महतारी वंदन योजना की पैसा किस बैंक खाते में जमा हुआ,कैसे चेक करें «जानिए

In which bank account the money of Mahtari Vandan Yojana was deposited

Mahtari Vandana Yojana:- महतारी वंदन योजना की राशि आपको मिला या नहीं मिला और मिला तो किस बैंक खाते में आया? इसकी जानकारी के लिए सरकार द्वारा एक लिंक जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से महतारी वंदन योजना की राशि चेक कर सकते हैं, आईए जानते हैं डिटेल के साथ इस आर्टिकल में महतारी वंदन योजना की राशि आपको मिला या नहीं कैसे चेक करें। In which bank account the money of Mahtari Vandan Yojana was deposited

महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति

छत्तीसगढ़ महतारी वंदना योजना की शुरुआत 10 मार्च को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन शुरू किया गया है, इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के महिलाओं को ₹1000 प्रति माह DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है, आईए जानते हैं डिटेल के साथ, की कैसे आप चेक कर सकते हैं,कि आपका महतारी वंदन योजना की राशि किस खाते में गया और आप कैसे चेक कर पाएंगे इसे।

मोबाइल नंबर डालकर चेक करें ,पैसा मिला की नहीं

महतारी वंदन योजना की राशि अगर आपको नहीं मिला तो ,घबराइए नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिसके बाद आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से अपना मोबाइल नंबर डालकर पता कर सकते हैं कि, आपको महतारी वंदन योजना की राशि मिला? या नहीं अगर नहीं मिला तो, किस कारण से नहीं मिला ,इसकी जानकारी का उल्लेख लिखा रहेगा, यह लिंक महतारी वंदन योजना की ऑफिशल साइट पर दर्शाया गया है।

महतारी वंदन योजना की राशि मिला या नहीं कैसे चेक करें

चेक करने का लिंक :-

beneficiary-application-status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. लाभार्थी क्रमांकः यानी महतारी वंदन योजना के पंजीकृत नम्बर

अथवा (OR)

2. मोबाइल नंबर: यानी महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरते समय जो मोबाईल नम्बर दिए थे।

अथवा (OR)

3. आधार कार्ड की संख्या : यानी लाभार्थी का अपना आधार नम्बर

ध्यान रखें – 1. लाभार्थी क्रमांकः 2. मोबाइल नंबर: 3. आधार कार्ड की संख्या, इनमें से किसी एक जानकारी देकर नीचे बॉक्स पर कैप्चा(captcha) को सही से भरें।

छत्तीसगढ़ गाँव में किसका – किसका पीएम आवास आया है ऐसे देखें , नई लिस्ट जारी

छत्तीसगढ़ धान बोनस राशि खाते में आया या नहीं ऐसे चेक करें

विशेष :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने सभी दोस्तों परिवार जनों के साथ जरूर शेयर करेंगे महतारी वंदन योजना या अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन जरूर कर लें, लिंक नीचे दिया गया है।
Back to top button
close