CG College Online Form Admission last date 2021 | छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन कैसे लेवें

CG College Online Form Admission 2021:- अगर आप कालेज में प्रवेश हेतु Online Form Admission का इतंजार कर रहे हैं तो आपके लिए हम ले कर आये हैं बहुत बड़ी अपडेट सीजी कॉलेज एडमिशन कब से चालू है 2021,मेरिट लिस्ट ,रिजल्ट  साथ ही आपको हम CG College admission last date 2021-22 ,Cg Private College admission Date 2021 के बारें में इसलिए हमारा College Admissions in Chhattisgarh 2021,रायगढ़ शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी online form आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें !

यूनीवर्सिटी ऐडमिशन फॉर्म शिक्षा सत्र 2021 – 22 के अंतर्गत नियमित स्नातक प्रथम वर्ष , प्रथम सेमेस्टर , स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष एवं समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रही है।

College Admissions in Chhattisgarh :- सबसे पहले हम आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के सभी विश्विद्यालय द्वारा कॉलेज प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आधिसुचना जारी कर दी गई ,जिसके अनुसार छत्तीसगढ़ कॉलेज Admission ऑनलाइन फॉर्म 02 अगस्त 2021 से शुरू होगा आप इसके लिए निचे दिए गये लिंक के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं ! किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ें जिसका लिंक निचे मिल जायेगा !

Bilaspur University Admission 2021 ( बिलासपुर विश्वविद्यालय Admission फॉर्म  )

मित्रो सबसे पहले बात करेंगे हम BU-Admission Notification – Bilaspur University बिलासपुर यूनिवर्सिटी आवेदन पत्र 2021कब से शुरू होगा B Com ,BA,Bsc Online Admission form 1st ईयर में प्रवेश हेतु आपका कॉलेज Admission ऑनलाइन फॉर्म 02 अगस्त 2021 से शुरू होगा ! इसके बारें में पूरी जानकारी के लिए आप निचे दिए गये विभगीय अधिसूचना पीडीऍफ़ जरुर डाउनलोड कर के पढ़ लेवें !

Cg Govt College Online admission 2021

  • प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 02 अगस्त 2021 से
  • प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2021 तक
  • विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को आवेदित अभ्यर्थियों की सूचि उपलब्ध – 17 अगस्त रात्रि 12 बजे से
  •  महाविद्यालय द्वारा प्रथम मेरिट सूचि जारी करना – 18 से 20 अगस्त 2021
  • सम्बंधित महाविद्यालय में प्रवेश तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 24 अगस्त 2021
  • सीट रिक्त होने पर द्वितीय मेरिट सूचि जारी – 28 अगस्त 2021
  • द्वितीय प्रवेश सूचि , शुल्क भुगतान – 31 अगस्त 2021

बिलासपुर यूनिवर्सिटी ऑनलाइन फॉर्म 2021 कैसे डाले इस विषय पर हम बहुत जल्द अपडेट आपको कर देंगे विडियो बना कर ! Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya Online form के बारें में अधिक जानकारी आपको इसके विभगीय वेबसाइट पर मिलेगा जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

बिलासपुर यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://onlineregistration.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।

आधिकारिक वेबसाइट – https://onlineregistration.bilaspuruniversity.ac.in/

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एडमिशन फॉर्म 2021 

रायपुर जिले के आसपास के सभी कॉलेज जिनका सम्बन्ध Ravishankar Shukla University से हैं उनका  Application Form 2021 पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली प्रथम वर्ष क्लास में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आप PRSU Admission Form 2021 कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट http://www.prsu.ac.in पर 02 अगस्त 2021 से कर सकते हैं Ravishankar Shukla University admission to start !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधिकारिक वेबसाइट – www.prsu.ac.in

महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • छात्रों को अपनी पसंद के 5 कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
  • छात्रों को इन कॉलेजों के लिए अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • महाविद्यालय मेरिट के आधार पर आपका चयन किया जायेगा !
  • 1 अगस्त से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी
  • 30 अगस्त के बाद प्राचार्य की विशेष अनुमति से 15 सितंबर तक प्रवेश दिया सकेगा
  • ऑनलाइन फॉर्म कॉलेज का आप खुद मोबाइल से या नजदीकी कंप्यूटर सेण्टर में जा सकते हैं !

कॉलेज फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट –

1. 10 वीं अंकसूची
2. 12 वीं अंकसूची या रोल नं.
3. मोबाइल नं. (जो चालू हो )
4. ईमेल id
5. आधार कार्ड
ऑनलाइन फीस : 50₹

Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya,Raigarh

registrarsnpv@gmail.com54; +91 77622 99036; Shaheed Nandkumar Patel Vishwavidyalaya Gadhumariya, Odisha Road, Raigarh (Chhattisgarh) Pin code : 496001
नियमित छात्रछात्राओं हेतु स्नातक प्रथम वर्ष/प्रथम सेमेस्टरस्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टरसमस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन तथा प्रवेश हेतु निम्नानुसार समयसारणी जारी की जाती हैः

समस्त प्राचार्य/विभागाध्यक्ष वि.वि. शिक्षण विभाग, छ.ग. शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेण्डर एवं प्रवेश मार्गदर्शिका सिद्धांत 2021-22 अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराएं।

रायगढ़/शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी 

  • महाविद्यालयों/विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अनुरोध पर ही स्थान रिक्त होने की स्थिति में किसी कक्षा/वर्ग हेतु उक्त महाविद्यालयों का ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल खोलने (विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार) पर विचार किया सकेगा।
  • विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में दस्तावेज का सत्यापन एवं प्रवेश हेतु शुल्क जमा करने की तिथि प्रत्येक विभाग द्वारा पृथक से जारी किया जाएगा। विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को समस्त दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति तथा प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क के साथ उपस्थित होवें।
  • विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में प्रवेश शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा किया जावेगा।

नोट

एडमिशन  मेरिट के आधार पर होगा।
✔️2nd और 3 ईयर में एडमिशन कब होगा वो  आपको आपके कॉलेज के वेबसाइट पे मिल जायेगा आप अपने कॉलेज के वेबसाइट को डेली विजिट करें ज्वाइन करें व्हाट्सएप ग्रुप
mp college admission 2021,admission all government college in mp,d el ed admission 2021,mp school admission 2021,cg iti admission 2021,mp college admission july 2021-22,epravesh online admission 2021,e pravesh govt college admission ug/pg 2021,e pravesh online admission process 2021,government colleges 2021,govt college online registration 2021 kaise kare,college admission 2020,online admission system for college 2021,mp college admission 2020
Back to top button
close