रायपुर रोजगार मेला का आयोजन 6 दिसम्बर को 534 पदों पर होगी भर्ती,सैलरी प्रतिमाह 30 हजार रूपये तक

District Employment and Self-Employment Guidance Center, Raipur (Chhattisgarh)

CG Raipur Rojgar Placement Camp 2021 :-त्तीसगढ़ के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र District Employment and Self-Employment Guidance Center, Raipur (Chhattisgarh)द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छत्तीसगढ़ जिलावार प्लेसमेंट कैम्प  ( Cg Job Placement Camp-district wise ! cg placement camp 2021 ) का आयोजन किया जा रहा है इस कड़ी में रायपुर में जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 6 दिसंबर सोमवार को रोजगार कार्यालय में 534 पदों पर ( Raipur new vacancy 2021) भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय रायपुर में प्लेसमेंट कैंप

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर ( District Employment and Self-Employment Guidance Center, Raipur (Chhattisgarh) ) द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजन और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अगामी 6 दिसम्बर सोमवार को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में कुल 534 पदों की पूर्ति के लिए रोजगार मेला Rojgar Mela Placement Camp – Raipur 2021 का आयोजन होगा।

पदों का विवरण 

उप संचालक रोजगार ने बताया कि इस रोजगार मेला ( Rojgar Mela Placement Camp – Raipur 2021) में निजी क्षेत्र से ब्लूचिप जॉब्स प्रा.लिमि. रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस, अलर्ट एसजीएस. प्रा.लिमि., हकदर्शक इंप्रुवमेंट सॉल्युशन्स प्रा.लिमि. एवं जिप्पी हॉयर-रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव (पेटीएम), टेलीकॉलर, एच.आर (महिला), मार्केटिंग मैनेजर (प्रिटिंग कंपनी), सेल्स मैनेजर (ई-कामर्स कंपनी). ड्रायवर, कुक, हॉटल हेल्पर, वेटर, ट्रक डॉयवर

सिक्युरिटी गार्ड, एकाउटेंट, टैलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट सुपरवाईजर, एजेन्ट केयर गिवर, डिलिवरी सर्विस आदि के पदों पर न्यूनतम 8वीं से स्नात्तकोत्तर, एम.बी.ए., पी.जी.डी.सी.ए. वैद्य ड्रायविंग लायसेंसधारी एवं इंटीरियर डिजायनिंग में उत्तीर्ण योग्य अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG प्लेसमेंट कैम्प शैक्षणिक योग्यता :-

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो न्यूनतम आठवीं पास से लेकर कॉलेज पास, एमबीए, पीजीडीसीए सहित अन्य शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई है पूरी विस्तृत जानकारी के लिए आप जिला स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर ( District Employment and Self-Employment Guidance Center, Raipur (Chhattisgarh) )में कॉल कर सकते हैं या जाकर संपर्क कर सकते हैं।

रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प सैलरी कितनी मिलेगी

प्लेसमेंट कैंप में सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग वेतनमान रखा गया है इसके संबंधित डीटेल्स जानकारी के लिए आप  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर(छ.ग.) की संपर्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या वहां जाकर इस बारे में पूछ सकते हैं।

  • इन पदों के लिए वेतनमान 8 हजार से 30 हजार रूपये की मासिक दर पर की होगी।

रायपुर प्लेसमेंट में भाग कैसे लेवें

दोस्तों अगर आप ऊपर दिए गए पदों में आवेदन करना चाहते हैं तो आप 6 दिसंबर को सुबह 11:00 से 2:00 के बीच अपनी उपस्थिति देकर प्लेसमेंट कैंप ( Placement Camp/Employment Fair ) में भाग ले सकते हैं और आपकी योग्यता अनुसार जॉब पा सकते हैं ! इस दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए रोजगार मेला ( छग रोजगार मेला प्लेसमेंट)  में सम्मिलित होना होगा।

नोट :- अगर आप दूसरे जिले में होने वाली रोजगार मेला का जानकारी चाहते हैं तो आप होम पेज पर जा सकते हैं या नीचे क्लिक कर सकते हैं

छत्तीसगढ़ जिलावार प्लेसमेंट कैम्प लिस्ट :- क्लीक करें 

Back to top button
close