छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैप्म का आयोजन इस ज़िले में होगा 700 पदों में भर्ती

CG Job - Free govt job alert (CG JOB - All Kind Free Rojgar Alert) RAIPUR ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022

CG Placement Camp Raipur 2022 :- दोस्तों अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं, तो आज हम लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित होने वाली प्लेसमेंट कैंप के बारे में जानकारी लेकर,छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 700 पदों पर प्राइवेट जॉब रायपुर छत्तीसगढ़ 2022 CG Private Jobs Raipur भर्ती हेतु रोजगार मेला का आयोजन रखा गया है RAIPUR ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022 !  अगर आप भी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं ,आगामी 12 सितंबर को आइए जानते हैं इसके संबंधित पूरी जानकारी l 700 posts will be recruited in Raipur District Employment and Guidance Center through Placement Camp प्राइवेट जॉब रायपुर छत्तीसगढ़ 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ।

RAIPUR ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022

दोस्तों आपको बता देंगे प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 12 सितंबर 22 को जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस का मुख्यालय छत्तीसगढ़ में आयोजित होगा , Placement In Raipur 2022 जिसके लिए आपको अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा और इस इंटरव्यू या चयन प्रक्रिया में शामिल होना होगा l

छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब के लिए कुल 700 पदों की वेकेंसी

जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के कंपनी रिलायंस निप्पोन लाइफ इन्सुरेंस कंपनी लिमिटेड रायपुर द्वारा लाइफ पलानिंग ऑफिसर के 20 पद में भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु आवेदकों की आयु सीमा 30 से 45 वर्ष एवं विवाहित महिला होने चाहिए जो स्नातक उत्तीर्ण हो। वहीं नव अंकुर फाउंडेशन द्वारा कुक , प्यून , सेक्युरिटी गार्ड , डिलीवरी ब्वाय , हेल्पर , टायपिस्ट सहित अन्य 30 पदों में भर्ती होगी।

CG Private Jobs Raipur Placement Camp

ओमकारा सल्यूशन रायपुर द्वारा व्हीकल टेक्नीशियन गुजरांत एवं पुणे प्लांट के लिए , सेल्स मैन सुमित बाजार रायपुर के लिए 650 पदों  होगी। इसके अतिरिक्त लांड्री हॉउस रायपुर द्वारा स्टोर मैनेजर डिलीवरी मैन , वाशिंग मशीन ऑपरेटर , स्टीम आयरन पर्सन के कुल 8 पदों में भर्ती की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 12489 पदों पर शिक्षक, सहायक शिक्षक और व्याख्याता की भर्ती | Chhattisgarh Shikshak Vacancy 2022

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदक निम्न दस्तावेज अवश्य साथ रखें – उक्त प्लेसमेंट कैम्प में भा ग लेने के इच्छुक युवक एवं युवतियां अपनी शैक्षणिक अर्हता  सम्बंधित सभी दस्तावेज को अवश्य रखें ,,,, जैसे  – वैसे तो आपको इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कक्षा पांचवी आठवीं की अंकसूची दसवीं का अंक सूची 12 दिन सूची के साथ आधार कार्ड राशन कार्ड और अभी के रनिंग पासपोर्ट फोटो लाना होगा ओरिजिनल एवं जेरॉक्स कॉपी दोनों l

  • कक्षा 5 वीं , 8 वीं की अंक सूचि।
  • कक्षा 10 वीं , 12 वीं की अंकसूची।
  • आधार कार्ड।
  • पहचान पत्र , ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड आदि।
  • तात्कालिक रंगीन पासपोर्ट फोटो।
  • सभी दस्तावेज का ओरिजिनल एवं स्वप्रमाणित फोटो कॉपी।

प्राइवेट जॉब रायपुर छत्तीसगढ़ 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों आपको बता दे की इस रोज़गार मेला में CG Private Jobs Raipur Placement Camp में नौकरी पाने के लिए आपको उक्त तिथि में अपने आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ जिला रोजगार एवं स्व मार्गदर्शन केंद्र रायपुर , रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ जा कर भाग लेना होगा ,इनके चयन प्रकिया में ,इसके बरें में पूरी जानकारी के लिए आप ज़िला रोज़गार कार्यलय रायपुर से सम्पर्क करना होगा ! या आप हमारें व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं !

प्लेसमेंट कैम्प तिथि – 12 सितम्बर 2022

प्लेसमेंट कैम्प स्थल – जिला रोजगार एवं स्व मार्गदर्शन केंद्र रायपुर , रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़।

https://chat.whatsapp.com/FBOkaqgz8xJJOdfViktMG6

CG Private Jobs 2022 : छत्तीसगढ़ प्राइवेट नौकरी 700 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ में हमारें जिलें में कब होगा रोज़गार मेला ,जानिए

अगर बात करें आपकी अपने जिले में प्लेसमेंट कैम्प ( CG रोजगार मेला ) कब आयोजित होगा तो हम आपको बता दें प्रत्येक महीने में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रोजगार मेला CG Placement Camp 2022 प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार द्वारा किया जाता है अगर आपको सबसे लेटेस्ट जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप व वेबसाइट के माध्यम से फॉलो कर सकते हैं ताकि हम आपको बताएंगे कि आपने जीने में कब आयोजित होगा रोजगार मिला प्लेसमेंट कैंप जिसमें आप भाग लेकर पा सकते हैं अपने ही जिले में नौकरियां l

Back to top button
close