वोटर आईडी कार्ड (Voter ID card Download) कैसे डाउनलोड करें?

Voter Id Card Download:- अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो चुका है या पुराना हो चुका है और नया डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको बता दें, नए स्टाइल में, नया डिजाइन में आप अपना वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, बहुत ही बड़ी सिंपल प्रोसेस से आईए जानते हैं, मतदाता सूची डाउनलोड (Voter ID Card Download with Photo) करने का आसान तरीका।

  • भारत का नागरिक
  • 18 साल की उम्र
  • एक स्थायी पता हो

छत्तीसगढ़ वोटर कार्ड डाउनलोड

जैसे कि आप सबको पता है पूरे देश भर में लोकसभा चुनाव के ऐलान हो चुका है और इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, लोकसभा चुनाव में वोट देने के लिए आपको सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगेगा वह है आपका वोटर आईडी कार्ड वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card Download with Photo)  , वैसे तो कई कामों में काम आता है, खाली vote देने के लिए नहीं होता इसके और बहुत सारे उपयोग हैं, आज हमको आपको बताएंगे वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का एक स्टेप वाला सिंपल सा प्रक्रिया।

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है और इसके लिए पूरा टाइम टेबल चुनाव आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है, अगर आप 18 वर्ष से अधिक हैं और आपके पास मतदाता पहचान पत्र है या किसी कारणवश गुम गया है और नया बनवाना चाहते हैं अथवा नया डाउनलोड करना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको आना होगा, निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं, जहां आप जाकर अपना मतदाता परिचय पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आधिकारिक मतदाता सेवा पोर्टल पर जाएं ।
  • होमपेज के ऊपरी दाएं कोने पर ‘साइन अप’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर पंजीकरण करें।
  • लॉगिन’ बटन पर क्लिक करके और मोबाइल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करके मतदाता सेवा पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • सामान्य मतदाताओं के लिए नया पंजीकरण’ टैब पर ‘फॉर्म 6 भरें’ बटन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म 6 पर सभी विवरण दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

क्या है E-EPIC वोटर कार्ड, जानिए इसके क्या हैं फायदे

वोटर आईडी कार्ड आपका मतदाता परिचय पत्र कई तरह का सरकारी योजनाओं एवं पहचान पत्र के रूप में आप इसका कम उपयोग कर सकते हैं कई सरकार द्वारा योजनाएं रहती हैं जो केवल आपके मतदाता परिचय पत्र न होने कारण रुक सकते हैं इसलिए आप अपना मतदाता परिचय जरुर डाउनलोड कर लें या संभाल कर रखें अगर आपके पास है तो।

यदि आप एक वोटर हैं और वोटर आईडी कार्ड संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देना जानना चाहते हैं तो,आपको आना होगा इलेक्शन कमीशन के आधिकारिक वेबसाइट पर, जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं, जहां आप जाकर एपिक नंबर डालकर (E-Epic Download – Voters Service Portal) अपना वोटर आईडी कार्ड या आपके अपने गांव का लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपना एपिक नंबर चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधान मंत्री आवास योजना की नई सूचि,लिस्ट जारी

एपिक नंबर क्या होता है ?

आगे आपके पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड है तो उसी के उपर आपको EPIC Number दिया गया रहता है, आप चाहें तो इसका प्रयोग करके “E-EPIC Download” को डाउनलोड कर सकते हैं। EPIC के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म अंग्रेजी में इलेक्ट्रिक फोटो आइडेंटिफिकेशन कार्ड होता है,

Voter ID card Download कैसे करें?

इसके लिए आप अपने फोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर जाये  करेंगे जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं सबसे पहले आप अपना लॉगिन आईडी बना लीजिए इसके लिए आपको लगेगा अपना मोबाइल नंबर इसके बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कीजिए आप इसके बाद आसानी से आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे देख सकते हैं जैसे कि हम स्क्रीन पर बताएं हैं।

How to Register for Downloading e-EPIC Card Online?

  • Click on the link . 
  • Click on ‘e-EPIC Download’ option.
  • Click on ‘Register as a new user’. 
  • In the next step, enter your mobile number and captcha for verification purposes and click on ‘Send OTP’.  An OTP will be sent to your mobile number.
  • Once you enter the OTP, provide relevant details such as your name, email ID, and password.
  • Confirm the password by entering it again in the box given.
  • Enter your 10-digit EPIC number which you can find on your voter ID card and then register yourself.
  • Once the registration process is successful,
  • you can then enter your username and password to log in and download your Voter ID online.

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप राष्ट्रीय मतदाता परिचय पत्र आसानी से डाउनलोड कर पाए होंगे अगर आपको डाउनलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो, आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं, हमारा लिंक नीचे दिया गया है, इसमें हम आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ सहित देशभर के प्रमुख योजना स्कूल-कॉलेज न्यूज़ एवं वैकेंसी संबंधित सबसे पहले लेटेस्ट अपडेट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahtari Vandana Yojana 2nd Installment : महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त कब आएगी

Back to top button
close