Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर 844 पदों के लिए सीजी रोजगार मेला 9 तारीख को
कोंडागांव जिले में रोजगार के लिए प्लेसमेंट कैंप
छत्तीसगढ़ रोजगार योजना मेला पंजीयन 2021:- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोंडागांव द्वारा 800 से अधिक पदों पर रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कोडागांव रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ( Employment Exchange CG )ने एक विज्ञप्ति जारी की है उसके अनुसार 9 को प्रातः 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज डोगरी पारा में रोजगार मेला ( ROJGAR MELA IN CHHATTISGARH 2021 ) का आयोजन किया गया है ! अगर आप उक्त प्लेसमेंट कैंप में भाग लेना चाहते हैं तो आर्टिकल ऑन तक पढ़े और इसमें भाग ले
विभाग का नाम : | छत्तीसगढ़ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र |
---|---|
पद का नाम :- | फायरमैन,सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, फील्ड ऑफिसर , डाटा कंप्यूटर ,सेल्स कंप्यूटर ऑपरेटर बैंक सेल्स ऑफिसर सुपरवाइजर नर्सिंग स्टाफ ड्राइवर इलेक्ट्रीशियन एवं अन्य मेल फीमेल के लिए 500 पदों |
कुल पदों की संख्या :- | 844 पदों पर |
रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप का आयोजन तिथि :- | 9 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक |
प्लेसमेंट कैंप स्थान का नाम | जिला रोजगार कार्यालय लाइवलीहुड कॉलेज डोगरी पारा |
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 20 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन
रोजगार मेला के जरिये प्राइवेट कंपनी भर्ती
दिनांक 09.12.2021 दिन गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से सायं 03:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला कोण्डागांव में नियोजक फायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रा. लि. दुर्ग, फ्यूजन माईकोफायनेंस स्वतंत्र मायक्रोफायनेंस प्रा. लि. महाराष्ट एवं अन्य नियोजकों के द्वारा जिला रोजगार कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज, डोंगरीपारा, कोण्डागांव स्थित रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेले में रिक्तियों की जानकारी निम्नानुसार
शैक्षणिक योग्यता
दोस्तों अगर आप रोजगार मेला ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – Apply For CG Job Fair 2022 ) में भाग लेना चाहते हैं तो आपको बता दे की अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है ,आठवीं से लेकर कॉलेज पास तक के लिए ! इस कोंडागांव जिले में रोजगार के लिए प्लेसमेंट कैंप मेले में आठवीं और तीनों से लेकर स्नातकों के लिए भी रोजगार अवसर दिए गए हैं
रोजगार मेला ( प्लेसमेंट कैंप ) में पदों का विवरण
इस कोंडागांव रोजगार मेला 2021| cg rojgar mela 2021 रोजगार मेले में 844 पदों पर बेरोजगारों युवकों की भर्ती की जाएगी जिसमें फायर सेफ्टी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट फायरमैन की 20 सिक्योरिटी गार्ड के100 ड्राइवर के 10 पद के लिए आ रहा है फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस फील्ड ऑफिसर के लिए 15 फील्ड ऑफिसर के लिए 10 डाटा कंप्यूटर एजुकेशन के लिए आ रहा है !
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन धमतरी हॉस्पिटल के 50 इलेक्ट्रिकल ब्यूटीप्लस ने 50 स्वतंत्र फाइनेंस फील्ड ऑफिसर के लिए 10 पद मां दंतेश्वरी ट्रैक्टर्स कोडागांव सेल्स के पद पर 5 के लिए मौली जॉब राजनांदगांव सिक्योरिटी गार्ड सेल्स कंप्यूटर ऑपरेटर बैंक सेल्स ऑफिसर सुपरवाइजर नर्सिंग स्टाफ ड्राइवर इलेक्ट्रीशियन एवं अन्य मेल फीमेल के लिए 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी !
सीजी रोजगार मेला में जॉब कैसे लगेगा
CG Forest Guard Recruitment 2021 | वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी
Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यार्थी अपने बायोडेटा (बअ) मूल दस्तावेजों के साथ, उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार का अवसर प्राप्त कर सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक :-
प्रेस विज्ञप्ति – फायर सेफ्टी एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्रा.ली. दुर्ग ,फ्यूज़न मायक्रोफायनेंस, स्वतंत्र मायक्रोफायनेंस प्रा. लि. महाराष्ट्र एवं अन्य नियोजकों द्वारा रोजगार मेला का आयोजन – राष्ट्रीय रोजगार सेवा, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र , लाईवलीहुड कॉलेज, कोण्डागांव ,जिला कोण्डागांव.