CG District Court Recruitment 2023:- छत्तीसगढ़ की बेरोज़गार युवाओं युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर छत्तीसगढ़ के जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में 56 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है ( CG District Court Recruitment 2023 Release ) जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है इससे संबंधित जानकारी l आइए जानते हैं आवेदन किस प्रकार और कहां से करें l
जिला न्यायालय मुंगेली में 56 पदों पर निकली सरकारी नौकरी भर्ती
दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए Mungeli Court Vacancy 2023 सहायक प्रोग्रामर के एक पद स्टेनोग्राफर हिंदी के 4 पद सहित कुल 7 विभिन्न पदों हेतु 56 पोस्ट निकाली गई है,जारी वेकेंसी के तहत सहायक प्रोग्रामर के एक पद, स्टेनोग्राफर हिंदी के चार पद, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के दो, सहायक ग्रेड-3 के 25 पद है। ये सभी पद तृतीय श्रेणी के है। इसके अलावा वाहन चालक के 1,भृत्य के 7, वाटरमैन के 5, चौकीदार के 5 स्वीपर के 6 पदों पर भर्ती होगी ।
आयु सीमा :-
अगर बात करें आयु सीमा की तो इसके लिए 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है, साथ ही छत्तीसगढ़ की युवाओं के लिए अलग से छूट का भी प्रावधान रखा गया है पूरी डिटेल जानकारी के लिए आप Direct recruitment on various 56 posts in Chhattisgarh District Court. नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरुर पढ़ लेना उसके पश्चात ही आप आवेदन करें l छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,
अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर किमीलेयर) महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयुसीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है वह छूट यथावत् लागू रहेगी तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियोंआयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छुटों को सम्मिलित करने के बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
भर्ती की योग्यता:-
वाहन चालक :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवी) उत्तीर्ण करने
का प्रमाण पत्र । साथ ही ड्राईविंग लायसेंस चिप लगा हुआ हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (लायसेंस )]
भूत्य / दफ्तरी कम फर्राश :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी ) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र । सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य / ड्रायवर, कुक, माली, इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई एवं प्लम्बर के कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करे।
वाटरमेन, चौकीदार, स्वीपर :- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राथमिक शाला ( कक्षा पाँचवी) उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।
सहायक प्रोग्रामर,स्टेनोग्राफर [हिन्दी], स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), सहायक ग्रेड-03 सहित अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ने में नीचे लिंक पर पीडीएफ दिया गया है l
CG Mungeli Court Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ द्वारा 12 जनवरी 2023 को निकाली गई इस वैकेंसी के लिए अगर आप आवश्यक योगिता पूरा करते हैं, तो अपना आवेदन पत्र 20 फरवरी 2023 के पहले स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से नीचे बताए गए पते पर भेज सकते हैं l
- आवेदन पत्र का प्रारूप नीचे दिया गया है
- उसे क्लिक करें डाउनलोड करें और प्रिंट करके
- उसमें मांगी गई समस्त जानकारी भरें और
- अपनी सभी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के साथ
- दिए गए पते पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा स्पीड पोस्ट या कोरियर के माध्यम से भेज देवें l
महत्वपूर्ण लिंक :-
आवेदन पत्र PDF ॰॰ विज्ञापान लिंक
NOTE :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली वैकेंसी 2023 से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लेवे l