छत्तीसगढ़ पटवारी के पास चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा, काम करेगा वेब एप.. जानिए कैसे

छत्तीसगढ़ पटवारी साफ्टवेयर:- अगर आप छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निवासी है तो अवि रायपुर में अब पटवारियों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने राजस्व मामले जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि कार्यों के सुचारू एवं त्वरित निराकरण के लिए पटवारी सत्यापन एवं निगरानी प्रणाली वेब ऐप्लिकेशन बनाया है।

दोस्तों आपको बता दे की ये इस तरह से अपने आप में पहला प्रोजेक्ट है ,आगर ये सफल होता है तो पुरे छत्तीसगढ़ में इसे लागु किया जायेगा हम आपको आगे बताने वाले हैं की ये कैसे काम करेंगा साथ ही आप इसका कैसे लाभ ले सकते हैं ,इसलिए आप पूरी जानकारी के लिए आप हमारा पूरा आर्टिकल जरुर पढ़े

पटवारी के पास जाने की आवश्यकता से मुक्ति मिल सकेगी

रायपुर के कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन ने बताया कि इस प्रणाली को बनाने का मूल उद्देश्य आवेदकों एवं पक्षकारों के न्यायालयीन प्रकरणों, कार्यालयीन आवेदनों के निराकरण के लिए अनिवार्य घटक पटवारी के प्रतिवेदनों को आनलाइन प्रणाली के माध्यम से यथाशीघ्र एवं सरलता से प्राप्त करना है, जिससे आवेदकों एवं पक्षकारों को पटवारी के पास जाने की आवश्यकता से मुक्ति मिल सकेगी।

इस तरह काम करेगा साफ्टवेयर

दोस्तों आपको हम अब बताने वाले है की कैसे कम करेंगा ये सॉफ्टवेर और आपका कैसे हेल्प करने वाला है ,इस साफ्टवेयर में मुख्यत: दो घटक हैं। एक-पटवारी और दूसरा-राजस्व अधिकारी (अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार)। साफ्टवेयर में दो प्रकार की आइडी निर्मित होगी। एक पटवारी के लिए और दूसरी तहसीलदार, नायब तहसीलदार के वाचक के लिए। इस प्रक्रिया में राजस्व अधिकारियों जैसे अनुविभागीय दंडाधिकारी के वाचक पटवारी प्रतिवेदन के लिए जारी ज्ञापन को संबंधित पटवारी की आइडी इंटरफेस में प्रतिवेदन के लिए अपलोड करेंगे एवं उसकी हस्ताक्षरित प्रति न्यायालय भेजना सुनिश्चित करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अतरिक्त इसके और बहुत सरे लाभ आपको देखने को मिलेगा जो की आप की बहुत सारी समस्या को काफी हद तक टिक कर देगी इसके बारें  में विस्तार से जानकारी निचे दी गई है

लंबित आवेदनों की विस्तृत जानकारी एक्सेलशीट में

न्यायालयीन प्रकरणों के अलावा भी बहुत से कार्यालयीन, न्यायालयीन आवेदनों, समय-सीमा के पत्र, जनशिकायत इत्यादि में भी पटवारी प्रतिवेदन, स्थल निरीक्षण जांच, पंचनामा आदि की आवश्यकता होती है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से ऐेसे प्रतिवेदनों के लिए भी पृथक से विंडो बनाई गई है। साफ्टवेयर में एक डैश बोर्ड भी होगा, जिसमें राजस्व अधिकारी, पटवारी हल्कावार लंबित आवेदनों की विस्तृत जानकारी एक्सेलशीट में प्राप्त की जा सकेगी।

न्यूज़ साभार :- नई दुनिया 

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला :-राशन कार्ड बनाने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन लिए जाएंगे आवेदन

Back to top button
close