प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र किसान जिनको 6000 हजार की सहायता राशि बैंक अकाउंट में नहीं ट्रांसफर हो रही है और आवेदन भी कर चुके हैं तो भी कुछ कारण से पैसा ट्रांसफर होने में दिक्कत आ रही है तो आज हम इन सभी प्रमुख कारणों के बारे में आपको बताएंगे और साथ ही इसका समाधान जिसके बाद आपके खाते में आएगा प्रतिसाल ₹6000 की आर्थिक सहायता राशि l
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि यदि आपके खाते में अंतरित नहीं हुई या पहले राशि सुचारू रूप से अंतरित होती रही हो और अभी अभी अंतरित नहीं हुई है। तो जल्द ही आपको यह कार्य कर लेना चाहिए
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा PM किसान सम्मान निधि के पात्र अपात्र लाभार्थियों की छँटनी की जा रही है जिसके लिए KYC किया जा रहा था, उसके बाद से राशि आने में समस्या उत्पन्न हुई है l
इनसे करें संपर्क….
ऐसे सभी किसानों को लैंड आधार सीडिंग कराने हेतु अपने ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी या संबंधित कृषि विभाग में संपर्क करना चाहिए
चॉइस सेंटर इसी कार्य के लिए 200 रु से 500 रु तक की राशि किसानों से वसूल रहें हैं। और किसान जानकारी के अभाव में देने को भी तैयार हो जाते हैं l
अगर ई-केवाईसी के बावजूद नहीं आई किस्त तो यहां करें फोन
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: [email protected]
PM Kisan Yojana list 2023 in Hindi
आवेदन फॉर्म | Click Here |
आवेदन का स्टेटस देखें | Click Here |
क़िस्त का पैसा आया या नहीं यहाँ देखें | Click Here |
आधार नंबर सुधार फॉर्म | Click Here |
पीएम किसान लिस्ट 2023 | Click Here |