सीजी फ्री होटल मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग |

Career in Hotel Management after 12th | होटल मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो यहां मिलेगी फ्री ट्रेनिंग

सीजी फ्री होटल मैनेजमेंट 2021 :- दोस्तों अगर 12वीं उत्तीर्ण कर चुके और आप होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management Course) करना चाहते हैं तो हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में फ्री होटल मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग शुरू हो चुकी है इसके लिए आपको अपने अपने जिले के अनुसार होटल मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु कॉउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने जानकारी दी है कि हॉस्पीटैलिटी सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2019, 2020 एवं 2021 में 12वीं उत्तीर्ण कर चुके युवक-युवतियों के लिए होटल मैनेजमेंट कोर्स में उच्च शिक्षा हेतु कॉउंसलिंग आयोजित किया गया है।

12वीं छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है

करियर इन होटल मैनेजमेंट ( Career in Hotel Management ) कॉउंसलिंग के लिए 12वीं छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। होटल मैनेजमेंट कोर्स में उच्च शिक्षा/स्नातक शिक्षा प्रदाय किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी युवा इस कोर्स हेतु आवेदन कर सकते हैं ,आपके लिए यह बहुत ही बेहतरीन करियर मैनेजमेंट है !

आयु सीमा :- होटल मैनेजमेंट ( Career in Hotel Management ) कॉउंसलिंग में भाग लेने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चहिये!

सीजी होटल मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु आवेदन कैसे करें 

होटल मैनेजमेंट कोर्स में उच्च शिक्षा स्नातक शिक्षा प्रदाय किये जाने हेतु इच्छुक एवं योग्यताधारी युवा 11 सितम्बर 2021 पूर्वान्ह 11.00 बजे तक सांस्कृतिक भवन कन्या शाला बलरामपुर में दो पासपोर्ट साईज फोटो, 12वीं की अंकसूची, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होकर कॉउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 93432-89246 में सम्पर्क कर सकते हैं।

महासमुंद : होटल मैनेजमेंट कोर्स : पंजीयन तिथि 15 सितम्बर

तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस एवं डिप्लोमा इन हॉऊस कीपिंग ऑपरेशन”। उपरोक्त पाठ्यक्रम हेतु विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ज़िले के कमार जाति के इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण की है अपने मूल दस्तावेज (कक्षा दसवीं बारहवी, जाति, निवास एवं आधार कार्ड) एवं एक प्रति स्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ बुधवार 15 सितम्बर 2021 प्रातः 11.00 बजे से समय 2.00 बजे कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास महासमुन्द में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।

इस न्यूज़ के सोर्स :- dprcg.gov.in

12 वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स करे, फौरन मिलेगी जॉब

होटल मैनेजमेंट भारत में पाठ्यक्रमों के सबसे लोकप्रिय और बेहतरीन विकल्पों में से एक है ! ऐसा इसलिए है क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में होटल प्रबंधन या आतिथ्य पाठ्यक्रम के बाद कैरियर के अवसर असीमित हैं !

इस कोर्स करने के बाद आप का जॉब्स इस फिल्ड में 100% फिक्स है आपका होटल / स्पा / रिसॉर्ट्स ,रेस्टोरेंट / बार / क्लब,एयरलाइन किचन / इन-फ्लाइट संचालन,क्रूज लाइनर,फास्ट फूड चेन,भारतीय नौसेना / भारतीय सेना आतिथ्य और खानपान सेवाएं / भारतीय रेलवे,भी आतिथ्य और खानपान से संबंधित पदों के लिए भर्ती खोलती हैं ! 

सेना के लिए आवेदकों के पास होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी में कम से कम डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है! इस क्षेत्र में भी मैनेजमेंट स्नातकों के लिए सुनहरे अवसर है और वह अपना करियर चुन सकते हैं!

होटल मैनेजमेंट दुनिया के सबसे बड़े रोजगारों में से एक है

  1. कोर्स खत्म करने के बाद इसमें नौकरी पाने के बहुत अवसर हैं , मैनेजर और कार्यकारी के रूप में।
  2. इसमें डेस्क, सर्विस, रसोई, कैटरिंग, बार और हास्पिटेलिटी की व्यवस्था शामिल है।
  3. बाबर्ची ,खानपान में लोकप्रिय विशेषज्ञों में से एक है।
  4. इस कोर्स की समाप्ति के बाद विद्यार्थी होटल उद्योगों, क्रूजर शिप आदि में नियुक्त के अवसर हैं और
  5.  वे अपना व्यापार भी शुरू कर सकते हैं
Back to top button
close