Hotel Management Free Training Course In Chhattigsarh 2021 | हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 10 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Hotel Management Free Training Course In Chhattigsarh

छत्तीसगढ़ रोजगार न्यूज़:- दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही बड़ी रोजगार Training के बारें न्यूज़ ले कर आये है,हॉस्पिटालिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण Hotel Management Free Training Course In Chhattigsarh योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर इस इस क्षेत्र में कैरियर बनाने की आकांक्षा रखने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों से 10 अगस्त 2021 सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। आप के लिए ये कोर्स बहुत ही ज्यदा अच्छा होगा करियर के लिए इस लिए आप इस के लिए आवेदन कर सकते हों !

विभाग का नाम :- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास छत्तीसगढ़
प्रशिक्षण (Training) का नाम हास्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण
आवेदन कोन कर सकता है छ.ग के सभी जिलो के युवक-युवति
आवेदन कैसे करें ऑफलाइन ( स्पीड पोस्ट )
विभागीय वेबसाईट www.trible.cg.gov.in

महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • छात्रावास एवं मेस की सुविधा नि:शुल्क होगी।
  • आप 10 अगस्त 2021 तक अपने अपने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यलय में फॉर्म जमा कर सकते हैं |
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं !
  • आप किसी भी जिले से हों आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं !
  • बस आपको अपने आवेदन पत्र को अपने जिले के कार्यलय के पते पर आवेदन पत्र को जमा करना होगा !

आवेदन कैसे करें 

इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं समय पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ( अपने जिले का नाम ) के पते पर स्पीड के माध्यम से जमा कर सकते हैं ,प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान द्वारा जॉब प्लेसमेंट (नौकरी)भी उपलब्ध करायी जाएगी। आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम एवं शर्ते विभागीय वेबसाईट www.trible.cg.gov.in पर उपलब्ध है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म व विभगीय pdf डाउनलोड करें
  • मांगे गये जानकारी को सही सही फॉर्म में भरें !
  • फिर अब उसे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ( अपने जिले का नाम ) के पते पर स्पीड करें
  • इसके बारें में अधिक जानकारी के लिए आप इसका विभगीय विज्ञापन जरुर डाउनलोड करें
  •  नियम एवं शर्ते विभागीय वेबसाईट www.trible.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिसका लिंक निचे हैं

Hotel Management Free Training Course In Chhattigsarh

महत्वपूर्ण लिंक :- पूरी आवेदन पत्र के लिए निचे लिंक पर क्लीक करें 

विभागीय वेबसाईट || विभागीय PDF

नोट :- दोस्तों आप किसी छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले से हो आप हॉस्पिटालिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण Hotel Management Free Training Course In Chhattigsarh 2021 योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप को 10 अगस्त 2021 से पहले ऑफलाइन आवेदन करना होगा इसके आपको अपने जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यलय में फॉर्म जमा करना होगा पोस्ट ऑफिस के द्वारा !

Back to top button
close