डिज्नीलैंड मेला कोरबा में 30 मिनट तक हवा में उल्टे लटके रहे लोग….देखिये लाइव विडियो

People hanging upside down in the air for 30 minutes at Disneyland Fair Korba

डिज्नीलैंड मेला कोरबा 2022 :- छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में डिज्नीलैंड मेला में एक बड़ा हादसा टल गया, दोस्तों आपको हम बता दें कि तकनीकी खराबी के कारण उसमें सवार 30 से 50 लोगों की सांसें 20 मिनट तक हवा में लटकी रही… आप नीचे दिए वीडियो को देख सकते हैं कितना खतरनाक था और उस वक्त उन लोगों का जीवन कैसे लटका हुआ था आसमान में आप नीचे दिए गए लिंक से वीडियो देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं l Chhattisgarh में Disney Land Fair में खराब हुआ झूला, आधे घंटे तक उलटे लटके रहे लोग |

CG- रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO: डिज्नी लैंड मेला में 30 मिनट तक हवा में उल्टे लटके रहे लोग.... झूले में 30 फीट की ऊंचाई पर फंसे 20 लोग.... मची चीख पुकार.... रोने लगे लोग.... फिर जो हुआ.... देखें मेले में झूले का खतरनाक

बाल-बाल बचे 30 से 50 झले में सवार व्यक्ति ..देखिये

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरबा शहर के अंदर तीन हफ्तों से बुधवारी बाजार में डिज्नीलैंड मेला लगाया गया है …जिसमें काफी अलग-अलग प्रकार के झूले मौजूद हैं और सभी लोग इस का आनंद ले रहे हैं लेकिन शनिवार की रात को इस मेला में एक बड़ा हादसा टल गया और बाल-बाल बचे 30 से 50 सवार व्यक्ति …आप नीचे लिंक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और वीडियो क्लिक करके देख सकते हैं कि किस प्रकार से लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी इस दिन को देखते हुए और कई लोगों ने इसे अपने वीडियो मोबाइल में कैप्चर किया l

विडियो देखें ….क्लीक करें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छोटी खराबी ठीक करने में भी नाकामी, यह एक बड़ी लापरवाही 

झूले में फंसे शहर के नागरिक विनोद चंदानी ने बताया कि “हम हवा में ही 20 मिनट तक लटके हुए थे.” वहीं कर्मचारियों ने बताया कि 1 नट बोल्ट में तकनीकी खराबी थी. जिसके कारण यह परिस्थिति निर्मित हुई. इन्हें एक नट का पाना ढूंढने में 20 मिनट का समय लग गया. जिससे मेला प्रबंधन की लापरवाही झलक रही है. हवा में जब हम ऊपर लटके हुए थे. तब सभी बेहद डर गए थे.  |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Download Link Shilpi Raj MMS Viral Video 2022 Full HD || शिल्पी राज वायरल MMS विडियो कैसे डाउनलोड करें

मची चीख पुकार…. रोने लगे लोग…. फिर जो हुआ

थोड़ी ही देर में वहां आसपास के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद झूले में फंसे लोगों को निकालने की कवायद शुरू हुई. कर्मचारियों ने किसी तरह से झूले को रस्सी से बांधा फिर उसे लोगों की मदद से खींचना शुरू किया. करीब आधे घंटे तक यह सब चलता रहा. फिर किसी तरह से झूला नीचे आया और लोगों को बाहर निकाला गया. झूले से बाहर आते ही उसमें फंसे लोग फूट-फूटकर रोने लगे.

किसानों का इंतजार खत्म! जारी हुआ पीएम-किसान निधि की 11वीं किस्त,चेक कीजिए

Back to top button
close