CG Peon And Assistant Grade – 3 Recruitment Post 988 | छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड में 988 पदों की भर्ती

Chhattisgarh Junior Staff Selection Board Bastar Sambhag Division Recruitment 2021 CG Peon And Assistant Grade

Chhattisgarh Junior Staff Selection Board Bastar Sambhag Division Recruitment 2021– छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड (Cg JSSB Bastar Division) ने विभाग में रिक्‍त Peon/Assistant Grade Jobs के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है आप इसके लिए अंत तक आर्टिकल पढ़ें ,कोई सा भी आपका सवाल हो तो आप हमें व्हाट्सप कर सकते हैं ,Latest Chhattisgarh Government Jobs 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भृत्य के 754 एवं सहायक ग्रेड के 234 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी !

छत्तीसगढ़ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड में 988 पदों की भर्ती (चपरासी के 754 एवं सहायक ग्रेड – 3 के 234 पदों में भर्ती) के लिए आवेदन करने से पहले अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है। एक बार आप इसका विभगीय विज्ञापन जरुर डाउनलोड करे दोस्तों ! हम आपको आगे All Cg Jobs – Latest Jobs of Chhattisgarh CG Peon And Assistant Grade – 3 Recruitment Post 988 जॉब्स के बारें में सभी दे रहे हैं ,पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े !

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ जूनियर स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड बस्तर संभाग
भर्ती/परीक्षा नाम :-CG Peon And Assistant Grade - 3 Recruitment Post 988
पदों का नाम ;-भृत्य ( चपरासी ) ;-754
सहायक ग्रेड के 234 पदों
पदों की संख्या :-988 पोस्ट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवम्बर 2021 तक

शैक्षणिक योग्‍यता:-

मान्यता प्राप्त संस्था से 8 वीं,10वीं ,12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। आप निचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक से इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें ,जिससे आप सब को क्लियर हो सके इसके सभी पदों के शैक्षणिक योग्‍यता के बारें में !

आवेदन की तिथियां – 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01-11-2021
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 23 नवम्बर 2021 तक।
  • परीक्षा की तिथि – 02 जनवरी 2022 दिन रविवार
  • परीक्षा का समय – सुबह 11.45 से 2.00 तक

नोट :- यदि आप भी चपरासी एवं सहायक ग्रेड के पदों ने नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को ध्यान से देखें , डाउनलोड करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उपरोक्त समय सारिणी अनुसार स्वीकृत पदों के आरक्षण रोस्टर अनुसार आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि के एक सप्ताह के पूर्व विज्ञापन जारी करना सुनिश्चित करें, तथा विज्ञापन की एक प्रति इस कार्यालय को प्रेषित करते हुए। सुलभ दृश्य करते हुए जिला कार्यालय , अनुविभागीय तहसील , जनपद पंचायत एवं रोजगार कार्यालय  कराएं।

Chhattisgarh Junior Staff Selection Board Bastar Division Recruitment पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार को Cg Junior Staff Selection Board Bastar Division Online Application Form भरना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन ||

भृत्य (चपरासी ) एवं सहायक ग्रेड के 988 पदों में बंपर | CG Peon And Assistant Grade – 3 Recruitment Post 988

बस्तर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

बीजापुर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

दंतेवाड़ा भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

कांकेर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

कोंडागांव भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

नारायण पुर भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

सुकमा भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

Back to top button
close