CG Forest Vacancy 2021:छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में सीधी भर्ती

सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में सीधी भर्ती हेतु | CG Forest Guard Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 :- सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक महिला – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हम लेकर आये हैं Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021 Cgpsc and Cg Forest के अंतर्गत विभाग में सहायक वन संरक्षक (Assistant Conservator Forest ACF) एवं वनक्षेत्रापल (Ranger) के रिक्‍त 178 पदों के बारें में पूरी जानकारी ले कर अगर आप छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग अंतर्गत सहायक वन संरक्षक / वनक्षेत्रपाल के भर्ती के लिए आवेदन,Vanrakshak Bharti 2021 परीक्षा पैटर्न, शैक्षिक योग्यता करने के इच्छुक हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े !

दोस्तों आपको बता दे की इन पदों के लिए पहले भी आवेदन आमंत्रित किया गया था ,परन्तु कुछ कारणों से एग्जाम नही हो पाया जिसके लिए अब पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है जिसके लिए आप निचे दिए गये लिंक या Cgpsc वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

विभाग का नामछत्तीसगढ़ वन विभाग
भर्ती लेने वाले एजेंसी का नाम छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पदों के नामसहायक वन संरक्षक एवं
वन क्षेत्रपाल
कुल पद178 पद
वेतनमानसहायक वन संरक्षक –लेवल-12 रू. 56100/-वनक्षेत्रपाल –लेवल -9, रू. 38100/-
आवेदन की अंतिम तिथि :-30 अक्टूबर 2021, रात्रि 11:59 बजे तक
विभागीय वेबसाईटwww.psc.cg.gov.in

महत्‍वपूर्ण तिथि-

  • प्रकाशित होने की तिथि -04 अक्टूबर 2021
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -11 अक्टूबर 2021
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 30 अक्टूबर 2021, रात्रि 11:59 बजे तक
  • त्रुटि सुधार करने की तिथि – 05 नवंबर 2021 से 09 नवंबर 2021 तक
  • छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती परीक्षा तिथि – 05/12/2021

वेतनमान 

  1. सहायक वन संरक्षक– वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -12, रू. 56100/-
  2. वन क्षेत्रापल – वेतन मैट्रिक्‍स लेवल -9, रू. 38100/-

आयु सीमा –

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में सीधी भर्ती हेतु आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है ,परन्तु छत्तीसगढ़ के मूल निवासीयों के लिए आयु सीमा में छुट दिया गया और सीजी के सभी अभ्यर्थियों के लिए 30 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया गया इसके अतरिक्त शासन के द्वारा दिये जाने वाले छूट भी लागू होंगे । अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

  • न्‍यूनतम आयु : 21 वर्ष ।
  • अधिकतम आयु : 30 वर्ष ।
  • छ.ग. के आवेदकों के लिये 30 वर्ष के स्‍थान पर 40 वर्ष उच्‍चतम आयु होगी ।

शैक्षणिक योग्‍यता एवं अर्हता

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों में सीधी भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्‍यता एवं अर्हता की विस्तित जानकारी आपको निचे दिए गये विभगीय पीडीऍफ़ में मिल जायेगा ,लिंक पर क्लीक करें पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगा ! Cg Forest Ranger Exam Date and Recruitment Online Form 2021 के शैक्षणिक योग्‍यता से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्‍य एवं अधिक जानकारी के लिये विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 का परीक्षा कब होगा

दोस्तों आपको बता दे की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों के लिए आवेदन करने के लिए समय 11 अक्टूबर 2021 से 30 अक्टूबर 2021, रात्रि 11:59 बजे तक का समय दिया गया इसके अतरिक्त त्रुटि सुधार करने की तिथि – 05 नवंबर 2021 से 09 नवंबर 2021 तक समय निर्धारित किया गया है ! साथ ही संभावित छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती परीक्षा तिथि 05 दिसम्बर 2021 निर्धारित किया गया है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये ऑनलाइन आवेदन लिंक को क्लीक करें
  • या आप छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मूल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in/ पर जा सकते हैं !
  • अब Online Application पर क्लीक करें और Cg Forest Department Recruitment 2021 का फॉर्म भरें
  • पीएससी द्वारा मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी डाले साथ में आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करें
  • अंत में अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें !
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें ।

महत्वपूर्ण लिंक :- पूरा विज्ञापन के लिए निचे क्लीक करें

वन विभाग भर्ती 2020,govt job genuine notification,cg forest department recruitment 2020,cg forest guard vacancy 2020,cg van vibhag bharti 2020,chhattisgarh van vibhag vacancy 2020,cg forest ranger vacancy 2020,cg forest ranger recruitment 2020,cg forest guard recruitment 2020,cg forest job 2020,upcoming vacancy,cg forest upcoming vacancy 2020,cg forest guard latest notification out,cg forest,cg vacancy,cg recruitment 2020,cg forest guard latest update

विभागीय विज्ञापन || Online Application

जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया है…वे ध्यान देवें 

जिन अभ्यर्थियों द्वारा सहायक वन संरक्षक एवं वनक्षेत्र पाल के 178 पदों के लिए पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया है,उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यता नही है आपका पूर्व में किया गया आवेदन पत्र को ही स्वीकार किया जायेगा !

पूर्व जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में आवेदन प्रस्तुत किया गया है उन्हें दिनांक 31 अक्टूबर 2021 से 4 नवंबर 2021 तक परीक्षा केंद्र का चुनाव का विकल्प दिया जाएगा ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र का चुनाव ऑनलाइन के माध्यम से केवल एक बार ही कर सकते हैं!

पूर्व में आवेदन प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित उक्त दिनांक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2021 तक परीक्षा केंद्र चुनाव नहीं करते हैं तो ,ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित किया जा सकेगा जो अंतिम एवं अपरिवर्तनीय होगा उक्त प्रकरण में आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन हेतु किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा अगर अभ्यार्थी किए गए दिनांक में समय में अगर परीक्षा केंद्र का चुनाव नहीं करते हैं तो !

CG Forest Guard Recruitment 2021 | छत्तीसगढ़ वनरक्षक

cg forest guard vacancy 2021,cg forest guard vacancy 2021 selection process,cg forest guard new vacancy 2021,chhattisgarh forest guard vacancy 2021,cg forest guard recruitment 2021,cg van vibhag vacancy 2021,cg forest department jobs 2021,cg vacancy 2021,cg job vacancy 2021,cg forest jobs vacancy 2021,cg forest bharti 2021,cg forest recruitment 2021,forest guard vacancy 2021,latest govt job vacancy in chhattisgarh 2021,cg jobs 2021

Back to top button
close