युवाओं के लिए सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ के इन 03 जिलों में लगेगा 1200 से अधिक पदों पर रोजगार मेला

cg jobs 2022 new,cg government jobs 2022,cg new recruitment 2022,cg vacancy 2022,cg new bharti 2022,cg sarkari job 2022,cg new vacancy 2022,cg jobs 2022 vacancy,cg govt job vacancy 2022,cg job 2022,cg job alert 2022 in hindhi,cg vyapam new vacancy 2022,cg new upcoming vacancy 2022,cg 2022 vacancy,cg free job alert 2022,latest govt jobs 2022,cg me new vacancy 2022,cg new vacancy 2022 new update,cg job alert 2022,rojgar mela 2022,cg job vacancy 2022

कवर्धा और जगदलपुर व  सूरजपुर छत्तीसगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन :- अगर आप शिक्षित हैं और रोजगार की तलाश में है और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करके अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हाल समाज के लाए हैं छत्तीसगढ़ के कवर्धा और जगदलपुर व  सूरजपुर जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेला ( Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 ) से संबंधित लेटेस्ट अपडेट लेकर जी हां दोस्तों छत्तीसगढ़ के कवर्धा और जगदलपुर व  सूरजपुर के नाम से जाना जाता है जिला रोजगार में 600 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती हेतु 27 जून को आयोजित किया जाएगा l

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2022 स्थान तिथि,आवेदन

छत्तीसगढ़ कवर्धा और जगदलपुर व  सूरजपुर प्लेसमेंट कैंप से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल आखरी तक पढ़ते रहें हम आपको बताएंगे कि कहां आयोजित किया जाएगा कवर्धा और जगदलपुर व  सूरजपुर में रोजगार मेला और कितने बजे आपको उपस्थित होना है इसके अतिरिक्त हम आपको बताएंगे कि आपका नौकरी प्राइवेट सेक्टर की किस कंपनी में और कितने वेतनमान के साथ शुरू होगा l

01 सूरजपुर जिला प्लेसमेंट कैम्प …

सूरजपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 29 जून 2022 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। युक्त शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक एसआईएस सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड सिंगरौली मध्य प्रदेश के द्वारा 600 रिक्त पदो हेतु भर्ती किया जाना है।

CG सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 600 रिक्त पदों में भर्ती

रिक्त पदों में सिक्योरिटी गार्ड के 500 रिक्त पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या फेल, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, आयु 21 से 35 वर्ष, पुरुष होना चाहिए जिसकी 1 माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होगी वेतनमान 10 से 13 हजार रुपए तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 रिक्त पदों हेतु 12वीं, स्नातक पास, उम्र 21 से 35 वर्ष, पुरुष होना चाहिए जिसकी 2 माह की ट्रेनिंग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में होनी हैं जिसका वेतनमान 14 से 16 हजार रुपये होगा।

CG-जॉब न्यूज: सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 600 रिक्त पदों पर होगी भर्ती…देखिए डिटेल्स

सूरजपुर रोजगार मेला में भाग कैसे लें?

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार मेला फॉर्म लिंक

  • 29 जून 2022 को कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन
  • प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या फेल
  • वेतनमान 14 से 16 हजार रुपये होगा।

शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल, व्यूज 20 मिलियन के पार, देखिए HD वीडियो

02 बस्तर जिला प्लेसमेंट कैम्प …

जगदलपुर में रोजगार मेला का आयोजन 2022:- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले ( Jagdalpur Rojgar Mela ) में SIS इंडिया लिमिटेड के सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के 550 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया है। 10वीं और 12वीं पास युवा भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 27 जून को बस्तर जिले के आड़ावल में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दस्तावेज जमा करने के साथ इंटरव्यू लिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सुरक्षा जवान और सुरक्षा सुपरवाइजर के 550 पदों पर
  • 27 जून को बस्तर जिले के आड़ावल में स्थित लाइवलीहुड काॅलेज में
  • सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक

सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास और सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास योग्यता Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, कम्प्युटर, डिप्लोमा, NCC प्रमाण पत्र, शारीरिक ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, NCC ’’सी’’ सर्टिफिकेट योग्यताधारी आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आड़ावल में स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जगदलपुर(छ.ग.)

रोजगार मेला फॉर्म लिंक

शिल्पी राज का एक और वीडियो वायरल, व्यूज 20 मिलियन के पार, देखिए HD वीडियो

02 कवर्धा जिला प्लेसमेंट कैम्प 

सबसे पहले हम आपको कवर्धा जिलें में आयोजित होने वाले रोजगार मेला के बारें में अपडेट देने वाले हैं जो की 27 जून को आयोजित होगा | कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 27 जून 2022, सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता : 8वीं उत्तीर्ण देखिये

Chhattisgarh Rojgar Mela 2022 जिसमें अलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड, फल मार्केट के पास, लालपुर, रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 5 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन रू. 8,000-12,000 प्र.मा., आयुसीमा 25 से 60 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य), सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 7,000-12,000 प्र.मा. (प्रशिक्षण अवधि)

रोजगार मेला फॉर्म लिंक

आयुसीमा 18 से 50 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छ.ग. राज्य), एजेन्ट के 10 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण, वेतन कमीशन आधार पर, आयुसीमा 18 से 60 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य) पर भर्ती किया जाना है।

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

सीजी कबीरधाम रोजगार मेला 2022 में भाग कैसे लेवें 

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है।

  • 27 जून 2022, सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक
  • जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम(छ.ग.)

रोजगार मेला फॉर्म लिंक

cg jobs 2022 new,cg government jobs 2022,cg new recruitment 2022,cg vacancy 2022,cg new bharti 2022,cg sarkari job 2022,cg new vacancy 2022,cg jobs 2022 vacancy,cg govt job vacancy 2022,cg job 2022,cg job alert 2022 in hindhi,cg vyapam new vacancy 2022,cg new upcoming vacancy 2022,cg 2022 vacancy,cg free job alert 2022,latest govt jobs 2022,cg me new vacancy 2022,cg new vacancy 2022 new update,cg job alert 2022,rojgar mela 2022,cg job vacancy 2022

Back to top button
close