CG Raipur & Baloda Bazar Placement Camp 2022 || छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2022 | Chhattisgarh placement camp 2022 || छ. ग. प्लेसमेंट कैंप 2022

जिला रायपुर और बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप :- छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बलोदा बाजार में 24 मई 2022 को रोजगार मेला Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 – Apply For CG Job Fair 2022 का आयोजन किया गया है ,अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इस प्लेसमेंट कैंप ( Baloda Bazar Raipur Vacancy 2022 ) में भाग ले सकते हैं सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का जगह आपको नीचे मिल जाएगा अलग-अलग जिले के लिए अलग अलग रखा गया है l|

Chhattisgarh placement camp 2022 || छ. ग. प्लेसमेंट कैंप 2022

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन समय-समय पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में आयोजित किया जाता है इसी कड़ी में कल 24 मई को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर एवं बलोदाबाजार द्वारा निम्न स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया है अगर आप सच्चे डीके को पूरा करते हैं जो कि इन पदों के लिए रखी गई है तो आप आवेदन जरूर करें पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़ लेना ||

01 रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प में भाग कैसे लेवें 

RAIPUR ROJGAR MELA PLACEMENT CAMP 2022  :- सबसे पहले बात करते हैं रायपुर में लगने वाले रोजगार मेला से संबंधित कुछ डिटेल जानकारी को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 24 मई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है अगर आप नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्च केंद्र पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में उपस्थित हो सकते हैं कल सुबह 9:00 बजे से l

सीजी रायपुर प्लेसमेंट कैंप में 120 से अधिक पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली प्लेसमेंट कैंप में 120 से अधिक पदों पर भर्ती की जाने वाली है जिसमें आपके प्राइवेट सेक्टरों के नियोजकों ब्लूचिप जॉब्स रायपुर लिमिटेड , एपियर टेक्स एंड रेजी , सुमित बाजार सहित अन्य संस्थानों द्वारा सर्विस इंजिनियर , एच आर एक्जीक्यूटिव , तेली कॉलर , बावर्ची , आया , वाहन चालक , गार्डनर , वेटर , रेस्टोरेंट वर्कर , मैनेजर , एकाउंटेंट , काउंसलर , ऑफिस बॉय , रिसेप्सनिस्ट , सर्वेयर , डेवलपमेन्ट मैनेजर , स्टोर मैनेजर , असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य 120 से भी अधिक पदों भर्ती होगी। आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित समय पर l

छ.ग रोजगार मेला 2022 आवेदन फॉर्म  लिंक

वेतनमान :- वेतन अच्छा खासा रखा गया दोस्तों वेतन आपका 8000 से रुपए से स्टार्ट होकर ₹25000 तक रखा गया है अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शैक्षणिक योग्यता –  पांचवी पास से लेकर कॉलेज पांच तक के लिए यहां पर अलग-अलग पद रखे गए हैं तो आप प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कल 24 मई 2022 को l

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2022 | CG Kendra Prashasak Recruitment

02 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

चलिए अब बात करते हैं बलोदा बाजार में लगने वाली प्लेसमेंट कैंप CG Placement Camp and Jobs Fair Recruitment 2022 के संबंध में कुछ जानकारियां जो कि आपको जानना है तो हम आपको बता दें दोस्तों छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय में कल 24 मई को सुबह 11:00 से 3:00 के बीच प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है इस प्लेसमेंट कैंप में आपके….

सेल्स आफिसर  के 25 पद, योग्यता 12वीं, स्नातक, उम्र 20 से 30 (पुरूष) वर्ष, अनुभव 0 से 01 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार तक देय होगा। एफओई के 2 पद, योग्यता बी काम, टेली, उम्र 20 से 35 वर्ष (महिला/पुरूष),अुनभव 01 से 03 वर्ष,  वेतन 6 हजार से 10 हजार तक देय होगा। समस्त पदों हेतु कार्य़क्षेत्र बेमेतरा,कवर्धा, बिलासपुर, मुगेली होगा।|

अगर आप बलौदा बाजार जिले से हैं और प्लेसमेंट ( CG Placement Camp 2022 )  के में भाग लेने की इच्छुक हैं तो आपके समस्त प्रमाण पत्र की ओरिजिनल कॉपी और फोटो कॉपी सहित आप सुबह 11:00 बजे से उपस्थित हो सकते हैं जिला मुख्यालय रोजगार कार्यालय में इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727-299443 से सम्पर्क कर सकते है, आपको पूरी जानकारी दी जाएगी l

छ.ग रोजगार मेला 2022 आवेदन फॉर्म  लिंक

अपने जिले के प्लेसमेंट कैंप के बारे..व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 

इसी प्रकार के आप अपने जिले के अगर प्लेसमेंट कैंप ( CG Placement Camp 2022 ) के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें  सकते हैं हम आपको सही समय पर सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे दोस्तों मिलते हैं अगले आर्टिकल में |

छत्तीसगढ़ चित्रकूट जल प्रपात में युवती ने लगाई छलांग, Social Media पर सुसाइड का लाइव वीडियो हुआ वायरल

Back to top button
close