जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर 8वीं-10वीं पास युवाओं के लिए निकली वैकेंसी चौकीदार, स्वीपर, जल वाहक के पदों पर भर्ती

District Session Court Raipur Vacancy 2023 district and session court jobs 2023,district and session court jobs 2023,district and session court new jobs,district and session court swat jobs,district and session court swat,district court vacancy 2022,district court swat jobs,cg job vacancy 2022,raipur district court vacancy 202,district and session court swat district and session judge jobs,district and session judge swat,district and session court kasur,kabirdham district session court vacancy 2022 date

District Session Court Raipur Vacancy 2022 :- कार्यालय- जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर ( District and Sessions Court Raipur Vacancy 2023) के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों क्रमश: चौकीदार वाटरमेन तथा स्वीपर के निम्नांकित रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अर्हता प्राप्त उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र कार्यालयीन कार्य दिवसों में आमंत्रित किये जातें हैं आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25.11.2022 के कार्यालयीन कार्य दिवस में 5.00 बजे तक

पदों के नाम 

  • चौकीदार
  • वाटरमेन
  • स्वीपर

पदों की संख्या – कुल 24 पद

विभाग का नाम – कार्यालय -जिला एवं सत्र न्यायालय, रायपुर (छ.ग.)

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10-11-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-11-2022

शैक्षणिक योग्यता :-

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम कक्षा 5वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अधिकतम योग्यता 10 वीं होना चाहिए सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हों जैसे ड्रायवर, कुक, इलेक्ट्रिशियन, फर्राश, माली एवं प्लम्बर हो तो उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी ।

नोट :- आवेदकों की अधिकतम योग्यता 10वीं कक्षा / हाईस्कूल उत्तीर्ण होनी चाहिए अतः 10वीं कक्षा / हाईस्कूल उत्तीर्ण से अधिक योग्यता रखने वाले आवेदक आवेदन न करें ।

District and Sessions Court Raipur Vacancy 2023 आवेदक यदि कोई विशेष योग्यता रखतें हैं जैसे (वाहन चालक, माली, ईलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, कुक) तो आवेदनपत्र के साथ उन्हें विशेष योग्यता प्रमाणपत्र भी संलग्न करना होगा ।

आवेदन पत्र उचित रूप से पाये जाने मात्र से आवेदक साक्षात्कार के लिये आहूत किये जाने का अधिकारी नहीं होगा । रिक्त पदों एवं उचित पाये गये आवेदनपत्रों की संख्या को देखते हुए माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, रायपुर के व्दारा साक्षात्कार के लिए पात्रता निर्धारण हेतु नियम / प्रक्रिया विहित की जा सकेगी एवं तत्संबंध में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, रायपुर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा तथा आवश्यकता होने पर ही साक्षात्कार लिया जावेगा। अभ्यर्थियों की संख्या अत्यधिक होने पर लिखित परीक्षा आयोजित कराने का अधिकार सुरक्षित होगा।

वेतनमान:- रायपुर जिले में लागू कलेक्टर दर के अनुसार देय ।

आयु सीमा :-

प्रत्येक अभ्यथी पात्र होंगें जिनकी आयु दिनांक 01.11.2022 को 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होगी परन्तु छ०ग० के मूल निवासियों के लिये की आयु कुल मिलाकर 40 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होगी

-अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग, महिला एवं निशक्तजनों को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये परिपत्रों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 05 वर्ष  महिला अभ्यर्थियों हेतु 10 वर्ष ।

जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में चौकीदार वाटरमेन तथा स्वीपर के लिए आवेदन कैसे करें

How To Apply For District and Sessions Court Raipur Recruitment 2022 छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर में निकली वैकेंसी के लिए अगर आप आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर लीजिए l

डाउनलोड करने के बाद आवेदन के प्रारूप को प्रिंट करा लीजिए और मांगी गई सभी जानकारी भरकर दिए गए पते पर 25 नवंबर 2022 से पहले रायपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर केवल शासकीय कार्यदिवसों में डाले ,अधिक जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहे l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टंकित अथवा हस्तलिखित पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र प्रारूप अनुसार हस्ताक्षरित कर स्व-प्रमाणित समस्त शैक्षणिक तथा जन्मतिथि के प्रमाण से संबंधित दस्तावेज (यथा जन्म / आयु प्रमाण पत्र तथा 5वीं एवं 10वीं कक्षा प्रमाण पत्र ) जाति एवं अनुभव प्रमाण पत्रों सहित बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद “आकस्मिकता स्थापना में जिलाध्यक्ष दर पर वेतन पाने वाले कर्मचारी के पद हेतु आवदेन पत्र – वाटरमेन, चौकीदार, माली अथवा स्वीपर लिखा हो, आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

रायपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर केवल शासकीय कार्यदिवसों में डाले

एक पद के लिये एक ही आवेदनपत्र प्रस्तुत किया जावे, यदि एक आवेदनपत्र में एक से अधिक पदों का उल्लेख किया जाता है तो उस आवेदनपत्र को निरस्त कर दिया जावेगा । उपरोक्त आवेदन पत्र कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर के कार्यालय में रखे बॉक्स पर केवल शासकीय कार्यदिवसों में डाले जा सकेगें । पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा । दिनांक 25.11.2022 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा । विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर के शासकीय वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/raipur में किया जा सकता है तथा विज्ञापन में दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप का उपयोग डाउनलोड कर किया जा सकता है ।

अपूर्ण अथवा बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं

– विज्ञापन द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किये जायेंगे । प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर आवेदन पत्र स्वमेय निरस्त माना जावेगा । अपूर्ण अथवा बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा । आवेदक किस पद हेतु आवेदन कर रहा है उसका आवेदन पत्र में उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने के पश्चात् किसी अन्य दस्तावेज को पृथक से स्वीकार नहीं किया जावेगा ।

– प्रत्येक आवेदक अपने आवेदन पत्र में अपने समस्त शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता की स्पष्ट और संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करेंगे तथा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात् किसी भी समय आवेदक की ओर से शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता के संबंध में दी गई जानकारी अपूर्ण अथवा असत्य पाई जाती है तो, चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर अथवा नियुक्ति होने की स्थिति में नियक्ति किसी भी समय निरस्त / समाप्त की जावेगी । आवेदक की नियुक्ति के पश्चात् उक्त तथ्य के आधार पर ही उसे सेवा से पृथक किया जा सकेगा ।

महत्वपूर्ण लिंक :-

Official Notification PDF

अन्य शर्ते :-

1- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किये गये स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उन्हें अनारक्षित वर्ग के विरूद्ध विचारित किया जावेगा ।

5- आरक्षित पद के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के पश्चात् कार्यभार ग्रहण करते समय राज्य शासन के ज्ञापन दिनांक 29.06.2013 में दिये गये प्रारूप के अनुसार जाति के संबंध में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका चयन / नियुक्ति निरस्त किया जावेगा ।

6- एक से अधिक पति / पत्नी न हो, अन्यथा वे नियुक्ति हेतु अनर्ह होंगे ।

11- नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया, नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा गठित चयन समिति द्वारा सम्पन्न की जावेगी तथा आवेदन पत्रों की छटनी उपरांत अर्ह उम्मीदवारों का आवश्यकता होने पर साक्षात्कार लिया जावेगा । इस समिति को चयन प्रक्रिया निर्धारित करने का अधिकार होगा तथा इस संबंध में उनका निर्णय अंतिम होगा । यह भी स्पष्ट किया जाता है कि आवेदनपत्र प्रस्तुत कर देने मात्र से अभ्यर्थी साक्षात्कार का हकदार नहीं हो जावेगा ।

Back to top button
close