CG Police Recruitment 2021: छत्‍तीसगढ़ पुलिस में सब-इंस्‍पेक्‍टर समेत 975 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्‍लाई | सीजी एसआई सिलेबस 2021

CG Police SI Recruitment 2021 Notification 975 post Bharti Vacancy post Apply online

CG Police SI Online form 2021 Sub Inspector Subedar, Platoon:- छत्तीसगढ़ के सभी पढ़े लिखे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आज 17 सितम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 अधिसूचना जारी कर दिया गया है,975 Chhattisgarh छत्तीसगढ़ पुलिस Subedar & Sub Inspector के कुल 975 पदों को भरने की मिली मंजूरी,ऑनलाइन आवेदन 01 अक्टूबर 2021 तक था ,जिसे अब 11 November 2021 तक बढ़ा दिया गया है । Chhattisgarh Police 2021 Application Process, eligibility के बारें में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़े !

CG Police Bharti 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विज्ञापन जारी

यदि आप Chhattisgarh Police SI Recruitment 2021 (975 Posts ) जॉब के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरा करते हैं तो अंतिम तिथि या उससे पहले तक छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। साथ ही  इस के अंतर्गत अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया,अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी www.jobs24news.com या www.cgjobs24.com के इस पेज में दी गई है। CG Police SI Bharti 2021 Notification, Eligibility, Application Dates, Apply Online Links and more details at below.

CG Police SI Bharti 2021 Vacancy Details

Department Nameछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग
Post Nameसूबेदार - 58
उप निरीक्षक - 577
उप निरीक्षक विशेष शाखा - 69
प्लाटून कमांडर - 247
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह ) - 06
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज ) - 03
उप निरीक्षक कम्प्यूटर - 06
उप निरीक्षक रेडियो - 09





Total Posts945 Posts
QualificationAny Graduation Degree
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
Official websitewww.cgpolice.gov.in

CG Police SI Important Date

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं विभागीय अधिसूचना पुलिस विभाग द्वारा जारी आज कर दिया गया है जिसके अनुसार आवेदन करने की शुरुवात आगामी 01 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक आप ऑनलाइन CG SI exam offers Sub-inspector, Platoon commander, and Subedar posts in Chhattisgarh Police Department.छत्तीसगढ़ में पुलिस की नई भर्ती

CG Police 975 SI Bharti 2021 Apply Online

  • अधिसूचना दिनांक:- 17 सितम्बर 2021
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि:- 01 अक्टूबर 2021
  • लास्ट तिथि CG Police SI :- 31 अक्टूबर 2021
  • अब अंतिम तिथि :- 11 November 2021
  • लिखित परीक्षा की तारीख:- बहुत जल्द जारी होगा

क्या 12 वीं पास वाले सीजी पुलिस एसआई के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

दोस्तों आप सभी का सवाल है क्या 12वीं पास विद्यार्थी छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं या नहीं तो आपको क्लियर कर दें की छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आपको स्नातक पास यानी कॉलेज पास होना अनिवार्य है ,मतलब 12वीं पास वाले छात्र छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई के लिए आवेदन नहीं कर सकते इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके जरूर पढ़ें पूरा डाउट आपका क्लियर हो जाएगा !

क्या अंतिम वर्ष स्नातक के छात्र सीजी पुलिस एसआई के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

प्रिय विद्यार्थियों आप सभी को बता दें कि अगर आप छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप का आवेदन करने की तिथि तक कॉलेज स्नातक तक पूरा होना आवश्यक है यानी अगर आप का रिजल्ट आवेदन करने की अंतिम तिथि के पूर्व आ जाता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं अन्यथा नहीं पूरी जानकारी आपको नीचे देंगे पीडीएफ पर मिल जाएगा एक बार पीडीएफ डाउनलोड करके जरूर पढ़ें

CG Police SI शैक्षणिक योग्यता 

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021 पात्रता/ योग्यता शर्तें छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती विज्ञापन के अनुसार CG Police SI Recruitment 2021 के लिए आवेदक को स्नातक पास होना आवश्यक है ,CG Police 975 SI Bharti 2021 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! ऑनलाइन आवेदन कैसे करें सीजी पुलिस भर्ती के लिए ये जानने के लिए आप निचे पूरा आर्टिकल पढ़ें !

सीजी पुलिस एस आई आयु सीमा क्या है

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की वनटाईम विशेष छूट के फलस्वरूप दिनांक 1 जनवरी 2021 की स्थिति में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी जिनकी आयु 34 वर्ष होगी, वे परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट होगी अर्थात दिनांक 1 जनवरी 2021 की स्थिति में अधिकतम आयु 39 वर्ष होगी वे परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे ।

Cg Police SI Exam Fees Details शुल्क

  • सामान्य :-  400 रूपये
  • ओबीसी:- 400 रूपये
  • एससी / एसटी:- 200 रूपये

Chhattisgarh Police Recruitment 2021, Physical Standard Height

CategoryMaleFemale
General168 cm153 cm
OBC168 cm153 cm
SC153 cm153 cm
ST158 cm153 cm

Race

  • Male:- 1500 meters  :    5: 40 Minutes
  • Female :- 800 meters : 3: 20 Minutes

CG Police SI Recruitment 2021 Notification – 975 Chhattisgarh छत्तीसगढ़ पुलिस Subedar & Sub Inspector Bharti Vacancy post Apply online

छत्तीसगढ़ सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अब सूबेदार, उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर सीधी भर्ती की करेगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिये ऑनलाईन आवेदन करना होगा जो 1 से 31 अक्टूबर तक की जाएगी आपको बता दे की ,आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक से डेढ़ महीने में लिखित और शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • Subedar
  • Sub Inspector (Special Branch)
  • Platoon Commander
  • Sub Inspector (Finger Expert)
  • SI (Question paper)
  • Sub Inspector (Computer)
  • SI (Telecom)
  • Total – 975 posts

सीजी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती चयन प्रक्रिया

  • शारीरिक मापदंड
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन

चयन प्रक्रिया: CG Police SI Vacancy 2021 Selection Process

  • चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा (Prelims and Mains), दस्तावेजों की जाँच, शारीरिक नापतौल, शारीरिक दक्षता परीक्षा, Interview के आधार पर फाइनल चयन किया जायेगा।
  • Preliminary Written Test: 300 Marks
  • Mains Written Test: 1000 Marks
  • Physical Proficiency Test: 300 Marks
  • Interview: 100 Marks
  • Bonus Marks: 10 Marks

ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2018 में आवेदन किये थे ,उनका किया होगा

इस भर्ती प्रक्रिया में ऐसे आवेदक जिन्होंने वर्ष 2018 में में आवेदन किया था उन्हें पुराने रजिस्ट्रेशन नंबर का उल्लेख करते हुए फिर से नवीन फॉर्मेट में ऑनलाईन आवेदन करना होगा लेकिन उनसे दोबारा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। ऐसे पुराने आवेदक जो फिर से ऑनलाईन आवेदन नहीं करेंगे उन्हें आवेदन की अंतिम तिथि के बाद परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

Cg Police SI Bharti 2021 Online form कैसे भरें

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर हेतु ऑनलाइन आवेदन आपको छत्तीसगढ़ पुलिस के आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना होगा ,आप आवेदन करने से पहले एक बार छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 अधिसूचना जरुर देखें ,ताकि आपको Chhattisgarh Police Sub Inspector Recruitment 2021 के बारें में आपको सभी क्लिएर हो सके !

  • सबसे पहले CG Police SI Online Form 2021 पर क्लीक करें ,जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ,जिसमे आपको अपनी मांगी गई सभी जानकारी सही से डालना होगा !
  • साथ में आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा ,जैसे की फोटो ,हस्ताक्षर आदि !
  • अंत में आपको आवेदन शुल्क आपके वर्ग के अनुसार जमा करना होगा !
  • Now Click on Final Submission.Take a Print out of Application.
  • किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े !

महत्वपूर्ण लिंक :-

PDF Notification ||  आवेदन फार्म  Click here to apply

 Click here to apply for Chhattisgarh Police Subedar/SI/PC Recruitment Exam-2021

छ.ग. एसआई भर्ती निटिफिकेशन यहाँ देखें। 

CG SI भर्ती रूल्स , राजपत्र में प्रकाशित यहाँ देखें। 

सीजी एसआई सिलेबस 2021: CG Si Police Syllabus डाउनलोड कैसे करें

CG Police SI Bharti 2021-2022 छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए अगर आप आवेदन किये हैं या करने वाले हैं तो आपको इसके एग्जाम व Selection Process के बारें में पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए CG Police SI Syllabus 2021 In Hindi Download Chhattisgarh का लिंक आपको बहुत जल्द हम अपडेट कर देंगे CG पुलिस SI सिलेबस 2021 – CG Police SI Syllabus 2021

CG Police SI Syllabus 2021 PDF

Chhattisgarh SI Exam Pattern

Chhattisgarh SI Physical Efficiency Test (PET)

छत्तीसगढ़ में पुलिस की नई भर्ती

छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 975 पदों पर भर्ती,छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा नया भर्ती,cg si bharti 2021,छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती,छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती आंदोलन 25/08/2021,छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती आंदोलन,25/08/2021 छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती आंदोलन,छ ग सब इंस्पेक्टर भर्ती अपडेट 2021,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021,छग सब इंस्पेक्टर भर्ती विज्ञापन 2021,छत्तीसगढ़ सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2020,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती कब होगी

छ.ग. एसआई भर्ती – सिलेबस, राजपत्र में प्रकाशित नई भर्ती रूल्स एवं नोटिफिकेशन यहाँ देखें CG SI Bharti Notification , New Ruls And Syllabus

वर्तमान में यह जानकारी हिंदी में उपलब्ध नहीं है, कृपया अंग्रेजी में पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

https://cgpolice.gov.in/

Back to top button
close