IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल में 1968 पदों बंपर वैकेंसी, 10वीं पास

Full Details IOCL 1968 Apprentice Recruitment 2021 

IOCL Recruitment 2021:- दोस्तों आप के लिए हम आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) भर्ती 2021 अपरेंटिस के पद के लिए भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट ले कर आये हैं ,अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप IOCL Apprentice Recruitment 2021 (अटेंडेंट ऑपरेटर, फिटर, बॉयलर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, एकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर – फ्रेशर और स्किल सर्टिफिकेट होल्डर) और टेक्निशियन अप्रेंटिस (केमिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

Full Details IOCL 1968 Apprentice Recruitment 2021 

IOCL Apprentice Bharti 2021 For 1968 Post Vacancy Details से जुड़ी विभागीय विज्ञापन,आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, ,वेतन ,आयु सीमा आवेदन कैसे करें एवं अन्य जानकारी आपको हमारें इसी वेबसाइट www.cgjobs24.com पर मिल जाएगी या आप इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL भर्ती 2021)


विभाग का नाम :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL भर्ती 2021)

भर्ती लेने वाला एजेंसी :- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड

पदों का नाम :-

  • ट्रेड अप्रेंटिस – अटेंडेंट ऑपरेटर
  • फिटर ट्रेड अप्रेंटिस
  • ट्रेड अप्रेंटिस (बॉयलर)
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – केमिकल
  •  मैकेनिकल – टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – इलेक्ट्रिकल
  • टेक्निशियन अप्रेंटिस डिसिप्लिन – इंस्ट्रुमेंटेशन
  • अप्रेंटिस सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट
  • ट्रेड अप्रेंटिस एकाउंटेंट
  • ट्रेड अप्रेंटिस – डीईओ (फ्रेशर)
  • डीईओ (स्किल सर्टिफिकेट) ट्रेड अप्रेंटिस –

कुल पदों की संख्या :-  1968 पदों

Payment कितना मिलेगा :-  28700 – 91300/- तक मिल सकता है ,अधिक जानकारी के लिए आप इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

आवेदन प्रकिया :- ऑनलाइन

नौकरी का स्थान :-  पूरा भारत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि :- 22 अक्टूबर 2021 से
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : – 12 नवंबर 2021 की शाम 5 बजे तक

Full Details IOCL 1968 Apprentice jobs

IOCL Recruitment 2021 Jobs Age Limit

आयु सीमा :-  इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन नौकरी के लिए आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष अधिकतम 24 वर्ष होना चाहिए। आयु सीम में छुट के बारें में जानकारी के लिए आपको इसका विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करना होगा !

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट- iocl.com पर जाएं।
  • अब करियर ऑप्शन में जाएं और अपरेंटिसशिप लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई विंडो खुलेगी। जिसमे आप आगे का प्रोसेस करेंगे
  • उम्मीदवारों को पहले उस पद का चयन करना होगा जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं और फिर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद, उम्मीदवारों को संबंधित रिफाइनरी का चयन करना होगा और फिर आगे बढ़ना होगा।
  • उम्मीदवार अब आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भर सकते हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक :- 

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फार्म लिंक

नोट :- आपको बता दे की आप आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें।

जैसे ही दोस्तों इसका IOCL Recruitment 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में मिल जायेगा आपको हम व्हाट्सप के माध्यम से आवगत करा देंगे,इसलिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा ! साथ ही हम आपको व्हाट्सप ,में सभी जानकारी सबसे पहले देने का प्रयास करते हैं !

Indian Oil Corporation Limited, one of the largest commercial undertaking in India and a Fortune “Global 500” Company, as
a measure of Skill Building Initiative for the Nation, invites applications from candidates for engagement as Apprentices at
its Refineries under Apprentices Act, 1961/1973 (as amended) in the Trade / Discipline mentioned below.
Educational Qualification, Number of seats in Apprentice category including likely reservation (as per the prescribed
reservation of the concerned state) and other eligibility criteria / parameters shall be as under:

Back to top button
close