छत्तीसगढ़ तिमाही परीक्षा हुआ रद्द,अब इस प्रकार से होगा एग्जाम,जानिए

chhattisgarh quarter exam canceled now exam will be like this  :- दोस्तों अगर आप छत्तीसगढ़ से हैं और स्कूल की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं बहुत बड़ी अपडेट लेकर आपके तिमाही एग्जाम से संबंधित जैसे कि आप सबको पता है कि छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में इस साल एक साथ 26 सितंबर 2022 से  तिमाही परीक्षा आयोजित होना था, जिसका एग्जाम पेपर पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक साथ प्रकाशित होना था जो कि अब रद्द कर दिया गया है आइए जानते हैं इसके संबंधित पूरी डिटेल जानकारी l

स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने की छूट…..!

तिमाही परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार किया गया प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। अब स्कूल अपने स्तर पर परीक्षाएं ले सकेंगे। स्कूलों को अपने स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा तैयार प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ तिमाही परीक्षा क्यों रद्द किया गया जानिए?

इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी डीईओ के लिए संदेश जारी किया है। उन्होने लिखा कि”अत्यंत खेद का विषय है कि अनेक न्यूज चैनलों पर यह खबर चल रही है कि तिमाही परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। कुछ वीडियो भी लीक पेपर बता कर यूट्यूब पर चल रहे हैं।

विद्यार्थियों आपका एग्जाम फिलहाल रद्द किया गया है आपका तिमाही पेपर आपके स्कूल स्तर पर ही आयोजित किया जाएगा इसलिए आप तैयारी में फिर से लग जाएं और अपना तिमाही पेपर अच्छा से दिलाएं ताकि आप का वार्षिक पेपर के लिए तैयारी भी पूरा हो जाए अभी जितना सिलेबस कर आए हैं उतना तक का l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माशिम के सचिव व्ही के गोयल ने NW न्यूज 24 से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि माशिम की तरफ से अब परीक्षा नहीं ली जायेगी। सभी स्कूल अपने अपने स्तर से परीक्षा लेंगे। अपने निर्देश में माशिम ने कहा है कि कक्षा नवमी से कक्षा बारहवीं तक की तिमाही परीक्षा के प्रश्नपत्र स्थानीय स्तर पर शालाओं द्वारा तैयार कर तथा समय सारिणी निर्धारित कर परीक्षा आयोजित की जावेगी l

तिमाही परीक्षा अनिवार्य रूप से 10 अक्टूबर तक पूर्ण

आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि तिमाही परीक्षा के लिए पेपर सेटिंग स्कूल स्तर पर ही किया जाएगा। किसी केंद्रीकृत पेपर का उपयोग नही किया जाएगा। तिमाही परीक्षा का टाइम टेबल भी केंद्रीकृत नही होगा। टाइम टेबल भी स्कूल स्तर पर ही निर्धारित किया जाएगा परंतु यह ध्यान रखा जाएगा कि सभी स्कूलों में तिमाही परीक्षा अनिवार्य रूप से 10 अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाए। ऐसा करने से स्कूल स्तर पर पेपर सेटिंग के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

पेपर को चाक से ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा l

पेपर छपवाने की आवश्यकता नहीं है। पेपर को चाक से ब्लैक बोर्ड पर लिखा जाएगा जैसा पूर्व में किया जाता रहा है। उत्तर पुस्तिका भी छपवाने की आवश्यकता नही है। विद्यार्थी उत्तर अपनी विषय की कॉपी में लिखेंगे और स्कूल के शिक्षक कॉपी जांचकर विद्यार्थियों को देंगे।

प्रिय विद्यार्थियों जैसे ही आपके तिमाही परीक्षा से संबंधित और कोई अपडेट आती है तो आपको हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें इसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा दोस्तों उसे क्लिक करें और जुड़ जाएं आपके अपने महत्वपूर्ण सूचना व्हाट्सएप ग्रुप से इसमें आपको मिले गा छत्तीसगढ़ की सभी महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले l

https://chat.whatsapp.com/LfY6JfNkGg16dY8ThJzdGR

Back to top button
close