केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला शुरू,ऑनलाइन आवेदन शुरू

Admission Starts In Kendriya Vidyalaya Raipur

Admission Starts In Kendriya Vidyalaya Raipur केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन 20 जुलाई से सात अगस्त तक ऑनलाइन लिया जाएगा। कक्षा एक में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सात अगस्त शाम सात बजे तक कराया जा सकता है। छतीसगढ़ में अवि कुल 03 केंद्रीय विद्यालय हैं जिसके बारें में हम आपको जानकारी आगे इस आर्टिकल में देंगे निचे …..इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 11 तक में KV Admission 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

  • रायपुर शहर में संचालित तीन केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए ऑनलाइन अवसर मिलेगा।
  • राजधानी में केवी एक, दो के अलावा नवा रायपुर में केवी विद्यालय तीन खोले गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

आवेदन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा केवीए एडमिशन एप अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बारें में अधिक जानकारी हम आप को आगे दे रहे हैं ,आप पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े ….

एडमिशन 2020 के लिए एडमिशन फॉर्म केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। आप KV Admission 2020 के लिए एडमिशन फॉर्म 7 अगस्त 2020 तक भर सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभ तिथि:-  20 जुलाई 2020

आवेदन करने की अंतिम तिथि:- 07 अगस्त  2020

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सूची का प्रकाशन
  • 11 अगस्त को पहली सूची का प्रकाशन
  • 24 अगस्त को दूसरी सूची होगी जारी

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

विभागीय विज्ञापन I ऑनलाइन आवेदन 

प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय,रायपुर ने बताया की …

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दाखिले के लिए आवेदन की तारीख तय कर दी है। 20 जुलाई से पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। – प्रभा मिंज, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, डीडी नगर रायपुर

केन्द्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2020 कैसे भरें

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.in पर जाना होगा।
  • यहां उम्मीदवार नया पंजीकरण पर क्लिक करें।
  • लिंक ओपन करने के बाद उम्मीदवारों को न्यू रजिस्ट्रेशन प्राप्त होगा।
  • रजिस्ट्रेशन में मांगी गई जानकारी को फिल करें।
  • और अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें whatspp में messg कर सकते हैं जिसका लिंक आपको

जरूरी दस्तावेजः कक्षा एक में दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र और अन्य कक्षाओं के लिए आयु प्रमाण पत्र, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट, एससी/एसटी/ओबीसी, गरीबी रेखा के नीचे वाले छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट, दिव्यांगों के लिए सर्टिफिकेट, जो कि किसी सिविल सर्जन की ओर से प्रमाणित हो।

kendriya vidyalaya admission,kendriya vidyalaya admission form,kendriya vidyalaya admission 2020-21,kendriya vidyalaya admission form 2020-21,kendriya vidyalaya admission process,kendriya vidyalaya,kendriya vidyalaya admission 2020-21 for class 1,kvs class 1 admission,central school admission form 2020-21,central school admission 2020-21,kvs online admission,kv school admission,kv admission,kendriya vidyalaya admission 2019,kendriya vidyalaya admission 2020,admissioN

Back to top button
close