सहारा इंडिया कंपनी के 1146 निवेशकों को भुगतान हेतु 1 करोड़ 32 लाख रूपए का और चेक जारी

- अब तक जिले में चिटफंड कंपनियों के कुल 26 हजार 249 निवेशकों को 18 करोड़ 14 लाख रूपए का किया गया भुगतान

Sahara India Paisa Refund News 2023:- शासन की मंशानुरूप जिले में चिटफंड कंपनी के निवेशकों को लगातार राशि वापसी की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी ( Latest Updates on Sahara India Money Refund Online 2023 ) के झांसे में आकर अपनी राशि खो देेने वाले सभी निवेशकों को राहत पहुंचाई है । इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य करते हुए निवेशकों को राशि वापस प्रदान किया जा रहा है। ( Another check of Rs 1 crore 32 lakh issued for payment to 1146 investors of Sahara India Company ).

सहारा इंडिया कंपनी के अगर आप भी निवेश या कार्यकर्ता हैं और इसके संबंधित लगातार लेटेस्ट अपडेट पाना चाहते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट व  व्हाट्सएप ग्रुप को विजिट करते रहें, रोजाना क्योंकि हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर में फैले सहारा इंडिया कंपनी से संबंधित लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले आखिरकार कब पेमेंट शुरू होगा और किस प्रकार हम आपको बहुत जल्द अपडेट देने वाले हैं इसके संबंधित l

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुरू हो चुका है सहारा इंडिया के निवेशकों का भुगतान आप जानते होंगे पिछले कुछ महीनों से ही यहां भुगतान शुरू हो चुका है पूर्व में कंपनी 3 करोड़ से अधिक रुपए का भुगतान कर चुकी है और अब पुनः 1 करोड़ 32 लाख रूपए का होगा l

भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका

कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में सहारा इंडिया कंपनी (Sahara India Investors Refund Status 2023) अंतर्गत सहारियान इ-मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, सहारा क्यूशॉप यूनिक प्रोटक्ट रेंज लिमिटेड तथा सहारा के्रडिट कोआपरेटिस सोसायटी ( Fraud, cheating in Sahara Q shop ) के निवेशकों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कराया गया। पूर्व में कंपनी के कुल 2 हजार 876 निवेशकों को 3 करोड़ 36 लाख रूपए भुगतान तहसीलों के माध्यम से कराया जा चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चेक द्वारा भुगतान शुरू….

वर्तमान में लगभग 1 हजार 146 और निवेशकों के आवेदन का सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है, जिन्हें उनके निवेश राशि का 25 प्रतिशत लगभग 1 करोड़ 32 लाख रूपए भुगतान हेतु संबंधित तहसील को चेक जारी किया गया। उक्त निवेशकों में राजनांदगांव तहसील के 1073 निवेशक, डोंगरगढ़ तहसील के 54 निवेशक एवं छुईखदान तहसील के 19 निवेशक शामिल हैं, जिन्हें भुगतान हेतु चेक संबंधित तहसीलदारों को जारी कर निवेशकों की राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खाते में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कलेक्टर राजनांदगांव के खाते में कुल 8 करोड़ रूपए राशि

सहारा इंडिया कंपनी द्वारा कलेक्टर राजनांदगांव के खाते में कुल 8 करोड़ रूपए राशि उपलब्ध कराई गई है। नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने बताया कि उक्त कंपनियों के 1556 निवेशकों के आवेदन एवं जमा राशि का सत्यापन राजस्व विभाग एवं सहारा इंडिया कंपनी से कराया जा रहा है। सत्यापन उपरान्त शीघ्र ही शेष निवेशकों को भुगतान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न चिटफंड कंपनियों जैसे याल्स्को रियल स्टेट लिमिटेड, शुभ सांई देवकान लिमिटेड,  एव्हीएम रियल स्टेट एण्ड एलाईड लिमिटेड, अनमोल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया आदि के लगभग 26 हजार 249 निवेशकों को कुल 18 करोड़ 14 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है।

इस न्यूज़ के सोर्स :-  छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क विभाग ( clik )

Back to top button
close