District Court Korea Recruitment 2021 | जिला एवं सत्र न्यायालय कोरिया भृत्य पदों पर भर्ती | पांचवी पास सरकारी नौकरी | Chhattisgarh Chaprasi Bharti 2022

5th Pass Sarkari Naukri 2022: पांचवी पास सरकारी नौकरी Chhattisgarh Chaprasi Bharti 2022

District Court Korea Recruitment 2021- जिला एवं सत्र न्यायालय कोरिया (District & Session Court Korea) ने विभाग में रिक्‍त Peon Jobs के लिए सरकारी नौकरी भर्ती Employment News विज्ञापन जारी किया है। अगर आप कक्षा पाँचवीं उत्तीर्ण है तो चपरासी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,आपको बता दे दोस्तों की आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14.01.2022 है ,आप इसे कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0) के नाम से जमा कर सकते हैं ! पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़े !

इस न्यायिक जिला स्थापना अंतर्गत रिक्त निम्नांकित पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय और छ०ग० शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर रायपुर के अधिसूचना क्रमांक एफ 1-1/2012/ 1-3 अटल नगर, दिनाँक 28.05.2019 के अनुसार सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी के पदों में उद्भूत रिक्तियों पर भर्ती हेतु केवल जिले के स्थानीय निवासी ही पात्र होंगे । इसलिये सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं

छत्तीसगढ़ आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14.01.2022
  • स्थान जिला न्यायालय कोरिया, बैकुण्ठपुर छ0ग0
  • कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0)

शैक्षणिक योग्यता :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पाँचवीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण-पत्र ( 5th Pass Sarkari Naukri 2022: पांचवी पास सीजी सरकारी नौकरी )

वेतनमान

भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश के पद के लिये छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण – नियम-2017 अंतर्गत वेतन मेट्रिक्स लेवल-1 (15600-49400) इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप विज्ञापन देखें !

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) –

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 15-12-2021
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 14-01-2022

आयु एवं पात्रता

(अ) कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के पात्र नहीं होगा ।

(ब) एक से अधिक पति / पत्नी न हो अन्यथा वे नियुक्ति हेतु अनर्ह होंगे ।

(स)- कोई भी उम्मीद्वार जिसकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।

(2) दिनाँक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष की आयु पूरी न की गई हो

(3) उच्चत्तम आयु सीमा में छूट निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छूट रहेगी :

3 (एक) (1)- यदि अभ्यर्थी छ०ग० शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति या जनजाति का है, तो आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जायेगी ।

आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ए-4 साईज के पेपर में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते हैं । पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनाँक 14/01/2022 की संध्या 05 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद “भृत्य / दफ्तरी कम फर्राश के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन-पत्र” लिखा हो जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर छ0ग0 के कार्यालय में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक / कोरियर द्वारा भेजे जा सकते हैं,

अन्य किसी माध्यम से प्रेषित् आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा । (व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे) दिनाँक 14/01/2022 की संध्या 05 बजे के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

पाँचवी कक्षा से अधिक अपने अंतिम शैक्षणिक योग्यता तक का प्रमाण-पत्र संलग्न कर सकते हैं

आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन का प्रमाणपत्र, उम्र में छूट संबंधी दस्तावेज यदि हो तो (आवेदक पाँचवी कक्षा से अधिक अपने अंतिम शैक्षणिक योग्यता तक का प्रमाण-पत्र संलग्न कर सकते हैं ) आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित अथवा ) स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ संलग्न करना आवश्यक है ।

चयन प्रक्रिया

1 पदों के पन्द्रह गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा पाँचवीं के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता कम में तैयार की जावेगी तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थी को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जावेगा ।

2 साक्षात्कार कुल 15 अंक का होगा । 5 वीं कक्षा से उच्चत्तम शैक्षणिक योग्यता पर शीर्ष अंक नहीं दिया जावेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची

साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट सूची तैयार की जावेगी, जिसमें से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की चयन सूची एवं रिक्त पदों की संख्या की दोगुनी वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी । प्रतीक्षा सूची, परिणाम घ गोषित करने की तिथि से एक वर्ष तक प्रभावशील रहेगी ।

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फॉर्म

छत्तीसगढ़ ट्रैफिक पुलिस जवान भर्ती 2022 | Chhattisgarh Police Traffic Jawan Jobs के लिए आवेदन कब से शुरू होगा

अन्य आवश्यक सूचनाएँ

1. छ०ग० शासन सिविल सेवा (सेवा की सामान्य शर्ते) नियम-1961 के नियम – 8 एवं अधिसूचना क्रमांक 367 / वित्त / नियम / चार / 2020, दिनांक 28.07.2020 राजपत्र में प्रकाशन तिथि के अनुसार सीधी भर्ती द्वारा नियुक्त व्यक्ति को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जायेगा। परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं होने पर एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि बढ़ाई जा सकेगी या सेवा समाप्त की जा सकेगी।

2. अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा ।

3. चयन उपरान्त कोई जानकारी असत्य पायी जाती है, तो की गई नियुक्ति समाप्त कर दी जावेगी साथ ही संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

4. चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने का यह अर्थ कदापि नहीं होगा कि आवेदक को अर्ह मान लिया गया है। चयन के किसी भी स्तर पर आवेदक को अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन / चयन निरस्त कर दिया जावेगा । चयनित उम्मीद्वार को कार्यभार ग्रहण करते समय समस्त प्रमाण-पत्रों की मूल

5.प्रति एवं स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा । चयनित उम्मीदवार का चरित्र सत्यापन कराये जाने पर यदि कोई विपरीत टिप्पणी पाई जाती है, तो किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा । 6.681 7.

8. यह विज्ञप्ति बिना किसी कारण बताये किसी भी समय निरस्त की जा सकेगी । रिक्त पदों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है ।

9. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता / अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का

10. अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर छ०ग० को होगा । चयन प्रक्रिया के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर छ0ग0 का निष्कर्ष अंतिम एवं बंधनकारी होगा ।

अपूर्ण तथा त्रुटिपूर्ण जानकारी

प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी देखकर अत्यन्त सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें । यदि आवेदन-पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण दी जाती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी । त्रुटि तथा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र, चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा ।

अन्य विशेष सूचनाएँ

जो अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, उनकी उम्मीद्वारी किसी भी स्तर पर निरस्त कर दी जा सकेगी। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र उपयुक्त पाये जायेंगे, उन्हें साक्षात्कार हेतु सूचना पत्र उनके आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये लिफाफा जिसमें पर्याप्त डाक टिकट – लगा हो के माध्यम से जारी किये जायेंगे तथा जिला न्यायालय के वेबसाईड पर भी अपलोड किया जाएगा। उपयुक्त पाये गये तथा निरस्त किये गये आवेदन पत्रों से संबंधित उम्मीदवारों की पृथक-पृथक सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा एवं कार्यालय के वेबसाईट पर अपलोड कर दी जायेगी। साथ ही जिन उपयुक्त आवेदकों को साक्षात्कार तिथि को निर्धारित समय के पूर्व तक उपस्थित होने की सूचना प्राप्त नहीं होती है, तो वे साक्षात्कार तिथि को निर्धारित समय के पूर्व अपने आवेदन-पत्र जमा करने के प्रमाण-पत्र सहित उपस्थित हो सकेंगे या वेबसाईड से डाउनलोड कर अपने फोटो के साथ उपस्थित हो सकेंगे। जिला न्यायालय की वेबसाईट districts.ecourts.gov.in/korea पर भी

साक्षात्कार हेतु उपयुक्त अनुपयुक्त उम्मीद्वारी की सूची उपलब्ध करायी जायेगी । “साक्षात्कार की तिथि एवं स्थान की सूचना प्रवेश पत्र के माध्यम से सूचित किया जावेगा तथा जिला न्यायालय कोरिया की वेब साईट http://districts.ecourts.gov.in/korea में भी अपलोड किया जावेगा”

अध्यक्ष कार्या0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरिया, बैकुण्ठपुर (छ0ग0)

chhattisgarh chaprasi bharti,chhattisgarh chaprashi bharti 2021,chhattisgarh kondagaon new bharti 2022,chhattisgarh kondagaon new bharti 2022 new update,chhattisgarh peon bharti 2021,chhattisgarh samvida bharti 2021,chhattisgarh patwari bharti 2021 |,chhattisgarh kondagaon bharti 2021,chhattisgarh home guard bharti 2021,chhattisgarh nagar sainik bharti 2021,chhattisgarh jila kondagaon bharti 2021,chhattisgarh sahayak grade 3 sidhi bharti

Back to top button
close