छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज वैकेंसी मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन कैसे करें

How to Apply for Chhattisgarh ITI College Vacancy Guest Lecturer

स्वागत करते हैं दोस्तों आपके अपने ब्लॉक छत्तीसगढ़ नौकरी में आज हम आपके लाए हैं बिलासपुर जिला के अंतर्गत गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में गेस्ट टीचर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट अगर आप भी प्रवक्ता बनने की इच्छुक हैं तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें हम आपको बताएंगे इसके संबंधित सभी डिटेल जानकारियां आज हम आपको  How to Apply for Chhattisgarh ITI College Vacancy Guest Lecturer. ( छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज वैकेंसी मेहमान प्रवक्ता के लिए आवेदन कैसे करेंl )

Cg ITI Guest Lecturer Vacancy 2022 || आईटीआई बिलासपुर मेहमान प्रवक्ता 

नोडल संस्था, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर (छ.ग.) के अंतर्गत बिलासपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बिल्हा, बिलासपुर (छ.ग.) में संचालित व्यवसाय विद्युतकार के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पद के रिक्त पदों (कार्यरत् नियमित प्रशिक्षण अधिकारी / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी / मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद ) के विरूद्ध प्रशिक्षण सत्र 2022-23 हेतु मेहमान प्रवक्ता (गेस्ट लेक्चरर) के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है l पदों की जानकारी शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं :

शैक्षणिक / तकनीकी अर्हताएं

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण

2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / एआईसीटीई अथवा यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पात्रोपाधि उत्तीर्ण।

3. अभ्यर्थी डी.जी.टी. के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से (ए.टी.आई. /सी.टी.आई. /एन.वी. टी.आई. /आर.बी.टी.आई. / आई. टॉट.) से उत्तीर्ण।

छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज वैकेंसी प्रवक्ता पद हेतु आवेदन कैसे करें

अगर आप छत्तीसगढ़ आईटीआई कॉलेज वैकेंसी पाना चाहते हैं और इसकी सभी शैक्षणिक गद को पूरा करते हैं तो आप दिनांक- 10/10/2022 समय शाम 5 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन पत्र आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी, बिलासपुर में जमा किये जा सकते है।

महत्तवपूर्ण लिंक:

आवेदन फॉर्म & विभागीय विज्ञापन 

 चयन प्रक्रिया नियम एवं शर्ते :

1. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2. प्रचलित सेवा भर्ती नियम में जिन पदो के लिए सी.टी.आई. / ए. टी. आई. आवश्यक है उन पदो के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई. ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (आईटीआई/ डिप्लोमा / डिग्री) के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। सी.टी.आई. ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदको के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।

3. मेहमान प्रवक्ताओ को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जावेगा।

4. मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नही होने अथवा आचरण संतोषजनक नही होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए उसे प्रशिक्षण में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्थाप्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।

5. शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदो पर आंमत्रित मेहमान प्रवक्ताओ की सेवाऐं स्वतः समाप्त हो जायेंगी।

6. मेहमान प्रवक्ता आंमत्रित करने की प्रक्रिया के दौरान शासन द्वारा नियमित / स्थानान्तरित / संविदा पर पदस्थापना होने की स्थिति में उस पद के विरूद्ध मेहमान प्रवक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी।

7. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओ / व्यवसायो/ विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है,

तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उक्त आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं / व्यवसायो / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा।

8. पृथक-पृथक संस्थाओ / व्यवसायो / विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा।

9. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रति घंटा रू.125/- (रूपये एक सौ पच्चीस ) मात्र की दर से प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है प्रति माह अधिकतम रू.13,000/- (रूपये तेरह हजार रूपये मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा।

10. आवेदकों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

11. पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या बढ़ोत्तरी अथवा समाप्त की जा सकेगी। विज्ञापित पदों के अतिरिक्त किसी व्यवसाय में मेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में जिले के उस व्यवसाय के लिये तैयार की गई प्रतीक्षा सूची से उसकी पूर्ति करने के लिये जिले के नोडल प्राचार्य निर्णय ले सकेगें। यदि उस जिले में उस व्यवसाय की प्रतीक्षा सूची में उम्मीदवार उपलब्ध नही है, तो अन्य जिलों की प्रतीक्षा से पूर्ति करने के लिये क्षेत्रीय संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेगें।

12. मेहमान प्रवक्ता के रूप में चयन उपरांत यदि वह निर्धारित की गयी अवधि तक कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होता है तो उसका चयन निरस्त माना जाकर प्रतीक्षा सूची के सरल कमांक – 01 को अवसर दिया जायेगा। इसी कम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदको को अवसर दिया जायेगा।

Back to top button
close