass women of Chhattisgarh :- छत्तीसगढ़ के दसवीं पास महिलाओं के लिए रायगढ़ जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी आगामी 21 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप ( Chhattisgarh Placement Camp, bumper recruitment 2022 CG ) का आयोजन किया जाना है ,अगर आप छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आइए देखते हैं छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप CG Placement Camp 2022 के बारे में पूरी जानकारी जो केवल महिलाओं के लिए है l
रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी 350 महिलाओं को दी जाएगी
अगर आप एक महिला हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो आज हम आपके लेकर आए हैं एक बेहतरीन जानकारी जो कि रायगढ़ जिले में होने वाली प्लेसमेंट कैंप ( CG Placement Camp 2022 ) से संबंधित है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं और पा सकते हैं रोजगार आपको बता दें
इसमें रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस इक्जीक्यूटिव, ब्यूटीशियन, रूम अटेंडेंट एवं रिटेल के पद पर टोटल 350 महिलाओं को नौकरी दी जाएगी आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं l
Raigarh Placement Camp 2022 form
निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट Chhattisgarh Placement Camp, bumper recruitment 2022 CG को बढ़ावा देने के लिए 21 नवम्बर 2022 को प्रात:10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में सिर्फ महिला आवेदक ही सम्मिलित हो सकेंगे।
दसवीं पास महिलाओं के लिए रायगढ़ में प्राइवेट नौकरी
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें मे.जेएसपी फाउंडेशन (यशस्वी नारी) ओपीजेसीसी पूंजीपथरा रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस इक्जीक्यूटिव, ब्यूटीशियन, रूम अटेंडेंट एवं रिटेल के पद पर कुल 350 महिला आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
उक्त पदों के लिए महिला आवेदकों को 10 वीं कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा छ.ग.का मूल निवासी होना जरूरी है।
सीजी रायगढ़ प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें
अगर आप रोजगार मेला CG Placement Camp 2023 में भाग लेना चाहते हैं, तो जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ ( raigarh Jila Rojgar Offic ) में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं 21 नवंबर 2022 को प्रातः 10:30 आवेदन फॉर्म का प्रारूप आपको वही मिल जाएगा इसके लिए आप सभी अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आठवीं दसवीं का मार्कशीट का ओरिजिनल एवं फोटो कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड आदि लेकर बताए गए पते पर पहुंचे l
Raigarh Placement Camp 2022 form
इस रोजगार मेला से संबंधित अगर आपको और डिटेल जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप करें व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा l
या आप जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायगढ़ में भी संपर्क कर सकते हैं l