PF अकाउंट बैलेंस चेक करने के सबसे आसान तरीके जानें..

ऑनलाइन EPF बैलेंस पता , pf balance check without uan number

मित्रो हर कंपनी अपने यहां काम करने वाले कर्मचारी के PF अकाउंट में PF राशी जमा करती है। अगर आप अपना PF अकाउंट का बैलेंस जानना चाहते हैं ग्राहकों को कई ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है।

इस तरह की सुविधा ईपीएफ ग्राहकों को उनके खाते में योगदान के विवरण तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। क्या आप अपना पीएफ बैलेंस चेक करना जानते हैं ,नही तो हम आपको बतायेंगे आसन तरीका जिससे आप अपना PFचेक कर सकते हैं दोस्तों आप पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े ,और अच्छा लगे तो आगे अपने whatsp ग्रुप में जरुर शेयर करें

चलि‍ए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिसके जरिए वेतनभोगी या ईपीएफओ अंशधारक अपना पीएफ बैलेंस एसएमएस, मिस्ड कॉल, ईपीएफओ की वेबसाइट या उमंग ऐप पर चेक कर सकते हैं

01 वेबसाइट पर चेक करें पीएफ का बैलेंस

pf

  • ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
  • यहां आपको अपना यूजर नाम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।
  • यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

 

अगर फिर भी आपने लॉग इन करने का प्रयास किया तो आपको यह सन्देश मिलेगा: इस सदस्य का पास बुक उपलब्ध नहीं है क्योंकि उसका संस्थान इससे छूट प्राप्त है. कृपया अपने नियोक्ता से संपर्क करें.

full PF Balance Check from any Mobile Missed call/SMS | EPF ...

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

02 मिस्ड कॉल से चेक करें

  • पीएफ का बैलेंस बता दें कि अगर आप यूएएन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें।
  • इसके बाद ईपीएफओ से एक संदेश मिलेगा जिसमें आपके पीएफ खाते की डीटेल आपको मिल जाएगी,
  • हालांकि जरूरी है कि यूएएन से बैंक एकाउंट, पैन और आधार लिंक्ड हो।

03 ईपीएफओ (EPFO) एप के जरिये

  • ईपीएफओ (EPFO) का एम-सेवा एप आप गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एक बार एप डाउनलोड हो जाने के बाद मेंबर पर क्लिक कर आप बैलेंस/पासबुक सेक्शन में जा सकते हैं.
  • इसके बाद आपको यूएएन (UAN)और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.

04  EPFO Account Balance पता करें sms द्वारा 

इसके लिए आपका UAN यानी यूनिक अकाउंट नंबर चालू होना जरूरी है. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS बॉक्स खोलना है, मैसेज में टाइप करना है: EPFOHO UAN और भेज देना है 7738299899 पर.

इसके बाद आपके फोन पर एक SMS आएगा जिसमे आपका PF कंट्रीब्यूशन और उपलब्ध बैलेंस की जानकारी दी जाएगी:

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कैसे चेक करें नाम?

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में कैसे चेक करें नाम?

Back to top button
close