छत्तीसगढ़ में पहली बार 46 हजार 616 युवाओं को मिलेगा रोजगार, 10 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ में पहली बार 46 हजार 616 युवाओं को मिलेगा रोजगार,10 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैम्प विभिन्न पदों पर भर्ती :- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रोजगार मेला ( CG Placement Camp 2023 ) का आयोजन रायपुर में होने वाला है, जिसके संबंधित आपको आज हम लेटेस्ट अपडेट देने वाले हैं, अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से हैं और इस रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आइए देखते हैं For the first time 46 thousand 616 youth will get employment in Chhattisgarh इसके संबंधित डीटेल्स जानकारी l

दोस्तों आपको बता रही हूं छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन रायपुर में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाला है, जिसमें 8वीं, 10वीं ,12वीं & कॉलेज पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं l

छत्तीसगढ़ रायपुर में 46 हजार 616 पदों की भर्ती का आयोजन कब होगा

आइए हम आपको बताते हैं आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र राजनंदगांव ने बताया कि आवेदक नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपना फॉर्म 7 दिसंबर 2022 तक भर सकते हैं उसके पश्चात दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में रायपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा साथी दोस्तों हम आपको इसके संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक भी देने वाले हैं जिस पर आप संपर्क कर सकते हैं l

कुल 46 हजार 616 पदों में भर्ती

राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला CG Placement Camp 2023 का आयोजन माह दिसंबर 2022 के द्वितीय सप्ताह को रायपुर में होना हैं। जिसमें 90 निजी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न 9 सेक्टर जैसे – Apparel, Banking and Financial, IT-ITES, Healthcare, Tourism & Hospitality, Logistics, Manufacturing Retail, Security में कुल 46 हजार 616 पदों में भर्ती की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता :-

इस विशाल रोजगार मेला में विभिन्न योग्यताधारी जैसे – आठवी, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियरिंग, बी.ई. आदि आवेदक सम्मिलित हो सकतें हैं। इसके संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप जिला रोजगार एवं आरक्षण केंद्र रायपुर राजनांदगांव या अपने जिले से संपर्क कर सकते हैं साथ ही आपको नीचे देखे नंबर पर कॉल करके जानकारी मिल जाएगी सुबह 10:00 से 5:00 के बीच l

छत्तीसगढ़ रायपुर में 46 हजार 616 पदों की भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें

दोस्तों आपको इस रोजगार मेला CG Placement Camp 2023 में सम्मिलित होना होगा इसके लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र फॉर्म भरने और आप से मांगी गई सभी जानकारी भरकर जमा कर दें उसके पश्चात आपको बताया कि तिथि पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल होना होगा l उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि इसके लिए आवेदकों को लिंक https://forms.gle/o9n8LSJGUi5jJRtR6 पर क्लिक करके अपनी जानकारी 10 दिसम्बर 2022 तक भरना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा !
  • जिसमें आप अपना नाम ,पिता का नाम ,Gender/ लिंग*Age/ आयु *
  • Gram panchayat/ Municipality & ward/ ग्राम पंचायत/ नगर एवं वार्ड,Mobile/ मोबाईल,ईमेल id 
  • फिर रोजगार हेतु विकल्प चुनें, जिसमे आप रोजगार मेले में आवेदन करना चाहते हैं क्लिक करें
  • अपना Educational qualification/ शैक्षणिक योग्यता को डालें 
  • इस प्रकार आप से माँगी गई सभी जानकारी डाल कर form जमा कर सकते हैं अपना !

आवेदन करने हेतु लिंक :

https://forms.gle/o9n8LSJGUi5jJRtR6 पर क्लिक करके 

46 हजार 616 पदों के लिए मेगा रोजगार मेला : 10 दिसंबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

? फॉर्म डालने का सही तरीका जानने के लिए नीचे क्लिक कर के 1 मिनट का वीडियो देखें?https://youtube.com/shorts/bEaoc_h7jaM?feature=share

यह “गूगल फॉर्म” उन आवेदकों के लिए बनाया गया है जो रायपुर में जल्द ही आयोजित होने जा रहे ”मेगा जॉब फेयर” में भाग लेने के इच्छुक हैं, जहां 46,616 रिक्तियों के लिए 90 से अधिक कंपनियां/नियोक्ता भाग लेंगे।

जो आवेदक रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु सहमत हैं, जिन्होंने अपनी जानकारी उपरोक्त लिंक पर दी हैं, उन्हीं आवेदकों की सूची विशाल रोजगार मेला में सम्मिलित करने के लिए रायपुर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच कार्यालय के दूरभाष क्रमांक +91-07744-299523 पर संपर्क कर सकतें हैं।

नोट :-
इसके संबंधित लेटेस्ट अपडेट जैसी आती है हम आपको अपने व्हाट्सएप ग्रुप & वेबसाइट के माध्यम से अवगत करा देंगे तब तक आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप वह वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहे लिंक नीचे दिया गया है धन्यवाद

Chhattisgarh Whatsapp Group Link | छग व्हाट्सएप ग्रुप

इस न्यूज़ के सोर्श :- छ ग जनसम्पर्क विभाग 

छत्तीसगढ़ सुरक्षा सैनिको की भर्ती, 1 से 12 दिसंबर तक थानों में होगा आयोजन, 10वीं पास करें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल

Back to top button
close