BusinessInsurance PlansLife Style

Life Insurance kiya hota h | लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) क्या है? इसका क्या मतलब होता है?

What is Life Insurance? What does it mean? Types of Life Insurance Explained

जीवन बीमा क्या है? :- लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्या होता है? और इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, तो दोस्तों लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा पॉलिसी एक व्यक्ति और एक बीमा प्रदाता के बीच एक कांट्रक्ट (अनुबंध) होता है जिसमें इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसी धारक से एक मासिक शुल्क प्रीमियम लेता है, इसके एवज में उसे आर्थिक या फाइनेंसियल प्रोडक्शन प्रदान करता है l साथ ही हम आपको Know the many types of life insurance policies in India व लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) प्लान के क्या बेनिफिट्स (लाभ) है?

लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा के साथ आपको अपनी आर्थिक सुरक्षा के साथ साथ बच्चों के शिक्षा, विवाह, घर खरीदने आदि में मदद करता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार के होते हैं ? और इसका आप फायदा किस प्रकार ले सकते हैं ?लाइफ इंश्योरेंस के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे l

जीवन बीमा क्या है और इसका महत्व क्या है?

जीवन बीमा हमारें लाइफ़ व हमारें परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। जीवन बीमा ( Life Insurance ) पॉलिसीधारक के परिवार को आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहने में सक्षम बना सकता है, ताकि उन्हें अपनी जीवन शैली से समझौता न करना पड़े। Types of Life Insurance Explained

Life Insurance can be defined as a contract between an insurance policy holder and an insurance company, where the insurer promises to pay a sum of money in exchange for a premium, upon the death of an insured person or after a set period.

SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Types of Life Insurance – Best Life Insurance Policy in India 

प्रिय पाठकों आपको बता दें कि भारत में लाइफ इंश्योरेंस दो टाइप के होते हैं, एक जनरल इंश्योरेंस जिसमें आपका हेल्थ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, होम इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस आदि आते हैं ,दूसरा होता है आपका लाइफ इंश्योरेंस जिसमें आपको टर्म लाइफ इंश्योरेंस Whole  लाइफ इंश्योरेंस पर्सनल प्लांस आदि मिलते हैं l

1. General Insurance

Following are some of the types of general insurance available in India:

  • Health Insurance
  • Motor Insurance
  • Home Insurance
  • Fire Insurance
  • Travel Insurance

2. Life Insurance

There are various types of life insurance. Following are the most common types of life insurance plans available in India:

  • Term Life Insurance
  • Whole Life Insurance
  • Endowment Plans
  • Unit-Linked Insurance Plans
  • Child Plans
  • Pension Plans

लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) प्लान के क्या बेनिफिट्स (लाभ) है?

चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं, जीवन बीमा लाइफ इंश्योरेंस के कुछ प्रमुख लाभ जो कि आपको जीवन बीमा इंश्योरेंस के बाद मिलेगा l संपूर्ण जीवन बीमा योजना आपको जीवन भर कवर करती है, जहां आप एक निर्धारित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं।

01. जीवन जोखिम कवर :-  जोखिम कवरेज आप की मृत्यु हो जाती है दोस्तों को तो पड़ोसी के अभ्यर्थियों को अपना ऑफिस सुरक्षित करने के लिए एकमुश्त राशि मिलेगी अर्थात पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर उनके परिवार को एकमुश्त राशि मिलेगी जो कि परिवार को चलाने के लिए आवश्यक होता है कि सेतु लाइफ इंश्योरेंस कर सकते हैं अपना l

02. टैक्स लाभ:-  आवेदक यदि कर बचना चाहते हैं ,तो भी लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं, इसमें बीमा के भुगतान के लिए प्रीमियम आयकर अधिनियम 1961 के तहत 80 सी के तहत आयकर में छूट प्रदान की जाती है, इस हेतु आप लाइफ इंश्योरेंस अपनी क्षमता अनुसार ले सकते हैं, ताकि आपको आयकर में भी छूट प्रदान हो सके l

03 स्वास्थ्य कवर :- जीवन बीमा पॉलिसी कई प्रकार के रहते हैं, दोस्तों जिसमें आपको हेल्थ इंश्योरेंस संबंधित पॉलिसी अगर आप लेते हैं तो पॉलिसी से आपको लाभ होगा बीमारी या अस्पताल में होने वाले खर्चों के कवर करने पर जितना भी हॉस्पिटल का बिल आता है, वह पॉलिसी कंपनी को जाता है, इसलिए आप स्वस्थ कंवर के लिए भी लाइफ इंश्योरेंस का चयन कर सकते हैं जीवन बीमा पॉलिसियां बीमारियों या अस्पताल में भर्ती होने से संबंधित खर्चों को कवर करके आपको चिकित्सा बिलों के बोझ से मुक्त करती हैं।

04 फिक्स रिटर्न की गारंटी  :- जीवन में पॉलिसी का एक और फायदा है दोस्तों फिक्स रिटर्न की गारंटी एक निश्चित अवधि के बाद आपको अपने जमा किए गए पैसे का एक सिस्टर रिटर्न मिलेगा जिससे आप अपने आवश्यकतानुसार आगे खर्च कर सकते हैं l

05 मृत्यु के बाद तत्काल व्यय :- जीवन बीमा आपकी मृत्यु के तुरंत बाद आपके परिवार को आवश्यक खर्चों के एक हिस्से को कवर करने में मदद कर आपको आर्थिक रूप से सुरक्षित रहने में सहायक होता है।

इसी प्रकार जीवन बीमा के कई अनेक लाभ हैं दोस्तों हम आपको आगे पॉइंट में इसके बारे में बता रहे हैं जिससे आप इंश्योरेंस लेकर अपना लाइफ सुरक्षित कर सकते हैं l

  • सुनिश्चित आय लाभ
  • लाइफ स्टेज प्लानिंग
  •  ऋण ऑप्‍शन
  • राइडर्स

Back to top button
close