पीएम किसान सम्मान निधि योजना की,13वीं किस्त जारी

pmkisan.gov.in, PM Kisan Samman Sammelan Updates: छत्तीसगढ़ सहित देशभर के किसानों के लिए आज का दिन रहा खास क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना( 13th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana released )  की अगली किस्त अर्थात 13th किस्त जारी कर दिया गया है, जिसमें देशभर के लगभग 8 करोड से अधिक किसानों के खातों में आज दो ₹2000 की पहली किस्त जमा हो चुकी है l pmkisan.gov.in 13th Installment 2023 Release Date, Beneficiary Status Check

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की,13वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (सोमवार), 27 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम- किसान) की 13वीं किस्त जारी कर दी है. आठ करोड़ से अधिक किसानों के खातों में कुल 16,800 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा की गई. बता दें कि पिछले साल मई और अक्टूबर में इस योजना के तहत 11 वीं और 12वीं किस्त जारी की गई थी. किसान जनवरी से ही 13वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

ई-केवाईसी न कराने पर नहीं मिलेगा लाभ

अगर आपको तेरी भी किस्त नहीं मिल पाई है अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक पैसा जमा नहीं हुआ है तो आप 1 या 2 दिन वेट कर सकते हैं आपके अकाउंट में 2000 की अगली किस्त जमा हो जाएगी ,अब तक जिन किसानों ने योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन करते समय योजना में अपनी गलत जानकारी को दर्ज किया था। उनको भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर?

देश के किसी भी इलाके में बैठे पीएम किसान के लाभार्थी यहां संपर्क कर सकते हैं.
  1. पीएम किसान योजना, दिल्ली हेल्पलाइन नंबर: 011-23382401.
  2. पीएम किसान योजना ई-मेल आईडी: pmkisan-hqrs@gov.in.
  3. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266.
  4. पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261.
  5. पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401.

किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?

  1. सबसे पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. दाएं हाथ की तरफ बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें
  3. मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
  4. कैप्चा कोड दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक :-

https://pmkisan.gov.in

PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के पश्चात आप Beneficiary List पर क्लिक करना है. इसके बाद आप यहां पर अपना किसान आईडी नंबर लिखें और सबमिट कर दें. अब आपका नाम लाभार्थी सूची में दिखा दिया जाएगा।

How To Check PM Kisan 13th Beneficiary Status?

  • Go to the official website, i.e pmkisan.gov.in.
  • As soon as the webpage is fully loaded, discover Farmers Corner.
  • Look for the beneficiary status column in Farmers Corner.
  • After inputting your registration number or mobile number, open the section.
  • Before clicking the get data button, use the captcha to confirm the entered information.
  • For all statuses, all information will be displayed.

Kawardha Assistant Grade 02 Recruitment 2023 | कृषि विज्ञान केंद्र कवर्धा में सहायक ग्रेड 02 भर्ती

Back to top button
close