28 दिन नहीं अब पूरा एक महीने चलेंगे Airtel के ये 4 नए और सस्ते रिचार्ज प्लान, Jio के छूटे पसीने

जिन दोस्तों आज आपकी लाए हैं हम भारतीय एयरटेल के स्मार्ट रिचार्ज से संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर अगर आप एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं तो आज हम आपके लाए हैं 4 बेहतरीन ने और सस्ते प्लान जिनसे आप आ सकते हैं पूरे 30 दिन की वैधता आखिर एयरटेल के यह नया प्लान क्या है और ग्राहकों के लिए क्या है खास इसमें आइए बात करते हैं पूरी डिटेल के साथ l

एयरटेल ने मंगलवार को चार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए, जिनमें दो स्मार्ट रिचार्ज पैक और दो रेट-कटिंग प्लान के तौर पर पेश किए गए हैं। चारों प्लान्स की कीमत 150 रुपये से कम है। एयरटेल के इन नए प्लान्स की कीमत 109 रुपये, 131 रुपये, 109 रुपये और 111 रुपये है। आइए जानते हैं कि आखिर इन प्लांस में आपको क्या मिलता है।

 

Top Hot Web Series: अगर घर में अकेले हो तो जरूर देखे ये वेब सीरीज, गंदे सीन की भरमार

Airtel के मंथली चार नए रिचार्ज

दोस्तों चलिए आज हम बात करते हैं एयरटेल के चार ने सस्ते प्लांट के बारे में जो कि हाल ही में एयरटेल कंपनी द्वारा लांच किया गया है जिसमें पहला प्लान है ₹109 का उसके बाद 111 128 और ₹131 की प्लान जिन की वैलिडिटी पूरे 30 दिन रखी गई है आप भी देख सकते हैं नीचे डिटेल जानकारी इन रिचार्ज से संबंधित


Airtel New plan

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • एयरटेल 109 रुपये वाला प्लान
  • एयरटेल 111 रुपये वाला प्लान
  • एयरटेल 128 रुपये वाला प्लान
  • एयरटेल 131 रुपये वाला प्लान

Airtel Rs 109 Recharge Plan

चलिए सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के नए ₹109 वाली सबसे छोटी प्लान के बारे में यह दोस्तों एक ही स्मार्ट पिक है जिसमें आपको 30 दिन की वैधता के साथ ₹99 का टॉकटइम मिलता है , आपको इस प्लान में 200 एमबी का डाटा इंटरनेट मिलेगा जिसका उपयोग आप इंटरनेट ब्राउजिंग और डाउनलोड के लिए कर सकते हैं 30 दिन वैधता साथ

इसके अलावा रिचार्ज में लोकल व एसटीडी पर कॉलिंग मिनट खत्म होने के बाद 2.5 सेकेंड की दर से चार्ज किया जाएगा।

 

Download Link ‘शिल्पी राज’ का ब्वॉयफ्रेंड संग MMS हुआ लीक, आपत्तिजनक स्थिति में आईं नजर

Airtel Rs 128 Recharge Plan

अगर बात करें Rs 128 वाले इस मंथली प्लान रिचार्ज की तो इसमें कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज किया जाता है। वहीं, वीडियो कॉल के लिए 5 पैसे प्रति सेकेंड और डाटा चार्ज 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज किया जाता है। इसके अलावा SMS के लिए 1 रुपये लोकल व 1.5 रुपये एसटीडी मैसेज के लिए पैसे देने होंगे। हालांकि, इस प्लान में डाटा और कॉलिंग के अलग से वाउचर को रिचार्ज कराना होगा।

Airtel Rs 131 Recharge Plan

एयरटेल के 131 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह बिल्कुल 128 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। इस प्लान सिर्फ वैधता का अंतर है। 128 रुपये के रिचार्ज में 30 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, 131 रुपये वाले प्लान में 1 महीने यानी ंमंथली वैधता दी जाती है। वहीं, इसमें भी कॉलिंग और डाटा के लिए अलग से रिचार्ज कराना होगा।

दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी तो इसे अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना ना भूले हम आपके लाते हैं छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं सरकारी नौकरी एवं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट लेकर l

Back to top button
close