CG Bijli Vibhag Apprentice Vacancy 20223 : छत्तीसगढ़ बिजली विभाग अप्रेंटिस पदों के लिए फ़ॉर्म कैसे भरें 

How to fill the form for Chhattisgarh Electricity Department Apprentice Posts

CSPGCL Apprentice Recruitment 2022-23 : -छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में अपरेंटिस ( CG Bijli Vibhag Apprentice Vacancy 20223 ) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन इच्छुक आवेदकों से आमंत्रित किया गया है, जिसके लिए ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है, अगर आप भी छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2023 : CG Bijli Vibhag Vacancy के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं तो आइए देखते हैं इसके संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में l

मित्रों आपको बता दें छत्तीसगढ़ बिजली विभाग Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited द्वारा प्रतिवर्ष अपरेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके नोटिफिकेशन ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा l How to fill the form for Chhattisgarh Electricity Department Apprentice Posts

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में स्नातक अप्रेन्टिसशिप के 45 पदों की भर्ती

CSPHCL Recruitment 2022 डिप्लोमा व इंजीनियरिंग वाले करे इन ...

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती 2023 : CG Bijli Vibhag Vacancy

आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ( CSPGCL Apprentice Recruitment 2022 ) में निकली हुई अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने की पूर्व इस की शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन प्रक्रिया वेतनमान आवेदन पत्र भेजने का सही तरीका आदि l

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ बिजली विभाग ( Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited )
पद का नाम : ग्रेजुएट अप्रेन्टिस
पदों की संख्या :-४५ पोस्ट
आवेदन प्रकिया :ऑफ़लाइन
वेतन :रू. 9,000/- प्रतिमाह
हमारा whatsapp ग्रूप लिंक https://chat.whatsapp.com/Bn0Ajnkt5wPES1MCEJsTd2

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग में CSPGCL Apprentice Vacancy के इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छ.स्टे. पा. डिस्ट्री कं.लि. द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) की व्यवस्था की गई है:

सीजी बिजली विभाग में अप्रेंटिस पदों के लिए फ़ॉर्म कैसे भरें 

  • इसके लिए आप नीचे दिए गये लिंक से आवेदन फ़ॉर्म डाउनलोड करें
  • उसे प्रिंट करा के माँगी गई सभी जानकारी भरें

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29.12.2022 आवेदन पत्रों को दिनांक 29.12.2022 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5×25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम

तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित / जमा करें :-

मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास) छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, कोटा रोड, गुढ़ियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)

CSPHCL Recruitment 2022 डिप्लोमा व इंजीनियरिंग वाले करे इन ...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण लिंक :- पूरी hd फ़ॉर्म डाउनलोड के करने के लिए नीचे क्लिक करें 

https://forms.ccjobs पर क्लिक करके 

छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग में निकली वैकेंसी के नियम एवं शर्ते :-

1. चयन प्रक्रिया प्राप्त आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट अप्रेन्टीस हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जावेगा।

2. प्रशिक्षण अवधि :- उम्मीदवारों का (Apprenticeship) प्रशिक्षण मात्र एक (01) वर्ष की अवधि के लिए होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार छ. स्टे. पा. डिस्ट्री. कं.लि. में अस्थाई / स्थाई किसी भी प्रकार के रोजगार हेतु हकदार नहीं होगें।

3. जिन उम्मीदवारों को कार्य का अनुभव एक वर्ष या अधिक है अथवा जो इस प्रकार का किसी अन्य संस्था में प्रशिक्षण कर चुके है / कर रहें हैं, वे उम्मीदवार चयन हेतु पात्र नहीं है।

4. चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण पर उपस्थित होने के समय एक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि. उनके द्वारा पूर्व में कहीं भी अप्रेन्टिसशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं की है।

शैक्षणिक योग्यता परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि और प्रशिक्षण प्रारंभ होने की तिथि से (एक वर्ष से कम अथवा एक वर्ष) होने पर 10 रू. का स्टैम पेपर तथा तीन वर्ष से कम हो तो उम्मीदवारों को 20 रू. का स्टैम पेपर में स्व शपथ पत्र (Self Affidavit) प्रस्तुत करना होगा। स्नातक से तीन वर्ष से अधिक समय हो चुके उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होगी।

5. प्रशिक्षुओं (Apprentices) को हॉस्टल अथवा वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।

6. अभ्यर्थियों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) में अपना Registration (www.mhrdnats.gov.in) में करवाना अनिवार्य है तथा आवेदन पत्र में Registration Number अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना है।

7. आवेदन पत्र संलग्न है, कृपया आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही प्रविष्ट करें।

छत्तीसगढ़ बिजली विभाग भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10वीं एवं 12वीं की अंक सूची की छायाप्रति ।
  • स्नातक / डिप्लोमा की अंक सूची / प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
  • आधार कार्ड /पैन कार्ड
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग
  • स्थाई जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति ।
  • National Apprenticeship Training Scheme (NATS) Registration Form in which Registration Number and other Details are filled.

 

Back to top button
close