EPFO: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी , किसी भी वक्त खाते में आ सकते है 40,000 रुपये

EPFO की ताज़ा खबरे हिन्दी में :- पीएफ कर्मचारियों के लिए आज हम लेकर आए हैं बहुत बड़ी खुशखबरी है दोस्तों केंद्र सरकार बहुत जल्द पीएफ ( Employees’ Provident Fund Organisation ) कर्मचारियों के खाते में सत्र 2022 का ब्याज डालने जा रही है जिसे लेकर कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है अगर आप भी एक पीएफ Employees’ Provident Fund Organisation अकाउंट धारी हैं अर्थात आपका भी पीएफ अकाउंट में पैसा जमा होता है तो आप एक बार जरूर चेक कर ले अपने खाते को क्योंकि भारत सरकार किसी भी वक्त एक या 2 दिन में आपके खाते में डाल सकती है पीएफ राशि 2022 का ब्याज पूरी अपडेट पाने के लिए आर्टिकल ऑन तक पढ़ते रहे l

7 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ ….

प्रिय साथियों आपको बता रहे हैं भारत सरकार इस बार 8.1% ब्याज की रकम ट्रांसफर करने जा रही है जो राशि 40 साल की क्लास में सबसे कम आंकी जा रही है इससे पहले दोस्तों आपको बता दें वित्तीय वर्ष 2019 -20 में 8.5 फ़ीसदी ब्याज का ट्रांसफर किया गया था जिसके बाद कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला था 8.1% के हिसाब से अगर आपके खाते में ₹500000 हैं तो फिर आपको ₹40000 अकाउंट में ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा पीएफ का

ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा

इसे जल्द ही खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. बता दें कि पिछले साल सरकार ने करीब 70,000 करोड़ रुपये बतौर ब्याज पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. यह ब्याज दर 8.1 प्रतिशत के हिसाब से होगा. जिससे करीब 7 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा

दोस्तों हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने घर बैठे मोबाइल से ही चेक कर सकते हैं अपनी पीएफ राशि( Employees’ Provident Fund Organisation ) अपने मोबाइल से ही इसके आपको दो तरीके बताने वाला हूं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर बैठे अपने मोबाइल से……..

पीएफ खाते में कितना पैसा है, यह आप घर बैठे अपने मोबाइल से जान सकते हैं। आपको ईपीएफओ ​​में पंजीकृत मोबाइल नंबर से EPFO UAN LAN को 7738299899 पर भेजना होगा। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए, तो आपको LAN के बजाय ENG टाइप करना चाहिए। इस प्रकार हिंदी में HIN और तमिल TIM में लिखा जाता है। (EPFO)

उमंग ऐप भी बना मददगार

अगर आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अपना फोन नंबर रजिस्टर कर एप में लॉग इन करें। आपको इसमें भी पीएफ राशि देखने का ऑप्शन मिल जाएगा जो कि बहुत ही आसान तरीके से आप चेक कर सकते हैं अपने पीएफ राशि को l

  • अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें।
  • अपना फोन नंबर रजिस्टर कर एप में लॉग इन करें।
  • ऊपरी बाएं कोने के मेनू में सेवा निर्देशिका पर जाएं। (EPFO)

Employees’ Provident Fund Organisation क्या है ?

The Employees’ Provident Fund Organisation is the statutory body under the Government of India’s Ministry of Labour and Employment, which is responsible for regulation and management of provident funds in India. The EPFO administers the mandatory provident fund

  • Founded: 4 March 1952
  • Headquarters:- New Delhi

नोट :- इसी प्रकार की अन्य खबरों के लिए आप हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जा सकते हैं इसके अतिरिक्त आप चाहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे हैं ताकि आपको छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की प्रमुख योजनाएं नौकरी से संबंधित समाचार स्कूल कॉलेज लेटेस्ट अपडेट मिल सके l

https://chat.whatsapp.com/HY3zs0P9

Back to top button
close