LPG Gas e-KYC Kaise Kare : ई-केवाईसी करवाना है जरूरी, यहाँ से ऑनलाइन करें केवाईसी

मोबाइल से केवाईसी कैसे कर सकते हैं?

मोबाइल से केवाईसी कैसे कर सकते हैं?:- अगर आप भी रसोई गैस का उपयोग करते हैं चाहे आप कोई भी कंपनी से हो तो आपको बता दें रसोई गैस की सब्सिडी लेने के लिए अब आपको ई केवाईसी (LPG Gas e-KYC) करना अनिवार्य कर दिया गया है, जिन लाभार्थियों को गैस सब्सिडी मिल रही है उन्हें 31 दिसंबर 2023 से पहले ई केवाईसी करना आवश्यक है, आईए जानते हैं एलपीजी गैस ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं, मोबाइल से।

e-KYC is mandatory for beneficiaries of Ujwal Yojana

दोस्तों अगर आप भी गैस सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं तो, आपके लिए है जरूरी खबर क्योंकि सरकार ने 31 दिसंबर 2023 तक ई केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया है, अगर आप सब्सिडी का फायदा उठाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको अपना एलपीजी कनेक्शन को ईकेवाईसी (e-KYC for LPG subsidy) कराना जरूरी है। e-KYC is mandatory for beneficiaries of Ujwal Yojana. Others can visit their gas agency with their Aadhaar document and complete the e-KYC verification, if they have not done it already.

LPG Gas e-KYC करवाने का लास्ट डेट कब है ?

सरकार द्वारा ई केवाईसी (e-KYC for LPG subsidy) करने का डेडलाइन जारी कर दिया गया है, अगर आप 31 दिसंबर 2023 तक,अपना एलपीजी कनेक्शन का ई केवाईसी नहीं करते हैं, तो आपको सब्सिडी नहीं दिया जाएगा, इसलिए आप नीचे देकर लिंक की मदद से, अभी एलपीजी ई केवाईसी आधार कार्ड से जरूर कर लें लिंक नीचे दिया गया है।

LPG Gas e-KYC Kaise Kare मोबाइल से 

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से खुद की केवाईसी (e-KYC for LPG subsidy) कर सकते हैं, अपने एलपीजी कनेक्शन का बड़ी ही आसानी से एलपीजी कनेक्शन चाहे, आपका इंडियन गैस का हो या एचपी गैस का अथवा भारत गैस का तीनों का लिंक हम आपको नीचे दिए हैं, जहां आप आसानी से अपना ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले आपको एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना है।
  • जिसका डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे दिए हैं !
  • इसके बाद आपको भारत, इंडेन और एचपी गैस तीनों के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • आपके पास जिस कंपनी का सिलेंडर है उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको साइन इन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपने गैस कनेक्शन से संबंधित सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • इसके बाद आपको लेफ्ट साइड में आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिससे आपको आधार के लास्ट चार अंक दिखाई देंगे,
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • अब इसके बाद आपको ओटीपी डालकर ऑथेंटिकेट पर क्लिक करना है,
  • जिससे आपको ऑथेंटिकेट सक्सेसफुली का मैसेज दिखाई देगा।
  • नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें

e-KYC का ऑनलाइन लिंक

Apply for New Ujjwala 2.0 Connection

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) is a flagship scheme to make clean cooking fuel such as LPG available to the rural and deprived households which were otherwise using traditional cooking fuels such as firewood, coal, cow-dung cakes etc.

नोट :- छत्तीसगढ़ से देश भर की सभी योजनाओं के बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं लिंक से जोड़ने के बाद आपको छत्तीसगढ़ की सभी वैकेंसी योजना स्कूल कॉलेज की लेटेस्ट अपडेट लगातार मिलती रहेगी बिल्कुल फ्री में।

Back to top button
close