CG Bord Results 12वीं में फेल स्टूडेंट ने किया सुसाइड: रिजल्ट आने के बाद छात्र ने की आत्महत्या,जो रास्ता चुना वो बेहद ही दर्दनाक है

CGBSE Chhattisgarh 10th, 12th Result 2022 Live :- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर जारी की गई आज रिजल्ट के बाद 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर( CG Board Results 12th failed student commits suicide: After the result came, the student committed suicide )  लिया जिन दोस्तों 12वीं के छात्र सहस्त्रांशु पांडे ने पहली मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि इस साल में 12वीं क्लास में फेल हो गए थे इस बात से काफी परेशान थे और जो रास्ता चुना वो बेहद ही दर्दनाक है |

घर की पहली मंजिल से कूदकर जान दे दी

एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. 12 में फेल होने पर छात्र ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. मौत हो गई है. मृतक छात्र का नाम सहस्त्रांशु पांडे था. बोर्ड के नतीजे आने के बाद 12वीं में फेल होने से नाराज छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मामला थाना डीडी नगर के डंगनिया का है. सहस्त्रांशु का आज रिजल्ट आया था, जिसमे वो अनुत्तीर्ण था. इस बात से वो काफी परेशान था. 12वीं पढ़ने वाले सहस्त्रांशु पांडे ने अपने घर की पहली मंजिल से कूदकर जान दे दी. घटना में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो रास्ता चुना वो बेहद ही दर्दनाक है

सहस्त्रांशु ने खुदकुशी का जो रास्ता चुना वो बेहद ही दर्दनाक है. रिजल्ट लिस्ट में अपना नाम ना देख सहस्त्रांशु काफी परेशान था. वो अपने परिजनों से भी बातें नहीं कर रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इसकी जांच में जुट गई है. जब घर के अन्य लोग दूसरे कामों में व्यस्त थे तो छत पर चला गया और फिर वहां से उसने छलांग लगा दी.

Chhattisgarh Board Result 2022 || 12वीं टॉपर्स ने बताया सफलता का राज जानिए कैसे मिला टॉप 10 में स्थान

Back to top button
close