रायपुर में धूम मचा रही गोबर से बनी चप्पल, जानिए कीमत से लेकर इसकी खासियत

गोबर से चप्पल :- राजधानी रायपुर में गोबर से बनी चप्पल काफी डिमांड में देखने को मिल रही है पशुपालक रितेश अग्रवाल ने बताया कि चप्पल से बीपी शुगर के मरीजों को काफी फायदा भी दिख रहा है इन ( गोबर से चप्पल  ) चप्पलों के डिमांड छत्तीसगढ़ कि रायपुर सहित अन्य जिलों में काफी बढ़ रही है आई आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ के रायपुर में निर्मित गोबर की चप्पल की खास बातें l

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बनी गोबर की चप्पल इन दिनों का क्षण का केंद्र बना हुआ है गोकुल नगर के पशुपालक रितेश अग्रवाल ने प्लास्टिक के बजाय गोबर से बने चप्पल बनाने की ठानी और एक ऐसा चप्पल बना दिया गोबर का जिसे पहन कर मरीजों के बीपी शुगर सहित अन्य रोग ठीक होने लगा आपको बता दें l

Solar Rooftop Yojana 2022 : घर की छत पर फ्री में लगवाएं सोलर पैनल, 20 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली! ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

गोबर से चप्पल कैसे बनाते हैं

पशुपालन रितेश अग्रवाल ने बताया कि गोबर से चप्पल बनाने की विधि सरल है पुरानी पद्धति से हम गोबर की चप्पल बना रहे हैं इसमें हम लोहार गम आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां चुना और गोबर पाउडर का मिक्स कर चप्पल बना रहे हैं चप्पल बनाने और गौशाला में गोवंश की देखरेख के लिए हम 15 लोगों को रोजगार दे रहे हैं यहां महिलाएं 1 किलो गोबर से 10 से 12 चप्पल बनाती हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh News: रायपुर में धूम मचा रही गोबर से बनी चप्पल, जानिए कीमत से लेकर इसकी खासियत

गोबर से बनी ये चप्पल दूर भगाएगी कई बीमारियां

आप इस चप्पल को घर आप इस कार्य में पहन सकते हैं खास बात यह है कि यह चप्पल 3 से 4 घंटे बारिश में भीगने पर भी खराब नहीं होते हैं अगर हल्का गीला होता है तो आप इसे धूप में रख सकते हैं जिसके बाद चप्पल पहनने लायक हो जाती है l आपका बीपी, शुगर काफी हद तक ठीक हो रहे हैं ! इस प्रकार गोबर से बनी चप्पल का कई खासियत है जिसके कारण इसका डिमांड रायपुर में काफी बढ़ गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं l

गोबर की चप्पल की कीमत कितनी है

आप सभी को बता दें छत्तीसगढ़ में बने गोबर की चप्पल का खासियत को देखते हुए रितेश अग्रवाल ने इस चप्पल की कीमत 400 रूपये रखी है जोकि इसकी खासियत के अनुरूप ठीक-ठाक है क्योंकि पहले ही हम आपको बता दिए हैं यह चप्पल आप रोजाना पहनने के लिए कुछ कर सकते हैं जिससे आपका बीपी, शुगर काफी हद तक ठीक हो रहे हैं !

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

Back to top button
close