12 वीं पास हेतु इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना भर्ती 2021) || Indian Navy SSR Recruitment 2021 Notification-Exam Date

https://www.joinindiannavy.gov.in/ इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना भर्ती 2021)

Indian Navy AA SSR Bharti 2021 For 2500 Posts Apply Online:- Indian Navy AA SSR Bharti 2021 Post 2500 (Feb 2022) Notification इंडियन नेवी नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अगर आप 12 वीं पास हैं तो आप अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के 12th पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही भारतीय नौसेना विभाग द्वारा नाविक (AA And SSR) के 2500 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है।

इंडियन नेवी नई भर्ती (Indian Navy SSR AA Recruitment 2021-2022) के लिए आवेदन करने से पहले अन्य सभी विवरण जैसे शैक्षणिक योग्‍यता,आयु सीमा,आवेदन प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है। एक बार आप इसका विभगीय विज्ञापन जरुर डाउनलोड करे दोस्तों ! हम आपको आगे Indian Navy AA SSR Bharti 2021 For 2500 Posts Apply Online जॉब्स के बारें में सभी दे रहे हैं ,पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े !

विभाग का नाम :-भारतीय नौसेना Indian Navy
पदों का नाम इंडियन नेवी सेलर AA - 500

इंडियन नेवी सेलर SSR - 2000
पदों की संख्या :-2500 POST
आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021
विभागीय वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in

शैक्षणिक योग्‍यता:-

मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। आप निचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक से इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें ,जिससे आप सब को क्लियर हो सके इसके सभी पदों के शैक्षणिक योग्‍यता के बारें में !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन की तिथियां – 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 16 अक्टूबर 2021 से
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021 तक।
  • मेरिट लिस्ट जारी – जनवरी / फरवरी 2022

शारीरिक अर्हता –

  • मिनिमम हाइट – 157 सेमी।
  • सीना फुलाने पर कम से कम 5 सेमी होना चाहिए।

वेतनमान:-

Indian Navy Sailor SSR Recruitment 2021 February 2022 Batch में चयनित अभ्यर्थियों को 21700 – 69100 रु. तथा नियमानुसार दिए जाने वाले भत्तों का प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा।

आयु सीमा :-

भारतीय नौसेना विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार अभ्यर्थियों की निर्धारित जन्म तिथि – 01 फरवरी 2002 से 31 जनवरी 2005 (दोनों दिनांक शामिल ) के मध्य होने चाहिए।

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप  भारतीय नौसेना विभाग के विभिगीय वेबसाइट पर जाये !
  • indiannavy का Official Website www.joinindiannavy.gov.in निचे महत्वपूर्ण लिंक पर दिया गया है !
  • Indiannavy Recruitment 2021 apply Online पर क्लीक करें
  • अब आपना अपना नाम ,पता ,आधार कार्ड ,अंक सूची प्रतिशत आदि मांगे गई जानकारी ध्यानपूर्वक डालना होगा
  • निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो,हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • उसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

Indiannavy Recruitment Notification 2021 || Indiannavy apply Online 

Back to top button
close